ETV Bharat / state

ब्यावर में कार चालक विवाद : दबंग ने नैनो कार को टक्कर मारी, पत्थर से शीशे फोड़े..फिर पीड़ित को कहा- नैनो है, BMW नहीं - ब्यावर में कार चालक विवाद

ब्यावर में एक कार चालक दबंग युवक ने सरेआम दूसरे चालक की नैनो कार को टक्कर मार दी. विरोध करने पर दबंग तैश में आ गया और पत्थर से नैनो कार के शीशे फोड़ (Man broke the glasses of car on protest) दिए. इस दौरान मौके पर जमा भीड़ तमाशबीन बनी रही.

man throw stone on car
ब्यावर में युवक की दबंगई
author img

By

Published : Dec 8, 2021, 9:59 PM IST

अजमेर. ब्यावर के सूरजपोल में गणेश मंदिर के सामने एक कार चालक युवक ने खुलेआम दबंगई दिखाई. पहले उसने अपनी कार से एक नैनो कार को टक्कर मारी. फिर चालक के विरोध करने पर नैनो कार के शीशे फोड़ डाले.

एक व्यक्ति को भारी पड़ गई. हुआ हूं कि युवक ने पहले अपनी कार से दूसरी कार के टक्कर मार दी. जब कार मालिक ने विरोध किया तो युवक ने दबंगई दिखाते हुए उसकी कार के शीशे फोड़ (Man broke the glasses of car on protes) दिए. इस दौरान वहां जमा हुई भीड़ तमाशबीन बनी रही.

जानकारी के अनुसार, ब्यावर के सूरजपोल इलाके के बाजार में सरेआम ये घटना हुई. पीड़ित दीपक जैन श्री सीमेंट फैक्ट्री में काम करता है. वह अपनी नैनो कार से बाजार जा रहा था. इस दौरान सामने से आ रही दूसरी कार ने नैनो कार को टक्कर मार दी. दीपक ने जब कार चालक का विरोध किया तो दबंग कार चालक ने बहसबाजी शुरू कर दी. वह उल्टे दीपक को ही डांटने फटकारने लगा.

पढ़ें: चाय की गुमटी के पीछे बेखौफ चल रहा था जुआ, सांगोद पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

आरोपी ने दीपक से कहा कि वह नैनो कार में है, बीएमडब्ल्यू कार लेकर नहीं घूम रहा है. दीपक ने कहा कि इससे क्या फर्क पड़ता है कि कोई कैसी कार लेकर घूम रहा है. फर्क इससे पड़ता है कि तुमने अपनी कार से मेरी कार को टक्कर मारी है. इतना कहने पर आरोपी कार चालक तैश में आ गया और उसने सड़क से पत्थर उठाकर नैनो कार के शीशे तोड़ दिए (Nano car glasses broken) और अपनी कार में बैठकर रवाना हो गया.

पढ़ें: जयपुर में जानलेवा हमला : इलाज के दौरान युवक की मौत, तीन आरोपी गिरफ्तार

पीड़ित दीपक ने इस घटना के बाद ब्यावर सिटी थाने में आरोपी कार चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (Video viral on social Media) हो रहा है.

अजमेर. ब्यावर के सूरजपोल में गणेश मंदिर के सामने एक कार चालक युवक ने खुलेआम दबंगई दिखाई. पहले उसने अपनी कार से एक नैनो कार को टक्कर मारी. फिर चालक के विरोध करने पर नैनो कार के शीशे फोड़ डाले.

एक व्यक्ति को भारी पड़ गई. हुआ हूं कि युवक ने पहले अपनी कार से दूसरी कार के टक्कर मार दी. जब कार मालिक ने विरोध किया तो युवक ने दबंगई दिखाते हुए उसकी कार के शीशे फोड़ (Man broke the glasses of car on protes) दिए. इस दौरान वहां जमा हुई भीड़ तमाशबीन बनी रही.

जानकारी के अनुसार, ब्यावर के सूरजपोल इलाके के बाजार में सरेआम ये घटना हुई. पीड़ित दीपक जैन श्री सीमेंट फैक्ट्री में काम करता है. वह अपनी नैनो कार से बाजार जा रहा था. इस दौरान सामने से आ रही दूसरी कार ने नैनो कार को टक्कर मार दी. दीपक ने जब कार चालक का विरोध किया तो दबंग कार चालक ने बहसबाजी शुरू कर दी. वह उल्टे दीपक को ही डांटने फटकारने लगा.

पढ़ें: चाय की गुमटी के पीछे बेखौफ चल रहा था जुआ, सांगोद पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

आरोपी ने दीपक से कहा कि वह नैनो कार में है, बीएमडब्ल्यू कार लेकर नहीं घूम रहा है. दीपक ने कहा कि इससे क्या फर्क पड़ता है कि कोई कैसी कार लेकर घूम रहा है. फर्क इससे पड़ता है कि तुमने अपनी कार से मेरी कार को टक्कर मारी है. इतना कहने पर आरोपी कार चालक तैश में आ गया और उसने सड़क से पत्थर उठाकर नैनो कार के शीशे तोड़ दिए (Nano car glasses broken) और अपनी कार में बैठकर रवाना हो गया.

पढ़ें: जयपुर में जानलेवा हमला : इलाज के दौरान युवक की मौत, तीन आरोपी गिरफ्तार

पीड़ित दीपक ने इस घटना के बाद ब्यावर सिटी थाने में आरोपी कार चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (Video viral on social Media) हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.