ETV Bharat / state

निकाय चुनाव 2019: नवगठित नसीराबाद नगर पालिका में 54 उम्मीदवारों में से 23 महिला, 1044 मतदाता चुनेंगे शहर की सरकार - प्रदेश की सबसे छोटी नगर पालिका

प्रदेश की सबसे छोटी नगर पालिका में शुमार नसीराबाद में निकाय की जंग में 54 उम्मीदवारों में से 23 महिला उम्मीदवार भी मैदान में ताल ठोक रही है. नगर पालिका के 20 वार्ड के लिए 1044 मतदाता पार्षद चुनने के लिए वोट करेंगे..इस बीच कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला होगा.

Nasirabad Municipality, Local body election 2019
author img

By

Published : Nov 13, 2019, 8:07 PM IST

नसीराबाद (अजमेर). प्रदेश की सबसे छोटी नसीराबाद नगर पालिका में निकाय चुनाव को लेकर ना कोई लाव लश्कर, ना ही उम्मीदवार तलाश करने की जहमत, ना ही कोई रायशुमारी, ना ही कोई पैनल बनाने की झंझट हुई. यहां तक की दलीय हाईकमानों के सामने समर्थकों की शक्ति परेड भी प्रत्याशियों को नहीं करनी पड़ी. जिसने भाजपा से टिकिट मांगा उसको भाजपा ने और जिसने कांग्रेस से मांगा उसको कांग्रेस ने नाराज नहीं किया. यहां 20 वार्डों के लिए 1044 वोट डालकर शहर की सरकार चुनेंगे.

नवगठित नसीराबाद नगर पालिका में 54 उम्मीदवारों में से 23 महिला, 1044 मतदाता चुनेंगे शहर की सरकार

नवगठित 20 वार्डो में पहली बार चुनाव
जहां वार्ड संख्या 20 में मतदाताओं की संख्या का आकड़ा सैकड़ा पार कर 129 वोटर दर्ज करवाया पाया है. वहीं वार्ड संख्या 9 में सबसे कम वोटर मात्र 18 ही है. वार्ड संख्या 1 से लेकर वार्ड संख्या 19 तक मतदाता संख्या दहाई में ही सिमट कर रह गई. नसीराबाद कस्बे के ब्यावर मार्ग पर हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में स्थित नवगठित नगरपालिका क्षेत्र के नवगठित 20 वार्डो में पहली बार चुनाव होने जा रहे है. जिसमें भाग्य आजमाने वाले कांग्रेस व भाजपा सहित निर्दलीय 54 उम्मीदवारों का भाग्य निर्धारण 1044 मतदाता करेंगे. जिनमें 541 पुरुष मतदाता और 503 महिला मतदाता है.

पढ़ें- निकाय चुनाव 2019: पहली बार वोट डाल रहे युवाओं ने बताया ऐसी होनी शहरी सरकार

54 उम्मीदवारों में 23 महिला उम्मीदवार
वहीं एक दिलचस्प तथ्य ये भी रहा की चुनाव में 54 उम्मीदवारों में 23 महिला उम्मीदवार है और वार्ड संख्या 20 से निर्दलीय प्रत्याशी कुसुम माहेश्वरी, पूर्व में उपखंड के रामसर कस्बे से सरपंच पद पर आसीन रह चुकी है और पंचायत समिति सदस्य का चुनाव भी लड़ चुकी है. मगर अन्य 22 महिलाए विशुद्ध रूप से गृहिणी है और उनका दूर दूर तक राजनिती से सरोकार नहीं रहा.

पढ़ें- निकाय चुनाव 2019: जैसलमेर का वो वार्ड जिसको पिछले 30 सालों से विकास का इंतजार, लोगों ने बयां किया दर्द

सभापति की सामान्य वर्ग महिला सीट आरक्षित
बता दें कि नगरपालिका सभापति की सीट सामान्य वर्ग महिला के नाम आरक्षित है और 13 सामान्य महिला उम्मीदवार मैदान में डटी है. यह भी एक रोचक पहलू है की राजस्थान आवासन मंडल के कॉलोनी में 1012 आवास बनाए है. जिनमें से मात्र करीब 7 आवास आवंटित नहीं है और फिर यहां भी यह विचारणीय बिंदु है की नव गठित नगरपालिका के पास स्वयं का भवन भी नहीं है और किराये के आवास में नगरपालिका संचालित हो रही है.

