ब्यावर(अजमेर). जिले के ब्यावर के बलाड रोड चामुण्डा नगर आबादी क्षेत्र में मोबाइल टावर लगाने की सूचना पर सभी क्षेत्रवासी लामबंद हो गए और टावर हटाने की पुरजोर मांग की. रेडियएशन के प्रभाव और होने वाले नुकसान से अवगत करवाते हुए आमजन ने टावर को किसी भी हाल में ना लगने देने की बात कही. मौके पर पहूंची पुलिस ने टावर निर्माण रुकवाया तब जाकर क्षेत्रवासी शांत हुए.
ब्यावर के बलाड रोड चामुण्डा नगर के आबादी क्षेत्र में एक निजी मोबाइल कंपनी की ओर से टावर खड़ा किए जाने का क्षेत्रवासियों ने विरोध किया है. शनिवार को मौके पर एकत्रित हुए क्षेत्र के पुरूषों और महिलाओं ने मोबाइल टावर लगाने का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि सरकार के नियमों को ताक में रखकर आबादी क्षेत्र में मोबाइल टावर लगाया जा रहा है जिसके कारण आसपास के लोगों को परेशानियों का सामना करना पडेगा.
पढ़ें: सतीश पूनिया बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष
क्षेत्रवासियों ने बताया कि मोबाइल टावर से निकलने वाली खतरनाक किरणों का प्रभाव आसपास के निवासियों पर पडेगा और लोग अंजान रोग से ग्रसित हो जाएगें. साथ ही बच्चों को खेलने-कूदने में भी परेशानियों का सामना करना पडेगा. क्षेत्रवासियों ने इस बात पर आक्रोश जताया कि नगर परिषद ने क्षेत्रवासियों की जानकारी के बिना ही आबादी क्षेत्र में मोबाइल टावर लगाने के लिए एनओसी जारी कर दी. विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने नगर परिषद और पुलिस प्रशासन से मोबाइल टावर को वहां नहीं लगने देने और काम बंद रुकवाने की मांग की.
उधर विरोध प्रदर्शन की जानकारी के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने क्षेत्रवासियों से बातचीत करते हुए उनकी समझाइस की. साथ ही इस संदंर्भ में लिखित शिकायत देने की बात कहीं, जिस पर क्षेत्रवासियों ने नगर परिषद आयुक्त के नाम एक लिखित शिकायत दी. पुलिस की ओर से की गई समझाइस के बाद क्षेत्रवासी शांत हुए. विरोध प्रदर्शन करने वालों में अशोक कुमार, मुकेश माली, चंद्र सरगवंशी, राकेश, शेरसिंह, रामलाल, हनुमान बन्ना, चंद्रप्रकाश, संजय कुमार, फिरोज, रामलाल, कालूराम, कन्हैयालाल, दिलीपसिंह रावत, लीला देवी, सोनू, अरूणा, शोभा, कैलाश, गंगादेवी, उषा सहित अन्य क्षेत्रवासी शामिल थे.