अजमेर. बोर्ड की वर्ष 2023 की सेकेंडरी परीक्षाएं आज गुरुवार से शुरू हो गई है. पहले दिन अंग्रेजी का पेपर है. टाइमिंग सुबह 8:30 बजे से 12:45 बजे तक की है. प्रदेश में 6 हजार 98 केंद्रों पर बोर्ड एग्जाम का आयोजन हो रहा है. 9 मार्च से सीनियर सेकेंडरी यानी 12वीं की परीक्षा जारी है. किसी तरह की गड़बड़ी या नकल को रोकने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजामात किए गए हैं.
वसुंधरा राजे ने किया ट्वीट- बोर्ड विद्यार्थियों को पॉजिटिव सोच के साथ परीक्षा पत्र सॉल्व करने की सलाह प्रदेश की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया ने दी है. उन्होंने ट्वीट के जरिए परीक्षार्थियों को मेहनत पर भरोसा कर आगे बढ़ने की नसीहत दी है. लिखा है- RBSE की 10 वीं की परीक्षा में उपस्थित होने वाले सभी विद्यार्थियों को मेरी ओर से शुभकामनाएं. विद्यार्थियों ! आप अपनी मेहनत और काबिलियत पर भरोसा रखें तथा एकाग्रता व सकारात्मक सोच के साथ परीक्षा दें, सफलता आपका वरण करेगी.
-
आज से प्रारंभ हुई RBSE की 10 वीं की परीक्षा में उपस्थित होने वाले सभी विद्यार्थियों को मेरी ओर से शुभकामनाएं।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) March 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
विद्यार्थियों ! आप अपनी मेहनत और काबिलियत पर भरोसा रखें तथा एकाग्रता व सकारात्मक सोच के साथ परीक्षा दें, सफलता आपका वरण करेगी।#GoodLuck #RBSE
">आज से प्रारंभ हुई RBSE की 10 वीं की परीक्षा में उपस्थित होने वाले सभी विद्यार्थियों को मेरी ओर से शुभकामनाएं।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) March 16, 2023
विद्यार्थियों ! आप अपनी मेहनत और काबिलियत पर भरोसा रखें तथा एकाग्रता व सकारात्मक सोच के साथ परीक्षा दें, सफलता आपका वरण करेगी।#GoodLuck #RBSEआज से प्रारंभ हुई RBSE की 10 वीं की परीक्षा में उपस्थित होने वाले सभी विद्यार्थियों को मेरी ओर से शुभकामनाएं।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) March 16, 2023
विद्यार्थियों ! आप अपनी मेहनत और काबिलियत पर भरोसा रखें तथा एकाग्रता व सकारात्मक सोच के साथ परीक्षा दें, सफलता आपका वरण करेगी।#GoodLuck #RBSE
बोर्ड ने सुरक्षा के किए इंतजाम: बोर्ड ने 300 से भी अधिक संवेदनशील और अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों के परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी कैमरे लगाए है. फुटेज की मॉनिटरिंग बोर्ड कार्यालय से की जा रही है. बोर्ड ने 11 जिलों के परीक्षा केंद्रों को संवेदनशील माना है लिहाजा इन जिलों के परीक्षा केंद्रों में बोर्ड वीडियोग्राफी भी करवा रहा है. उत्तर पुस्तिकाओं की सुरक्षा के मद्देनजर बोर्ड परीक्षा आयोजन के दिन ही प्रदेश के सभी परीक्षा केंद्रों से उत्तर पुस्तिकाएं विशेष वाहनों के जरिए बोर्ड कार्यालय तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है.
इन जिलों के परीक्षा केंद्रों पर होगी वीडियोग्राफी: परीक्षा की दृष्टि से संवेदनशील, जोधपुर, बाड़मेर, सवाई माधोपुर, सीकर, नागौर, झुंझुनू, दोसा, जालोर, भरतपुर, धौलपुर और करौली जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्रों को सेफ से निकालने, केंद्र पर खोलने, वितरण और परीक्षा व्यवस्था आदि की प्रतिदिन वीडियोग्राफी हो रही है. अन्य जिलों में एक मास्टर उड़न दस्ते के साथ वीडियोग्राफी की व्यवस्था भी है यह वीडियो शूटिंग दल प्रतिदिन अचानक किसी भी परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर अलमारी से Question Paper निकालने, उसे खोलने और वितरण करने की व्यवस्था का वीडियो शूट कराएगा. इतना ही नहीं केंद्र की परीक्षा व्यवस्था का भी फिल्मांकन किया जा रहा है.
प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर लगाए गए पोस्टर: बोर्ड परीक्षा के लिए राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा ( अनुचित साधनों की रोकथाम ) अधिनियम 1992 लागू है. परीक्षा केंद्रों से 100 मीटर की परिधि में मोबाइल फोन या किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का उपयोग निषेध है. किसी भी परीक्षार्थी या अन्य व्यक्ति को मोबाइल फोन, डिजिटल डायरी, इत्यादि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. परीक्षा केंद्र में नियुक्त कोई भी कर्मचारी या वीक्षक भी परीक्षा केंद्र में अपने साथ मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं ले जा पा रहे है.
पढ़ें- Board Exam 2023 Tips: लास्ट मिनट तैयारी में निरंतरता का अहम 'रोल', जानें सक्सेस के 10 Mantra
इन पर भी है नजर: परीक्षा अवधि के दौरान राज्य के सभी परीक्षा केंद्रों पर कक्षा लगाना, हॉस्टल चलाना और कोचिंग कक्षाएं आयोजित करने पर पूर्णतया पाबंदी है. परीक्षा समय में Exam Center पर Internet और फैक्स का उपयोग Banned होगा.
यहां करें शिकायत: बोर्ड परीक्षा 2023 के संचालन के लिए बोर्ड कार्यालय में केंद्रीय कंट्रोल रूम 4 मार्च से सुबह 6 बजे शुरू हो चुका है. यह अंतिम परीक्षा समाप्ति यानी 12 अप्रैल तक 24 घंटे कार्यरत है. परीक्षा से जुड़ी शिकायत के लिए बोर्ड कंट्रोल रूम के Phone नंबर 0145-2632866, 2632867, 2632868 पर संपर्क कर सकते हैं. ddexamfirst@gmail.com पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं. परीक्षा से जुड़ी किसी भी तरह की शिकायत होने पर केंद्र अधीक्षक के जरिए शिकायत बोर्ड कार्यालय को भिजवाई जा सकती है.