नसीराबाद (अजमेर). प्रदेश की सबसे छोटी नसीराबाद नगर पालिका में निकाय चुनाव को लेकर ना कोई लाव लश्कर, ना ही उम्मीदवार तलाश करने की जहमत, ना ही कोई रायशुमारी, ना ही कोई पैनल बनाने की झंझट हुई. यहां तक की दलीय हाईकमानों के सामने समर्थकों की शक्ति परेड भी प्रत्याशियों को नहीं करनी पड़ी. जिसने भाजपा से टिकिट मांगा उसको भाजपा ने और जिसने कांग्रेस से मांगा उसको कांग्रेस ने नाराज नहीं किया. यहां 20 वार्डों के लिए 1044 वोट डालकर शहर की सरकार चुनेंगे.

नवगठित नसीराबाद नगर पालिका में 54 उम्मीदवारों में से 23 महिला, 1044 मतदाता चुनेंगे शहर की सरकार

नवगठित 20 वार्डो में पहली बार चुनाव
जहां वार्ड संख्या 20 में मतदाताओं की संख्या का आकड़ा सैकड़ा पार कर 129 वोटर दर्ज करवाया पाया है. वहीं वार्ड संख्या 9 में सबसे कम वोटर मात्र 18 ही है. वार्ड संख्या 1 से लेकर वार्ड संख्या 19 तक मतदाता संख्या दहाई में ही सिमट कर रह गई. नसीराबाद कस्बे के ब्यावर मार्ग पर हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में स्थित नवगठित नगरपालिका क्षेत्र के नवगठित 20 वार्डो में पहली बार चुनाव होने जा रहे है. जिसमें भाग्य आजमाने वाले कांग्रेस व भाजपा सहित निर्दलीय 54 उम्मीदवारों का भाग्य निर्धारण 1044 मतदाता करेंगे. जिनमें 541 पुरुष मतदाता और 503 महिला मतदाता है.

पढ़ें- निकाय चुनाव 2019: पहली बार वोट डाल रहे युवाओं ने बताया ऐसी होनी शहरी सरकार

54 उम्मीदवारों में 23 महिला उम्मीदवार
वहीं एक दिलचस्प तथ्य ये भी रहा की चुनाव में 54 उम्मीदवारों में 23 महिला उम्मीदवार है और वार्ड संख्या 20 से निर्दलीय प्रत्याशी कुसुम माहेश्वरी, पूर्व में उपखंड के रामसर कस्बे से सरपंच पद पर आसीन रह चुकी है और पंचायत समिति सदस्य का चुनाव भी लड़ चुकी है. मगर अन्य 22 महिलाए विशुद्ध रूप से गृहिणी है और उनका दूर दूर तक राजनिती से सरोकार नहीं रहा.

पढ़ें- निकाय चुनाव 2019: जैसलमेर का वो वार्ड जिसको पिछले 30 सालों से विकास का इंतजार, लोगों ने बयां किया दर्द

सभापति की सामान्य वर्ग महिला सीट आरक्षित
बता दें कि नगरपालिका सभापति की सीट सामान्य वर्ग महिला के नाम आरक्षित है और 13 सामान्य महिला उम्मीदवार मैदान में डटी है. यह भी एक रोचक पहलू है की राजस्थान आवासन मंडल के कॉलोनी में 1012 आवास बनाए है. जिनमें से मात्र करीब 7 आवास आवंटित नहीं है और फिर यहां भी यह विचारणीय बिंदु है की नव गठित नगरपालिका के पास स्वयं का भवन भी नहीं है और किराये के आवास में नगरपालिका संचालित हो रही है.

