ETV Bharat / state

स्पेशल रिपोर्टः अजमेर में नगर वन उद्यान की सेहत बिगाड़ रही नील गाय - Ajmer special report

अजमेर जिले में लोहागल रोड स्थित नगर वन उद्यान लोगों की सेहत और पर्यावरण को बढ़ावा देने के उद्देशय से बनाया गया था. मगर हरे-भरे इस उद्यान से लाखों रुपए की लागत से लगाए गए औषधि युक्त पौधे गायब होते जा रहे है. क्या है इन पौधों के गायब की वजह जानते है इस खास रिपोर्ट में...

अजमेर नगर वन उद्यान,  Ajmer Nagar, Forest Park,  अजमेर की खबर,  Ajmer news
अजमेर में नगर वन उद्यान की खास रिपोर्ट
author img

By

Published : Dec 24, 2019, 6:10 PM IST

अजमेर. जिले के लोहागल रोड स्थित नगर वन उद्यान लोगों की सेहत और पर्यावरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बनाया गया था. गत 1 महिने पहले ही वन मंत्री सुखराम विश्नोई ने उद्यान का उद्घाटन किया था. 75 हेक्टेयर में फैले इस उद्यान में 5 हजार से भी अधिक पौधे लगाए गए थे, लेकिन अब यह पौधे गायब होने लगे है.

अजमेर में नगर वन उद्यान की खास रिपोर्ट

लोहागल रोड पर नगर वन उद्यान वन विभाग की 75 हेक्टयर भूमि पर बना है. उद्यान को प्राकृतिक रूप देने के साथ ही इसे हरा भरा करने के लिए 5 हजार पौधे लगाए गए है. इनमें कई पौधे औषधि गुण वाले भी है. उद्यान को और भी ज्याद आकर्षक और बेहत्तर बनाने के लिए कार्य जारी है. यही वजह है कि आमजन के लिए इस उद्यान को 22 नवम्बर को हुए इसके उद्घाटन के बाद से सुबह दो घंटे ही खोला जाता है. वहीं उद्यान की सुरक्षा और निगरानी के लिए वनकर्मी को भी लगाया गया है. फिर भी उद्यान में लाखों रुपये की कीमत से लगे पौधों के गायब होने का सिलसिला जारी है.

पढ़ेंः अजमेरः 55 वर्षीय दर्जी ने की 8 वर्षीय मासूम के साथ छेड़छाड़, मामला दर्ज

दरअसल यह नगर उद्यान वन क्षेत्र में है, और वहीं पीछे की ओर पहाड़िया है. इसके साथ ही उद्यान क्षेत्र में फेंसिंग का कार्य भी हो चुका है. फिर भी पौधे लगातार गायब हो रहे है. दरसल उद्यान की सेहत को नील गायों की नजर लग गई है. रात के वक्त फेंसिंग तोड़कर नील गाय उद्यान में पहाड़ी क्षेत्र से घुस जाती है और पौधे चट कर जाती है. अजमेर वन संरक्षक सुजीत कौर ने बताया कि नील गायों की रोकथाम के लिए डबल फेंसिंग करवाई जाएगी.

पढ़ेंः प्रशासन पर सवालः अजमेर सेंट्रल जेल की बैरक संख्या 1 से बरामद हुआ मोबाइल और सिम कार्ड

नगर वन उद्यान में नील गाय वन विभाग के लिए सिर दर्द बन गई है. उद्यान का क्षेत्र बड़ा होने की वजह से रात के वक्त वनकर्मीयों का नील गाय को भगाना सम्भव नहीं है. ऐसे में डबल फेंसिंग ही नगर उद्यान में लगे पौधों को नील गाय से बचा सकती है. अजमेर वन संरक्षक सुजीत कौर ने बताया कि नगर वन उद्यान में चल रहे कार्य पूरे होने के बाद आमजन के लिए शाम के वक्त भी उद्यान खोला जाएगा. फिलहाल उद्यान में काम जारी होने की वजह से सुबह 6 से 8 बजे तक ही उद्यान को खोला जाता है. शेष समय उद्यान बंद रहता है.

अजमेर. जिले के लोहागल रोड स्थित नगर वन उद्यान लोगों की सेहत और पर्यावरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बनाया गया था. गत 1 महिने पहले ही वन मंत्री सुखराम विश्नोई ने उद्यान का उद्घाटन किया था. 75 हेक्टेयर में फैले इस उद्यान में 5 हजार से भी अधिक पौधे लगाए गए थे, लेकिन अब यह पौधे गायब होने लगे है.

अजमेर में नगर वन उद्यान की खास रिपोर्ट

लोहागल रोड पर नगर वन उद्यान वन विभाग की 75 हेक्टयर भूमि पर बना है. उद्यान को प्राकृतिक रूप देने के साथ ही इसे हरा भरा करने के लिए 5 हजार पौधे लगाए गए है. इनमें कई पौधे औषधि गुण वाले भी है. उद्यान को और भी ज्याद आकर्षक और बेहत्तर बनाने के लिए कार्य जारी है. यही वजह है कि आमजन के लिए इस उद्यान को 22 नवम्बर को हुए इसके उद्घाटन के बाद से सुबह दो घंटे ही खोला जाता है. वहीं उद्यान की सुरक्षा और निगरानी के लिए वनकर्मी को भी लगाया गया है. फिर भी उद्यान में लाखों रुपये की कीमत से लगे पौधों के गायब होने का सिलसिला जारी है.

