ETV Bharat / state

ब्यावर में दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत, पार्सल के इंतजार में खड़े स्कूटी सवार को ट्रेलर ने कुचला - दो हादसों में दो की मौत

अजमेर जिले के ब्यावर में दो अलग-अलग हादसों में दो जनों की मौत हो गयी. सदर थाना क्षेत्र के समीप स्कूटी सवार युवक बस से पार्सल लेने के इंतजार में खड़ा था. उस दौरान ट्रेलर के असंतुलित होकर पलटने से युवक की ट्रेलर के नीचे दबने से मौत हो गई. वहीं दूसरे हादसे में कुएं में डूबने से एक किसान की मौत हो गयी.

One died due to being buried, beawar news, अजमेर खबर
author img

By

Published : Sep 15, 2019, 11:29 PM IST

ब्यावर (अजमेर). जिले के ब्यावर में दो अलग-अलग हादसों में दो जनों की मौत हो गयी. सदर थाना क्षेत्र के समीप स्कूटी सवार युवक बस से पार्सल लेने के इंतजार में खड़ा था. इस दौरान कोयले की चुरी से भरे एक ट्रेलर के असंतुलित होने से युवक की ट्रेलर के नीचे दबने से दर्दनाक तरीके से मौत हो गई.

घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद क्रेन की सहायता से ट्रेलर के नीचे दबे युवक को बाहर निकलवाया. फिर शव को राजकिय अमृतकौर अस्पताल की मोर्चरी मे रखवाया गया. मृतक चंपानगर निवासी नवदीप सिंह पुत्र जसविंदर सिंह पता चला है. पुलिस शव का पोस्टमार्टम कल सोमवार को परिजनों के आने के बाद करवाएगी.

ट्रेलर के नीचे दबने से युवक की मौत

पढ़ें- जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात

कुएं में गिरने से हुई युवक की मौत

उधर एक अन्य हादसे में सदर थाना क्षेत्र के रूपनगर गांव मे बिना मुंडेर के कुएं में डूबने से एक किसान की मौत हो गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से किसान के शव को कुएं से बाहर निकलवा कर शव को राजकिय अमृतकौर अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया. चीरघर पहुंचे सदर थाना के दिवान सुखराम ने पंचायत नामा बनाकर शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.

पढ़ें- मोदी जी को देश के लोग भी जाने क्योंकि दुनिया तो जान गई : सतीश पूनिया

जानकारी के अनुसार, इरफान पुत्र शफी मोहम्मद मवेशियों को पानी पिलाने के लिए अपने खेत के पास ही सरकारी भूमी पर बने बिना मुंडेर के कुएं पर ले गया. इस दौरान एक गाय को घेरने के चक्कर में इरफान दौडा और पैर फिसलने से कुएं में जा गिरा. कुएं में गिरने से जोरदार धमाका हुआ. जिससे पास ही के खेत में काम कर रहे किसान कुएं की ओर दौड़े और देखा कि इरफान की कुएं में डूबने से मौत हो गयी.

ब्यावर (अजमेर). जिले के ब्यावर में दो अलग-अलग हादसों में दो जनों की मौत हो गयी. सदर थाना क्षेत्र के समीप स्कूटी सवार युवक बस से पार्सल लेने के इंतजार में खड़ा था. इस दौरान कोयले की चुरी से भरे एक ट्रेलर के असंतुलित होने से युवक की ट्रेलर के नीचे दबने से दर्दनाक तरीके से मौत हो गई.

घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद क्रेन की सहायता से ट्रेलर के नीचे दबे युवक को बाहर निकलवाया. फिर शव को राजकिय अमृतकौर अस्पताल की मोर्चरी मे रखवाया गया. मृतक चंपानगर निवासी नवदीप सिंह पुत्र जसविंदर सिंह पता चला है. पुलिस शव का पोस्टमार्टम कल सोमवार को परिजनों के आने के बाद करवाएगी.

