ETV Bharat / state

अजमेर में जन्म के महज 8 घंटे बाद कंटीली झाड़ी में मिली नवजात

ब्यावर के समीप एक अज्ञात मां ने आठ घण्टे की नवजात मासूम को झाड़ियों में फेंक मानवता को शर्मसार कर दिया. आस-पास के ग्रामीणों की मदद से एम्बुलेंस के माध्यम से मासूम को राजकीय अमृतकौर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

author img

By

Published : Sep 12, 2019, 1:39 PM IST

ajmer news, eight hours girl child, Newborn found in thorn, ब्यावर अजमेर खबर,

ब्यावर (अजमेर). अपने बच्चों के खातिर अपनी जान पर खेल जाने तथा उसके लिए सर्वस्व कुर्बान करने वाली माता का बुधवार को एक दूसरा स्वरूप सामाने आया है. बुधवार सुबह एक अज्ञात मां एक बच्ची को जन्म देने के बाद उसे झाडियों में फेंक गई. महज आठ घंटे की यह नवजात झाडियों में पड़ी-पड़ी अपनी किस्मत को कोसते हुए रो रही थी. उसकी रोने की आवाज ग्रामीणों को सुनाई दी.

जन्म के महज आठ घंटे बाद ही कंटीली झाडियों में मिली नवजात

आवाज सुनाई देने के बाद आसपास की महिलाएं मौके पर एकत्रित हुए. तो सामने झाडियो में एक नन्हीं नवजात को देखकर सब के रोंगटे खडे़ हो गए. ग्रामीणों ने इसकी सूचना 108 एम्बुलेंस की दी. जानकारी के बाद एकेएच की बेस एम्बुलेंस के एमटी राकेश कुमार मौके पर पहुंचे.

पढें- अजमेर: चोर-चोर के शोर ने कराई पुलिस की परेड, छतों से कूदकर हुआ फरार

नवजात को उठाकर उसे राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय की मदर चाइल्ड़ विंग में पहुंचाया. यहां पर स्टाफ सदस्यों ने उसकी सार-संभाल करते हुए उसे कपडे़ पहनाए और उसका उपचार शुरू किया. बताया जा रहा है कि बच्ची बिल्कुल स्वस्थ है. उसकी उम्र मात्र आठ घंटे है.

ब्यावर (अजमेर). अपने बच्चों के खातिर अपनी जान पर खेल जाने तथा उसके लिए सर्वस्व कुर्बान करने वाली माता का बुधवार को एक दूसरा स्वरूप सामाने आया है. बुधवार सुबह एक अज्ञात मां एक बच्ची को जन्म देने के बाद उसे झाडियों में फेंक गई. महज आठ घंटे की यह नवजात झाडियों में पड़ी-पड़ी अपनी किस्मत को कोसते हुए रो रही थी. उसकी रोने की आवाज ग्रामीणों को सुनाई दी.

जन्म के महज आठ घंटे बाद ही कंटीली झाडियों में मिली नवजात

आवाज सुनाई देने के बाद आसपास की महिलाएं मौके पर एकत्रित हुए. तो सामने झाडियो में एक नन्हीं नवजात को देखकर सब के रोंगटे खडे़ हो गए. ग्रामीणों ने इसकी सूचना 108 एम्बुलेंस की दी. जानकारी के बाद एकेएच की बेस एम्बुलेंस के एमटी राकेश कुमार मौके पर पहुंचे.

पढें- अजमेर: चोर-चोर के शोर ने कराई पुलिस की परेड, छतों से कूदकर हुआ फरार

नवजात को उठाकर उसे राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय की मदर चाइल्ड़ विंग में पहुंचाया. यहां पर स्टाफ सदस्यों ने उसकी सार-संभाल करते हुए उसे कपडे़ पहनाए और उसका उपचार शुरू किया. बताया जा रहा है कि बच्ची बिल्कुल स्वस्थ है. उसकी उम्र मात्र आठ घंटे है.

Intro:ब्यावर एंकर- ब्यावर के समीप एक अज्ञात कुमाता ने आठ घण्टे की नवजात मासूम को झाड़ियों में फेंक मानवता को शर्मसार कर दिया। आस पास के ग्रामीणों की मदद से एम्बुलेंस के माध्यम से मासूम को राजकीय अमृतकौर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहाँ उसका उपचार जारी है।



अपने बच्चो के खातिर अपनी जान पर खेल जाने तथा उसके लिए सर्वस्व कुर्बान करने वाली माता का बुधवार को एक दूसरा स्वरूप सामाने आया है। बुधवार सुबह एक अज्ञात कुमाता एक बच्ची को जन्म देने के बाद उसे झाडियों में फैंक गई। महज आठ घंटे की यह नवजात झाडियों में पड़ी-पड़ी अपनी किस्मत को कोसते हुए रो रही थी कि उसकी रोने की आवाज ग्रामीणों को सुनाई दी। आवाज सुनाई देने के बाद आसपास की महिलाएं मौके पर एकत्रित हुए तो सामने झाडियो में एक नन्हीं नवजात को देखकर सब के रोंगटे खडे हो गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना 108 एम्बुलैंस की दी। जानकारी के बाद एकेएच की बेस एम्बुलैस के एमटी राकेश कुमार मौके पर पहुंचे तथा नवजात को उठाकर उसे राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय की मदर चाइल्ड़ विंग में पहुंचाया जहां पर स्टाफ सदस्यों ने उसकी सार-संभाल करते हुए उसे कपडे पहनाए तथा उसका उपचार शुरू किया। बताया जा रहा है कि बच्ची बिल्कुल स्वस्थ है तथा उसकी उम्र मात्र आठ घंटे है।

बाइट-
राकेश कुमार
एमटी,बेस एम्बुलैंस


उधर ग्रामीण उस अज्ञात कुमाता की जानकारी जुटाने में लग गए है। साथ ही मौके पर उपस्थित महिलाएं उस कुमाता को कोस रही है। जानकारी के अनुसार शहर के निकटवर्ती ग्राम स्थित धार्मिक आस्था के प्रतिक दशरत दीनाशाह की मजार के पास की झाडियों में बुधवार सुबह कोई अज्ञात कुमाता एक बच्ची को जन्म देने के बाद झांडियो में बिल्कुल नग्न अवस्था में ही छोड़ दिया। उधर आसपास के गुजर रहे लोगों को पास ही की झाडियो से किसी नवजात के रोने की आवाजे सुनाई दी। आवाज सुनाई देने के बाद कुछ महिलाएं तथा पुरूष मौके पर पहुंचे को वहां झाडियो में एक नवजात बच्ची को देखकर सभी दंग रह गए। बिल्कुल स्वस्थ अवस्था में नवजात झाडियो में रो रही थी। एमटी राकेश ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिलने के बाद वह मौके पर पहुंचा तथा बच्ची को लेकर उसे सुरक्षित रूप से एकेएच पहुंचाया। मौके पर बताया गया कि इस संदर्भ में संबंधित थाना क्षेत्र की पुलिस को भी सूचना दे दी गई है।



स्लग-
जन्म के महज आठ घंटे बाद ही कंटीली झाडियों में मिली नवजात
लोकलाज के भय के कारण अज्ञात कुमाता की करतूतBody:कुलभूषण ब्यावरConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.