ब्यावर (अजमेर). जवाजा थाना क्षेत्र के बाडिया लुंबा गांव में बिना मुंडेर के कुए में पैंथर की लाश मिलने का मामला सामने आया है. गांव में शेर सिंह पुत्र धन्नासिंह के खेत में जब शेरसिंह पानी पीलाने के लिये कुंए में पाईप डालने लगा तब पैंथर के शव का पता चल सका. माना जा रहा है कि उक्त पैंथर भूख-प्यास के चलते खेत में घुसा होगा और बिना मुंडेर के कुएं में गिर गया होगा. पैंथर का शव 2 से तीन दिन पुराना बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक जवाजा थाना क्षेत्र के बाडिया लुंबा गांव में शेर सिंह पुत्र धन्नासिंह जब सिंचाई के लिए कुएं में पाईप डालने लगा तब पैंथर के शव का पता चल सका. सूचना पर पहुंचे वन विभाग कर्मियों ने कुएं से पैंथर के शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए देलवाड़ा रोड स्थित वन कार्यालय पहुंचाया.
वनपाल भगवान सिंह ने बताया कि उक्त पैंथर व्यस्क नर है ओर उसकी उम्र करीब 3 साल है. माना जा रहा है कि पैंथर भूख प्यास की आस में खेत में घुसा होगा तथा शिकार के दौरान बिना मुंडेर के कुएं में गिर गया होगा. कुंए में गिरने से डूबने के चलते पैंथर की मौत हो गई. पैंथर का शव भी काफी गल गया. वनकर्मियों ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसका अंतिम संस्कार करवाया.