अजमेर. अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेला शुरू हो चुका है. देश-विदेश से पर्यटक मेले में सतरंगी लोक संस्कृति और पशु मेले को देखने के लिए आ रहे हैं. ऐसे में जिला पुलिस ने बड़ी संख्या में आए देशी-विदेशी पर्यटकों की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं. पर्यटकों और श्रद्धालुओं की भीड़ में कहीं असामाजिक तत्व मेले में किसी तरह का माहौल खराब ना करें. इसके लिए पुलिस ने कमर कस ली है.
अजमेर जिला पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में बताया कि पुष्कर मेला क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों की तैनातगी की गई है. वहीं मादक पदार्थ के तस्करों पर भी अंकुश लगाने की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि पुष्कर के होटलों, धर्मशालाओं और गेस्ट हाउस में जहां बराबर निगरानी रखी जा रही है. वहीं खुफिया पुलिस भी लोगों की भीड़ पर नजर रखे हुए हैं. उन्होंने बताया कि विशेषकर नशे पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस सजग है.
पढ़ें- धौलपुर: बजरी माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 12 ट्रैक्टर ट्रॉली बजरी को किया बरामद
बता दें कि पिछले एक माह में आधा दर्जन से अधिक विदेशी पर्यटक नशे का शिकार होकर उत्पात मचाते हुए देखे गए हैं. जाहिर है स्थानीय स्तर पर विदेशियों को नशा बेचने का कारोबार किया जा रहा है. पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप के दावों में कितना दम है यह तो वक्त ही बताएगा.