अजमेर. बीजेपी के राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियां गरीब को खुशहाल करने की रही हैं. गरीब और किसान मोदी को मसीहा के रूप में देखता है. मोदी सरकार का लगातार 9 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण हो रहा हैं. पीएम नरेंद्र मोदी की 31 मई को अजमेर में जनसभा है. इसको लेकर लोगों में भारी उत्साह है. शनिवार को अरुण सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ समेत कई नेताओं ने अजमेर में कायड़ विश्राम स्थली में जनसभा के लिए हो रही तैयारियों का जायजा लिया.
ये भी पढ़ेंः BJP mission Rajasthan : पीएम मोदी ने किया चुनावी शंखनाद, दक्षिण राजस्थान में बीजेपी का किले को किया और मजबूत
मोदी ने गरीब के उत्थान के लिए किया काम: बातचीत में बीजेपी के राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि विगत 31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अजमेर आ रहे हैं. मोदी के आगमन को लेकर राजस्थान में काफी उत्साह है. मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में गरीबों का कल्याण हुआ है. इस कार्यकाल में किसानों और शोषित वंचित लोगों के लिए कार्य हुए है. मोदी ने देश का मान सम्मान पूरे दुनिया में बढ़ाने का काम किया है. देश की मूल सांस्कृतिक धरोहर को भी प्रतिस्थापित करने का काम मोदी ने किया है. मोदी की जनसभा को लेकर पूरे राजस्थान में उत्साह का माहौल है. देशवासियों को गौरव होता है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है. मोदी ने 9 वर्ष के अंदर पूरे देश की तस्वीर ही बदल दी है.
ये भी पढ़ेंः PM Modi Sirohi Visit : कल सिरोही पहुंचेंगे पीएम मोदी, जनसभा को करेंगे संबोधित, यह रहेगी व्यवस्था
केंद्र सरकार की योजना से खुशहाल हुए गरीबः सन 2014 के बाद से शृंखला वार देखे तो मोदी ने पहले गरीब के कल्याण के लिए काम किया. सबसे पहले बैंक खाते खोले गए ताकि योजनाओं का लाभ सीधा लाभार्थी को मिल सके. उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत, घर-घर नल हर नल में जल, शौचालय आदि मोदी सरकार की योजना से गरीब खुशहाल हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गरीब केंद्र बिंदु रहा है. इसलिए आज हर वर्ग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा हुआ है. राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि किसान तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मसीहा के रूप में देखते हैं. किसान और गरीब की मोदी ने निरंतर चिंता की है. लोग घर-घर जाकर पीले चावल देकर जनसभा में आमंत्रित करने का काम कर रहे हैं. गत 31 मई को 9वां वर्ष मनाया जाएगा और प्रधानमंत्री का लोग अभिनंदन करेंगे, इसे पूरा देश देखेगा.
ये भी पढ़ेंः Modi Visit To Rajasthan: 5 घंटे में दो संभागों को साधेंगे पीएम मोदी, 61 विधानसभा सीटों पर पड़ेगा सीधा असर
मोदी ने दुनिया में बढ़ाया देश का सम्मान: बातचीत में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि मोदी सरकार के 9 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर राजस्थान में प्रधानमंत्री मोदी की पहली जनसभा गत 31 मई को होने जा रही है. मोदी ने अनेक सौगातें अपने कार्यकाल में राजस्थान को दी हैं. यहां सड़क, रेल, ग्रामीण विकास, शहरी विकास, शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर अभूतपूर्व काम हुए हैं. राजस्थान में हर व्यक्ति के मन में उत्साह है कि ऐसे जननायक हमारे बीच में आ रहे हैं. जिनके कार्यकाल में गरीब को घर, गैस का कनेक्शन, अन्न धन योजना का लाभ मिला है. मोदी ने पूरी दुनिया में हमारे देश का नाम रोशन किया है.
डबल इंजन की सरकार लाने के लिए रखी जाएगी बुनियाद: बातचीत में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि प्रदेश की 45 विधानसभा में पीले चावल लोगों को आमंत्रित करने के लिए भिजवाए गए हैं. इसके अलावा अजमेर शहर और देहात क्षेत्र से करीब 1 लाख लोग जनसभा में जुटेंगे. राठौड़ ने बताया कि कायड़ विश्राम स्थली में अब तक का सबसे बड़ा डोम और टेंट का निर्माण किया जा रहा है और कहा कि मोदी की जनसभा राजस्थान में डबल इंजन की सरकार लाने की बुनियाद रखेगी.