Intro:
नसीराबाद ( अजमेर ) हम आपको रूबरू करवा रहे हे प्रदेश ही नहीं बल्कि देश की सबसे छोटी नगरपालिका में शुमार नसीराबाद कस्बे से करीब 2 किलोमीटर दूर ब्यावर मार्ग पर हाऊसिंग बोर्ड कालोनी में स्थित नवगठित नगरपालिका क्षेत्र की जहा निकाय चुनाव को लेकर ना कोई लाव लश्कर , ना ही उम्मीदवार तलाश करने की जहमत , ना ही कोई रायशुमारी , ना ही कोई पेनल बनाने की झंझट जी हां और अपनी राजनेतिक दलीय विचारधारा के अनुसार चुनावी वैतरणी में ताल ठोकने के लिये खुद ब खुद ही आ गये उम्मीदवार रूपी सवार और इसमें भी उम्मीदवारों को भी नही दिखानी पड़ी दलीय हाईकमानो के सामने समर्थको की शक्ति परेड और उम्मीदवारों को भी नही करनी पड़ी किसी बड़े नेता की जी हुजूरी और राजनेतिक दलों को भी मिल गई घर बेठे बिछी बिछाई हुई उम्मीदवारों की चुनावी बिसात जिसने भाजपा से टिकिट माँगा उसको भाजपा ने थमा दिया और जिसने कांग्रेस से माँगा उसको कांग्रेस ने नाराज नही किया और कुछ सवार तो कम वोटर व कम खर्चा की सोच रख नामांकन तथा कुछ चुनाव में अच्छा नावा मिल जाने की जुगत को सोच निर्दलीय रूप से ही पर्चा दाखिल करवा आये अब चुनावी मैदान में दम खम आजमाने में जुट गये और पूर्व में किसी बात को लेकर पड़ोसियों में हुआ मनमुटाव भी वोटो की राजनीती के चलते चाय के प्याले के साथ उम्मीदवार आत्मीयता का लवाजमा ओढ़ पड़ोसी से भावनात्मक सम्बन्ध बनाने में जुट गया जिससे की समर्थन व मत हासिल हो सके हालाकि इस पुरे घटना में घटनाक्रम में वार्ड संख्या 20 में फिर सबसे दिलचस्प पहलू की मात्र 20 नम्बर वार्ड में ही मतदाताओं की संख्या का आकड़ा सेकड़ा पार कर 129 वोटर दर्ज करवाया पाया तथा वार्ड संख्या 9 में सबसे कम वोटर मात्र 18 ही हे एवं वार्ड संख्या 1 से लेकर वार्ड संख्या 19 तक मतदाता संख्या दहाई में ही सिमट कर रह गई जी हां हम बात कर रहे हे नसीराबाद कस्बे के ब्यावर मार्ग पर हाऊसिंग बोर्ड कालोनी में स्थित नवगठित नगरपालिका क्षेत्र के नवगठित 20 वार्डो में पहली मर्तबा आयोजित होने वाले चुनाव की जिसमे भाग्य आजमाने वाले कांग्रेस व भाजपा सहित निर्दलीय 54 उम्मीदवारों का भाग्य निर्धारण 1044 मतदाता करेंगे जिनमे 541 पुरुष मतदाता व 503 स्त्री मतदाता हे तथा यह भी एक दिलचस्प तथ्य रहा की चुनाव में 54 उम्मीदवारों में 23 महिला उम्मीदवार हे तथा वार्ड संख्या 20 से निर्दलीय प्रत्याशी कुसुम माहेश्वरी पूर्व में उपखंड के रामसर कस्बे से सरपंच पद पर आसीन रह चुकी हे तथा पंचायत समिति सदस्य का चुनाव भी लड़ चुकी हे की पृष्ठभूमि अवश्य राजनेतिक हे मगर अन्य 22 महिलाये विशुद्ध रूप से ग्रहिणी हे तथा उनका दूर दूर तक राजनीती से सरोकार नही रहा क्योंकी नगरपालिका सभापति की सीट सामान्य वर्ग महिला के नाम चुनाव आयोग द्वारा लाटरी के माध्यम से आरक्षित हे और 13 सामान्य महिला उम्मीदवार मेदान में डटी हे एवं यह भी एक रोचक पहलू हे की राजस्थान आवासन मंडल के कालोनी में 1012 आवास बनाये हे जिनमे से मात्र करीब 7 आवास आवंटित नही हे और फिर यहा भी यह विचारणीय बिंदु हे की नव गठित नगरपालिका के पास स्वयं का भवन नही हे और किराये के आवास में नगरपालिका संचालित हो रही हे .

