अजमेर. जिले के पुलिस अन्वेषण सभागार भवन के अजमेर पुलिस लाइन स्थित पुलिस के जिलेवार में अधिकारियों की बैठक हुई. बता दें कि अधिकारियों की बैठक में अजमेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक संजीव नर्जरी पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप टोंक, भीलवाड़ा और नागौर के पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारी भी शामिल रहे.
इनमें मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त जेल में सुविधा शुल्क वसूली और माफियाओं की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के दिशा-निर्देश भी दिए गए. इस बैठक में एडीजी नीना सिंह मौजूद रहीं, जिन्होंने कई विशेष मुद्दों पर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए और वहीं अन्य जानकारियां भी दी गई.
पढ़ें: नवगठित नसीराबाद नगरपालिका की पहली बैठक सम्पन्न, अस्पताल और डिस्पेंसरी के निर्माण पर हुई चर्चा
वहीं प्रदेश के सभी जिलों में स्पेशल टीम का गठन किया गया है. यह टीम एसओजी-एटीएस और थानों से मिलकर कार्य करेगी और शहर में अपराध और माफियाओं पर नकेल कसने के अलावा जेल में नेटवर्क चलाने वाले अपराधियों पर खासतौर पर नजर रखी जाएगा.
वहीं एडीजी नीना सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अन्वेषण भवन में इस बैठक को रखा गया है. जिसमें सभी अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए और जिलों में सुविधा शुल्क मामले और मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त को लेकर नजर रखने के निर्देश भी दिए गए हैं.
पढ़ें: भोपालगढ़ के रामड़ावास खुर्द में पेड़ों पर पड़ाव डाले टिड्डी दल हुए नष्ट, किसानों ने ली राहत की सांस
बता दें कि संबंधित जिलों की स्पेशल टीम शहर के माफियाओं, जेल में सुविधा शुल्क वसूली और कोचिंग माफियाओं सहित भू-माफियाओं पर विशेष नजर रखेगी. एडीजी प्रक्षिक्षण ने उन्हें मामले में त्वरित कार्रवाई कर हाईटेक तकनीकी का इस्तेमाल कर परस्पर समन्वय और अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई.