नसीराबाद (अजमेर). जिले के लवेरा गांव में खेत मे बने पानी के हौद में 4 लोगो की मौत के मामले में मंगलवार को (SHO fainted in Water Tank in nasirabad Ajmer) श्रीनगर एसएचओ गणपत लाल दो ग्रामीणों और कॉन्स्टेबल को लेकर हौद की सफाई करवाने गए. लेकिन सफाई करवाते वक्त एसएचओ गणपत लाल, एक सिपाही तथा दो ग्रामीण राजेन्द्र गुर्जर और सुखदेव गुर्जर अचेत हो गए. सभी को अचेत अवस्था में नसीराबाद के राजकीय सामान्य चिकित्सालय लाया गया. जहां से ग्रामीणों सुखदेव गुर्जर और राजेंद्र गुर्जर को तुरंत अजमेर रेफर कर दिया गया.
साथ ही श्रीनगर थाना एसएचओ एवं सिपाही को नसीराबाद चिकित्सालय में भर्ती किया गया. थोड़ी देर बाद (Youth fainted in Water tank in Ajmer) उन्हें भी अजमेर रेफर कर दिया गया. मामले की जानकारी मिलते ही नसीराबाद पुलिस उप अधीक्षक पूनम भरगड नसीराबाद सामान्य चिकित्सालय पहुंची तथा मामले की जानकारी ली. चारों का अजमेर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में इलाज जारी है.
पढ़ें. पानी के हौद में युवक को बचाने उतरे 4 लोगों की मौत का मामला, मुआवजे को लेकर बनी सहमति
ये था मामला: बता दें कि हौद में एक युवक के जाने के बाद उसे बचाने के चक्कर में एक के बाद एक (Nasirabad death case) 7 लोग नीचे उतर गए थे. जिसमें से 4 लोगों की मौत हो गई थी. साथ ही 4 लोगों का इलाज जारी है. घटना के बाद ग्रामीण और परिजनों की ओर से मुआवजे की मांग को लेकर करीब 28 घंटे तक प्रदर्शन किया गया. मुआवजा तय होने के बाद परिजनों ने शव लिए और अंतिम संस्कार किया गया.