अजमेर. नवरात्री में सबने मां दुर्गा की पूजा की और मां से सौभाग्य का आशीर्वाद मांगा. एक तरफ सभी नवमी पर कन्याओं की पूजा कर आशीर्वाद ले रहे थे, मां दुर्गा की प्रतीक कन्या से सौभाग्य की कामना कर रहे थे. दूसरी तरफ दुर्गा मां की एक बेटी को उसकी मां पालना गृह में छोड़ कर चली गई. नवमी पर एक बार फिर ममता शर्मसार हुई है.
अजमेर के आदर्श नगर स्थित सैटेलाइट अस्पताल के पालना गृह में नवजात कन्या मिलने से साबित हो गया कि समाज कितना भी प्रतीकात्मक रूप से कन्याओं और महिलाओं को सम्मान देने की बात करता हो, आज भी बेटियों को कुछ लोग बोझ मानते हैं. इस मासूम को अस्पताल परिसर के बाहर बने खिड़की से पालना गृह में चुपके से से छोड़ दिया गया. पालना गृह की घंटी बजी तो नर्सिंग कर्मी वहां पहुंचे, उन्होंने नवजात को गोद में लिया. वह उसे अस्पताल के अंदर ले गई. कोमल सी कन्या को हाथ में उठाकर जब नर्सिंग कर्मी अंदर ले गई तो वह खुद भी भावुक हो गई. आखिर यह कैसी मां होगी जो बच्ची को वह पालना घर में छोड़ कर चली गई. डॉक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्ची कुछ ही देर पहले हुई है लेकिन बच्ची स्वस्थ है.
यह भी पढ़ें. अजमेर: कार-ट्रक में आमने-सामने भिड़ंत, 3 की मौके पर मौत, 2 घायल
नवमी पर नवजात कन्या को अस्पताल में छोड़ने की घटना ने सभी को झकझोर के रख दिया है. सभी के मन में एक ही सवाल था कि आखिर हाल फिलहाल तो नवरात्र की पूजा की गई है और मां स्वरूप इस कन्या को मां को आखिर वह कैसे छोड़ कर चली गई. अस्पताल प्रशासन ने बताया कि बच्ची स्वस्थ है और वह डॉक्टर के ऑब्जर्वेशन में है. वहीं पुलिस मां को ढूंढने की कोशिश कर रही है.