भिनाय (अजमेर). मसूदा में बुधवार को देवास के पूर्व सरपंच दूदाराम गुर्जर की गिरफ्तारी को लेकर ग्रामीणों में रोष उमड़ पड़ा. जिसके चलते ग्रामीणों ने थाने के सामने एकत्रित होकर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया, साथ ही नारेबाजी भी की. इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.
ग्रामीणों ने बताया कि देवास ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच उदाराम को मसूदा पुलिस जबरन उसके घर से बिना कारण उठाकर ले आई. इसके बाद उन्हें थाने में बंद कर दिया. जिसको लेकर आसपास के ग्रामीणों सहित देवास ग्राम पंचायत के लोग मसूदा थाने पहुंच गए और थाने के सामने प्रदर्शन कर विरोध जताया. ग्रामीणों की मांग है कि थानेदार के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.
यह भी पढ़ें- भारत-चीन तनाव पर बोले रणदीप सुरजेवाला...कहा- मोदी सरकार की प्राथमिकता देश नहीं...सिर्फ सत्ता है
उन्होंने कहा कि पुलिस राजनीतिक दबाव में आकर एकतरफा कार्रवाई कर रही है. जिसको लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है. वहीं, पूरे घटनाक्रम को लेकर भाजपा नेता भंवर सिंह पलाड़ा ने उच्च अधिकारियों से मामले को लेकर बात की है. बता दें कि जब मसूदा थाना अधिकारी से इस मामले को लेकर मीडिया ने बात करनी चाही तो उन्होंने कैमरे के सामने आने से मना कर दिया.
यह भी पढ़ें. सतीश पूनिया का बड़ा बयान, कहा- खरीदना होता तो 35 करोड़ में पूरी कांग्रेस खरीद लेते