अजमेर. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने चेतावनी दी है कि शुक्रवार से कॉलेज में कक्षाएं नहीं लगने दी जाएंगी. बता दें कि सरकारी मेडिकल कॉलेज की फीस में सरकार द्वारा की गई वृद्धि को यह छात्र प्रतिभाओं पर कुठाराघात मानते हुए आंदोलन की चेतावनी दे चुके हैं.
फीस वृद्धि के साथ ही यह छात्र सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एनआरआई कोटे को लेकर भी खुले विरोध की चेतावनी दे चुके हैं. इन छात्रों का आरोप है कि सरकार एनआरआई कोटे की नीति में बदलाव कर उन गरीब छात्रों की प्रतिभा का दमन कर रही है जो कम फीस के चलते सरकारी मेडिकल कॉलेज चुनते हैं. यदि एनआरआई कोटे की नीति में परिवर्तन किया गया तो ऐसे गरीब छात्रों को मेडिकल पढ़ाई का सपना छोड़ना पड़ेगा.
मेडिकल छात्रों का आरोप है कि अपनी प्रमुख मांगों के लिए वह सरकार से वार्ता करना चाहते हैं. लेकिन ना तो मुख्यमंत्री और ना ही चिकित्सा मंत्री द्वारा उन्हें मिलने का समय दिया जा रहा है.