पढ़ेंः अजमेरः 55 वर्षीय दर्जी ने की 8 वर्षीय मासूम के साथ छेड़छाड़, मामला दर्ज

दरअसल यह नगर उद्यान वन क्षेत्र में है, और वहीं पीछे की ओर पहाड़िया है. इसके साथ ही उद्यान क्षेत्र में फेंसिंग का कार्य भी हो चुका है. फिर भी पौधे लगातार गायब हो रहे है. दरसल उद्यान की सेहत को नील गायों की नजर लग गई है. रात के वक्त फेंसिंग तोड़कर नील गाय उद्यान में पहाड़ी क्षेत्र से घुस जाती है और पौधे चट कर जाती है. अजमेर वन संरक्षक सुजीत कौर ने बताया कि नील गायों की रोकथाम के लिए डबल फेंसिंग करवाई जाएगी.

पढ़ेंः प्रशासन पर सवालः अजमेर सेंट्रल जेल की बैरक संख्या 1 से बरामद हुआ मोबाइल और सिम कार्ड

नगर वन उद्यान में नील गाय वन विभाग के लिए सिर दर्द बन गई है. उद्यान का क्षेत्र बड़ा होने की वजह से रात के वक्त वनकर्मीयों का नील गाय को भगाना सम्भव नहीं है. ऐसे में डबल फेंसिंग ही नगर उद्यान में लगे पौधों को नील गाय से बचा सकती है. अजमेर वन संरक्षक सुजीत कौर ने बताया कि नगर वन उद्यान में चल रहे कार्य पूरे होने के बाद आमजन के लिए शाम के वक्त भी उद्यान खोला जाएगा. फिलहाल उद्यान में काम जारी होने की वजह से सुबह 6 से 8 बजे तक ही उद्यान को खोला जाता है. शेष समय उद्यान बंद रहता है.

Intro:अजमेर। अजमेर के लोहागल रोड स्थित नगर वन उद्यान लोगों की सेहत और पर्यावरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बनाया गया था 1 माह पहले ही वन मंत्री सुखराम बिश्नोई ने उद्यान का उद्घाटन किया था। 75 हेक्टेयर में फैले उद्यान में 5 हजार से भी अधिक पौधे लगाए गए थे। लेकिन अब यह पौधे गायब होने लगे है। देखिए अजमेर से ईटीवी भारत पर विशेष खबर।

लोहागल रोड पर नगर वन उद्यान वन विभाग की 75 हेक्टयर भूमि पर बना है। उद्यान को प्राकृतिक रूप देने के साथ ही इसे हरा भरा करने के लिए 5 हजार पौधे लगाए गए है। इनमें कई पौधे ओषधी गुण वाले भी है। उद्यान को ओर आकर्षक एवं बेहत्तर बनाने के लिए कार्य जारी है। यही वजह है कि आमजन के लिए उद्यान को 22 नवम्बर को उद्घाटन के बाद से सुबह दो घण्टे ही खोला जाता है। वही उद्यान की सुरक्षा और निगरानी के लिए वनकर्मी भी लगाया गया है। फिर भी उद्यान में लाखों रुपये की कीमत से लगे पौधों के गायब होने का सिलसिला जारी है। दरसल नगर उद्यान वन क्षेत्र में है वही पीछे की ओर पहाड़िया है। उद्यान क्षेत्र में फेंसिंग हो रखी है। फिर भी पौधे गायब हो रहे है। दरसल उद्यान की सेहत को नील गायों की नजर लग गई है। रात के वक़्त फेंसिंग तोड़कर नील गाय उद्यान में पहाड़ी क्षेत्र से घुस जाती है और पौधे चट कर जाती है। अजमेर वन संरक्षक सुजीत कौर ने बताया कि नील गायो की रोकथाम के लिए डबल फेंसिंग करवाई जाएगी ....
बाईट- सुजीत कौर अजमेर वन संरक्षक

नगर वन उद्यान में नील गाय वन विभाग के लिए सर दर्द बन गई है। उद्यान का क्षेत्र बढ़ा होने की वजह से रात्रि को लोगो के द्वारा नील गाय को भगाना सम्भव ही है। ऐसे में डबल फेंसिंग ही नगर उद्यान में लगे पौधों को नील गाय से बचा सकती है। अजमेर वन संरक्षक सुजीत कौर ने बताया कि नगर वन उद्यान में चल रहे कार्य पूरे होने के बाद आमजन के लिए शाम के वक्त भी उद्यान खोला जाएगा ....
बाइट- सुजीत कौर- अजमेर वन संरक्षक

पीटूसी




Body:प्रियांक शर्मा
अजमेर


Conclusion:अजमेर। अजमेर के लोहागल रोड स्थित नगर वन उद्यान लोगों के स्वास्थ्य एवं पर्यावरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बनाया गया है। फिलहाल काम जारी होने की वजह से सुबह 6 से 8 बजे तक ही आमजन के लिए उद्यान को खोला जाता है। शेष समय उद्यान बंद रहता है। बावजूद इसके उद्यान में लगे पौधे गायब हो रहे है। देखिए क्या है अजमेर के विशाल नगर वन उद्यान से पौधों के गायब होने का राज।

अजमेर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.