केकड़ी (अजमेर). राजस्थान में कोरोना का संक्रमण अपने चरम पर है. रविवार को केकड़ी में एक पुलिस अधिकारी कोरोना पॉजिटिव आया है. पुलिस अधिकारी सहित कुल 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिसके बाद चिकित्सा विभाग की टीम ने थाने को सैनिटाइज करवाया और सभी पुलिसकर्मियों के सैंपल कलेक्ट किए हैं.
पीएमओ डाॅ. गणपतराज पुरी ने बताया कि रविवार को केकड़ी शहर में सूरजपोल गेट, पुलिस थाने और ग्रामीण क्षेत्र में बीरवाड़ा, हिसामपुर, थांवला में कोरोना पाॅजीटिव केस सामने आए हैं. केकड़ी पुलिस थाने में एक अधिकारी के पाॅजीटिव आने के बाद पुलिस थाने में हड़कंप मच गया. चिकित्सा विभाग की टीम ने पुलिस थाने पहुंचकर सभी जवानों के सैंपल लिए. पुलिस थाने को सैनिटाराइज किया गया है. पुलिस ने थाने के बाहर टैंट लगाकर अंदर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय को भी सील कर सभी जवानों के सैंपल लिए गए.
पढ़ें: चित्तौड़गढ़: आयुर्वेद के पंच कर्म पर कोरोना की मार, 3 महीने से बंद उपचार
लगातार आ रहे पाॅजीटिव केसों के बाद चिकित्सा विभाग भी अलर्ट हो गया है. चिकित्सा विभाग की और से लोगों को मास्क पहनने, बार-बार हाथ धोने, बीमार होने पर चिकित्सालय में दिखाने की अपील की जा रही है. केकड़ी पुलिस थाने में अधिकारी के कोरोना संक्रमित होने के बाद पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप केकड़ी पहुंचे. पुलिस अधीक्षक ने थाने का अवलोकन कर पुलिस के जवानों का हौंसला बढ़ाया. अजमेर में कोरोना के केसों की बात करें तो पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1517 पहुंच गया है. वहीं कोरोना के चलते 35 लोगों की जान भी जा चुकी है. जिले में कोरोना से 888 लोग ठीक हो चुकें है और 594 एक्टिव केस मौजूद हैं.