नगर कांग्रेस अध्यक्ष अजय गोड ने 54 उम्मीदवारों में से 23 उम्मीदवार महिला होने को लेकर कहा की आज महिलाये मत के साथ चुनावो में अपनी भागीदारी भी सुनिश्चित भी कर रही हे इससे यह साबित हो रहा हे की महिला सशक्तिकरण को लेकर जो कार्य किये गये हे वह फलीभूत हो रहे हे तथा स्व . राजीव गाँधी का सपना साकार हो रहा हे .

भाजपा मंडल अध्यक्ष वैभव तेला ने कहा की अभी के समीकरण को देखते हुए हम नगरपालिका में भाजपा का बोर्ड बना रहे हे और जब भाजपा का बोर्ड बन जायेगा तो आज जो नगरपालिका का कार्यालय अस्थाई रूप से किराये के भवन में चल रहा हे उसका अपना भवन होगा और जो कोई भी कमी होगी पूरी की जायेगी और नगरपालिका भाजपा की देन हे .

नसीराबाद नगरपालिका चुनाव में जोर आजमाइश कर रहे सियासी दल बोर्ड चेयरमेन की कुर्सी पर अपने आप को आसीन मान कर चल रहे वही क्षेत्र वासियों की नजरे भी चुनाव पर टिकी हुई हे की कोन सा दल अपना परचम फहराता हे और सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा यह हे की किराये के भवन से संचालित होने वाली नगरपालिका कब अपने भवन का निर्माण करवायेगी और राज्य सरकार क्या भवन निर्माण के लिए अलग से बजट आवंटित करेगी .

यह हे भाजपा उम्मीदवार :-

वार्ड संख्या 1 से बिसनदास , वार्ड संख्या 2 से अफसाना , वार्ड संख्या 3 से एडवोकेट महावीर टांक , वार्ड संख्या 4 से मीरा प्रजापत , वार्ड संख्या 5 से अंकुर चोधरी , वार्ड संख्या 6 से महेन्द्र डाबी , वार्ड संख्या 7 से दीपक साहू , वार्ड संख्या 8 से ममता वर्मा , वार्ड संख्या 9 से महेन्द्र टांक , वार्ड संख्या 10 से सरोज बिस्सा , वार्ड संख्या 11 से लीना खेराजानी , वार्ड संख्या 12 से जयकिशन केसवानी , वार्ड संख्या 13 से सत्यनारायण शर्मा , वार्ड संख्या 14 से संदीप कुमार , वार्ड संख्या 15 से राहुल वर्मा , वार्ड संख्या 16 से मुन्ना लाल डाबी , वार्ड संख्या 17 से अर्चना चांवला , वार्ड संख्या 18 से अनीता मित्तल , वार्ड संख्या 19 से शंभू साहू व वार्ड संख्या 20 से नीरज केवलरमानी हे .

यह हे कांग्रेस उम्मीदवार :-

वार्ड संख्या 1 से भगवानदास , वार्ड संख्या 2 से रुखसार , वार्ड संख्या 3 से मोहम्मद फरमान , वार्ड संख्या 4 से खुशबु खेराजानी , वार्ड संख्या 5 से प्रतिभा शर्मा , वार्ड संख्या 6 से हरदेव , वार्ड संख्या 7 से दीपक सेन , वार्ड संख्या 8 से नगमा आरा , वार्ड संख्या 9 से छगनलाल , वार्ड संख्या 10 से निखिल भटनागर , वार्ड संख्या 11 से ऋटूका सोनी , वार्ड संख्या 12 से ललित , वार्ड संख्या 13 से महेश चांवरिया , वार्ड संख्या 14 से अजरुद्दीन , वार्ड संख्या 15 से प्रशान्त मेहरा , वार्ड संख्या 16 से सुभाष सांखला , वार्ड संख्या 17 से पूनम सांखला , वार्ड संख्या 18 से ज्योति नथरानी , वार्ड संख्या 19 से ममता गुर्जर तथा वार्ड संख्या 20 में तकनीकी खामी के कारण चिन्ह आवंटन नही हो सका इसलिये कांग्रेस ने निर्दलीय प्रदीप सिंह राठोड को समर्थन दिया हे .

