अजमेर. जिले में सिटी बस और टेम्पो यूनियन ने सोमवार को अपने वाहनों को बंद रखकर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. इस दौरान बस यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि जिला प्रशासन ने नगरीय बस सेवा के परमिट जारी कर शहर में चल रही बस चालकों के साथ कुठाराघात किया है.
ये है पूरा मामला
अजमेर शहर में सिटी बस और टेम्पो यूनियन ने आज अपने वाहनों को बंद करने की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि अगर ये नगरीय सेवा जो राज्य सरकार ने शुरु की है उसको बंद नहीं किया गया, तो 2 तारीख से अनिश्चितकालीन हड़ताल सभी नगरों में जारी रहेगी. साथ ही इसके विरोध में कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा य
उन्होंने कहा कि इन बसों के चलते सभी चालकों को इसका नुकसान उठाना पड़ रहा है. सभी चालकों ने सरकार और प्रशासन से आगामी 2 अगस्त तक बस सेवा बंद नहीं किये जाने पर आन्दोलन की चेतावनी दी है और शहर में बस सेवा संचालन ठप करने की धमकी दी है.
यह भी पढे़ - गहलोत सरकार का 'मानसून धमाका', की ये अहम घोषणाएं
पदाधिकारियों का कहना है कि सरकार व प्रशासन ने व्यक्ति विशेष बस सेवा को फायदा पहुंचाने के लिए मुंबई की फर्म को परमिट जारी किए हैं. जिसके चलते सभी को नुकसान उठाना पड़ रहा है .ऐसे में मांग पूरी नहीं की गई तो शहरवासियों को परेशानी और सरकार प्रशासन को खामियाजा भुगतना पडे़गा.