किशनगढ़ (अजमेर). मार्बल सिटी किशनगढ़ में हुए भागचंद चोटिया हत्याकांड मामले में पुलिस ने हत्याकांड के मास्टरमाइंड दिनेश सपेड़िया को मदनगंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया. जिला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पांच हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया हुआ था. भागचंद चोटिया हत्याकांड मामले में पुलिस अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.
अजमेर पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने बताया, भागचंद चोटिया की हत्या के बाद से ही दिनेश सपेड़िया फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी की पुलिस लगातार तलाश कर रही थी. तभी 17 मई को मदनगंज थाना प्रभारी को जरिए विश्वसनीय मुखबिर से इत्तला मिली कि भागचंद चोटिया हत्याकांड में शामिल आरोपी अपने ननिहाल से आर्थिक सहायता लेकर हाईवे से ट्रक में बैठकर बाहर भागने की फिराक में है. थाना प्रभारी ने तुरंत टीमें बनाकर सादा वर्दी में प्राइवेट वाहन में सवार होकर बताई लोकेशन पर पहुंच गए.
यह भी पढ़ें: भागचंद चोटिया हत्याकांड के मुख्य सूत्रधार बलभा राम को कोर्ट ने भेजा जेल
पुलिस को दांतरी के पास हाइवे पर स्थित होटल पिंकसिटी के पास एक व्यक्ति खड़ा नजर आया जो ट्रक में बैठने की फिराक में था. पुलिस ने युवक को पकड़कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम बताते हुए गुनाह कबूल लिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ और भी कई मामले दर्ज हैं. भंवर सिनोदिया हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त बलभाराम जाट दिनेश सपेड़िया का सगा मामा है.