यह हे बसपा उम्मीदवार –

वार्ड संख्या 1 से विकास को बसपा (हाथी) , वार्ड संख्या 13 से उगमाराम को बसपा (हाथी ) चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया हे .



विभिन्न वार्डो से निर्दलीय उम्मीदवार

वार्ड संख्या 4 से शारदा मित्तल (केतली) , वार्ड संख्या 5 से मोहनदास फुलवानी (कम्प्यूटर) , वार्ड संख्या 7 से मधुबाला मीना (बल्ला) , वार्ड संख्या 11 से दीपा फुलवानी (अलमारी ) व हेमा को (केतली) , वार्ड संख्या 12 से अनुसइया देवी अलमारी व अर्जुन पाठक को (गेस सिलेंडर) , , वार्ड संख्या 15 से चन्द्रपाल सिंह (टेलीफोन) , वार्ड संख्या 19 से कृष्णा यादव (फुटबाल) एवं वार्ड संख्या 20 से कुसुम माहेश्वरी (बल्ला) , जेठानंद (सिलाई मशीन ) , दिनेश कुमार (हेलमेट) एवं कांग्रेस समर्थित प्रदीप सिंह राठोड (टेलीफोन) चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया हे .



5 नवम्बर 2019 को अंतिम प्रकाशन मतदाता सूची के अनुसार वार्डो में मतदाता संख्या ;-

वार्ड संख्या 1 में 60 (सामान्य) , वार्ड संख्या 2 में 42 (महिला) , वार्ड संख्या 3 में 77 (ओबीसी) , वार्ड संख्या 4 में 35 (महिला) , वार्ड संख्या 5 में 54 (सामान्य) , वार्ड संख्या 6 में 20 (एस सी), वार्ड संख्या 7 में 36 (समान्य), वार्ड संख्या 8 में 23 (ओबीसी महिला), वार्ड संख्या 9 में 18 (सामान्य), वार्ड संख्या 10 में 32 (सामान्य), वार्ड संख्या 11 में 65 (महिला), वार्ड संख्या 12 में 77 (सामान्य), वार्ड संख्या 13 में 40 (सामान्य), वार्ड संख्या 14 में 35 (ओबीसी), वार्ड संख्या 15 में 37 (सामान्य), वार्ड संख्या 16 में 38 (एस सी), वार्ड संख्या 17 में 78 (एस सी महिला), वार्ड संख्या 18 में 79 (महिला), वार्ड संख्या 19 में 69 (ओबीसी)तथा वार्ड संख्या 20 में 129 मतदाता (सामान्य) हे .

यह हे सामान्य वर्ग महिला प्रत्याशी :-

वार्ड संख्या 2 से रुकसार (कांग्रेस) – अफसाना (भाजपा)

वार्ड संख्या 4 से खुशबु (कांग्रेस) – मीरा देवी (भाजपा )

वार्ड संख्या 5 से प्रतिभा शर्मा (कांग्रेस)

वार्ड संख्या 10 से सरोज बिस्सा (भाजपा)

वार्ड संख्या 11 से ऋटूका सोनी (कांग्रेस) – लीना खेराजानी (भाजपा) – दीपा फुलवानी व हेमा (निर्दलीय)

वार्ड संख्या 18 से ज्योति नथरानी (कांग्रेस) – अनीता मित्तल (भाजपा) –

वार्ड संख्या 20 से कुसुम माहेश्वरी (निर्दलीय)

--------------------------------------/ बाईट_अजय गोड_नगर कांग्रेस अध्यक्ष

बाईट_वैभव तेला_भाजपा मंडल अध्यक्ष

Body:अतुल सेठी संवाददाता नसीराबादConclusion:9414379851
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.