ट्रेलर के नीचे दबने से युवक की मौत

पढ़ें- जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात

कुएं में गिरने से हुई युवक की मौत

उधर एक अन्य हादसे में सदर थाना क्षेत्र के रूपनगर गांव मे बिना मुंडेर के कुएं में डूबने से एक किसान की मौत हो गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से किसान के शव को कुएं से बाहर निकलवा कर शव को राजकिय अमृतकौर अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया. चीरघर पहुंचे सदर थाना के दिवान सुखराम ने पंचायत नामा बनाकर शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.

पढ़ें- मोदी जी को देश के लोग भी जाने क्योंकि दुनिया तो जान गई : सतीश पूनिया

जानकारी के अनुसार, इरफान पुत्र शफी मोहम्मद मवेशियों को पानी पिलाने के लिए अपने खेत के पास ही सरकारी भूमी पर बने बिना मुंडेर के कुएं पर ले गया. इस दौरान एक गाय को घेरने के चक्कर में इरफान दौडा और पैर फिसलने से कुएं में जा गिरा. कुएं में गिरने से जोरदार धमाका हुआ. जिससे पास ही के खेत में काम कर रहे किसान कुएं की ओर दौड़े और देखा कि इरफान की कुएं में डूबने से मौत हो गयी.

Intro:ब्यावर एंकर- ब्यावर में दो अलग अलग हादसों में दो की मौत हो गयी। सदर थाना क्षेत्र समीप स्कूटी सवार युवक बस से पार्सल लेने के इंतजार में खड़ा था, उसी दौरान ट्रेलर के असंतुलित होकर पलटने से युवक ट्रेलर में दब गया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। अन्य दूसरे हादसे में कुवें में डूबने से किसान की मौत हो गयी। बताया गया कि मवेशी चराते वक़्त गाय को घेरने के प्रयास में पैर फिसलने से किसान कुवें में गिर गया।


वीओ- ब्यावर सदर थाना क्षेत्र के दो अलग अलग हादसों में एक हादसा दर्दनाक रहा।बाईपास पर खडे एक युवक पर अजमेर की ओर से आ रहा कोयले की चुरी से भरा ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिस कारण हादसे मे सडक किनारे खडे युवक की ट्रेलर की नीचे दबने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुची तथा क्रेन की सहायता से ट्रेलर के नीचे दबे युवक को बाहर निकलवाया तथा शव को राजकिय अमृतकौर अस्पताल की मोर्चरी मे रखवाया। जानकारी के मुताबिक चंपानगर निवासी नवदीप सिंह पुत्र जसविंदर सिंह अजमेर से किसी पार्सल को लेने के लिए अजमेर रोड बाईपास सदर थाने के समीप खडा होकर गाडी का इंतजार कर रहा था। इसी बीच अजमेर की ओर से आ रहा एक कोयले की चुरी से भरा ट्रेलर अनियंत्रित होकर कर पलट गया और पार्सल का इंतजार कर रही नवदीप पर गिर गया जिस कारण नवदीप के मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस शव हो पोस्टमार्टम कल परिजनो के आने के बाद करवाएगी।
उधर एक अन्य हादसे में सदर थाना क्षेत्र के रूपनगर गांव मे बिना मुडेर के कुए मे डूबने से एक किसान की मौत हो गई। सूचना पर पहुची पुलिस ने ग्रामीणो की सहायाता से किसान के शव को कुए से बाहर निकलवा कर शव को राजकिय अमृतकौर अस्पताल के चीरघर मे रखवाया। चीरघर पहुचे सदर थाना के दिवान सुखराम ने पंचायत नामा बनाकर शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनो के सुपुर्द कर दिया। जानकारी के अनुसार इरफान पुत्र शफी मोहम्मद मवेशियो को पानी पिलाने के लिए अपने खेत पास ही सरकारी भूमी पर बने बिना मुंडेर के कुए पर ले गया इस दौरान एक गाय वहा से चली गई उसे घेरने के चक्कर मे इरफान दौडा इस दौरान उसका पैर फिसल गया ओर इरफान कुए मे जा गिरा। इरफान के कुए मे गिरने के कारण एक जोर दार धमाका हुआ जिससे पास ही के खेत मे काम कर रहे किसान कुए की ओर दौडे तो देखा कि इरफान कुए मे डूब गया जिससे उसकी मौत हो गयी।Body:कुलभूषणConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.