ETV Bharat / state

अजमेरः ब्यावर में एक कुएं में मिला पैंथर का शव - Ajmer

अजमेर जिले के ब्यावर स्थित जावजा थाना क्षेत्र में एक बिना मुंडेर के कुएं में पैंथर का शव मिला है. पैंथर का शव करीब 2 से 3 दिन पुराना बताया जा रहा है...

अजमेरः ब्यावर में एक कुएं में मिला पैंथर का शव
author img

By

Published : Jun 12, 2019, 8:06 PM IST

ब्यावर (अजमेर). जवाजा थाना क्षेत्र के बाडिया लुंबा गांव में बिना मुंडेर के कुए में पैंथर की लाश मिलने का मामला सामने आया है. गांव में शेर सिंह पुत्र धन्नासिंह के खेत में जब शेरसिंह पानी पीलाने के लिये कुंए में पाईप डालने लगा तब पैंथर के शव का पता चल सका. माना जा रहा है कि उक्त पैंथर भूख-प्यास के चलते खेत में घुसा होगा और बिना मुंडेर के कुएं में गिर गया होगा. पैंथर का शव 2 से तीन दिन पुराना बताया जा रहा है.

अजमेरः ब्यावर में एक कुएं में मिला पैंथर का शव

जानकारी के मुताबिक जवाजा थाना क्षेत्र के बाडिया लुंबा गांव में शेर सिंह पुत्र धन्नासिंह जब सिंचाई के लिए कुएं में पाईप डालने लगा तब पैंथर के शव का पता चल सका. सूचना पर पहुंचे वन विभाग कर्मियों ने कुएं से पैंथर के शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए देलवाड़ा रोड स्थित वन कार्यालय पहुंचाया.

वनपाल भगवान सिंह ने बताया कि उक्त पैंथर व्यस्क नर है ओर उसकी उम्र करीब 3 साल है. माना जा रहा है कि पैंथर भूख प्यास की आस में खेत में घुसा होगा तथा शिकार के दौरान बिना मुंडेर के कुएं में गिर गया होगा. कुंए में गिरने से डूबने के चलते पैंथर की मौत हो गई. पैंथर का शव भी काफी गल गया. वनकर्मियों ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसका अंतिम संस्कार करवाया.

ब्यावर (अजमेर). जवाजा थाना क्षेत्र के बाडिया लुंबा गांव में बिना मुंडेर के कुए में पैंथर की लाश मिलने का मामला सामने आया है. गांव में शेर सिंह पुत्र धन्नासिंह के खेत में जब शेरसिंह पानी पीलाने के लिये कुंए में पाईप डालने लगा तब पैंथर के शव का पता चल सका. माना जा रहा है कि उक्त पैंथर भूख-प्यास के चलते खेत में घुसा होगा और बिना मुंडेर के कुएं में गिर गया होगा. पैंथर का शव 2 से तीन दिन पुराना बताया जा रहा है.

अजमेरः ब्यावर में एक कुएं में मिला पैंथर का शव

जानकारी के मुताबिक जवाजा थाना क्षेत्र के बाडिया लुंबा गांव में शेर सिंह पुत्र धन्नासिंह जब सिंचाई के लिए कुएं में पाईप डालने लगा तब पैंथर के शव का पता चल सका. सूचना पर पहुंचे वन विभाग कर्मियों ने कुएं से पैंथर के शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए देलवाड़ा रोड स्थित वन कार्यालय पहुंचाया.

वनपाल भगवान सिंह ने बताया कि उक्त पैंथर व्यस्क नर है ओर उसकी उम्र करीब 3 साल है. माना जा रहा है कि पैंथर भूख प्यास की आस में खेत में घुसा होगा तथा शिकार के दौरान बिना मुंडेर के कुएं में गिर गया होगा. कुंए में गिरने से डूबने के चलते पैंथर की मौत हो गई. पैंथर का शव भी काफी गल गया. वनकर्मियों ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसका अंतिम संस्कार करवाया.

Intro:जवाजा थाना क्षेत्र के बाडिया लुंबा गांव में बिना मुंडेर के कुए में पैंथर की लाश मिली। गांव में शेर सिंह पुत्र धन्नासिंह के खेत में जब शेरसिंह पानी पीलाने के लिये कुंए में पाईप डालने लगा तब पैंथर के शव का पता चल सका। भूख प्यास में खेत कीे ओर आये पैंथर की लाश 2 से तीन दिन पुरानी बताई जा रही है। Body:वन्य जीव के तौर पर समृद्ध माने जाने वाला मगरे का वन्य क्षेत्र इन दिनो पैंथर की मौत को लेकर सुर्खियो में है। कंकरीट के बढ़ते जंगल और घटते वनक्षेत्र के कारण वन्यप्राणी भूख प्यास के चलते आबादी क्षेत्र की ओर रुख करने को मजबूर है। जहां वह या तो ग्रामीणों का शिकार हो जाते है या फिर किसी हादसे की भेंट चढ़ जाते है। कुछ ऐसा ही वाक्या हुआ बुधवार को जवाजा थाना क्षेत्र के बाडिया लुंबा गांव में जहां बिना मुंडेर के कुए में एक ओर पैंथर की लाश मिली। गांव में शेर सिंह पुत्र धन्नासिंह के खेत में जब शेरसिंह पानी पीलाने के लिये कुंए में पाईप डालने लगा तब पैंथर के शव का पता चल सका। भूख प्यास में खेत कीे ओर आये पैंथर की लाश 2 से तीन दिन पुरानी बताई जा रही है। सूचना मिलने पर मौके पर पहूचे वन विभाग कर्मियों ने कुएं से पैंथर के शव को बाहर निकाला ओर पोस्टमार्टम के लिये देलवाडा रोड स्थित वन कार्यालय पहूंचाया। वनपाल भगवान सिंह ने बताया कि उक्त पैंथर व्यस्क नर है ओर उसकी उम्र करीब 3 साल है। माना जा रहा है कि पैंथर भूख प्यास की आस मंे खेत में घुसा होगा तथा शिकार के दौरान बिना मुंडेर के कुएं में गिर गया होगा। कुंए में गिरने में डूबने से और भूख प्यास के चलते पैंथर की मौत हो गई। पैंथर का शव भी काफी गल गया। वनकर्मियों ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसका अंतिम संस्कार करवाया। इस दौरान ग्रामीण गुमान सिंह, भरत सिंह व हजारीलाल ने भी वनकर्मियों को सहायता प्रदान की।
बाईट- भगवान सिंह, वनपाल
स्लग-
कुंए में मिली तीन दिन पुरानी पैंथर की लाश
वन विभाग ने पोस्टमार्टम कर किया अंतिम संस्कारConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.