नसीराबाद(अजमेर). शहर के पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर ने सयुक्त निदेशक को बताया कि अस्पताल में पदस्थापित डॉ. मुख्यालय पर नहीं रहते हैं और शाम होते ही नसीराबाद से चले जाते हैं. इसके बाद गुर्जर ने मांग की कि डॉक्टरों पर अंकुश लगाने के लिए बायोमेट्रिक मशीन अस्पताल में लगाई जाए. जिसपर संयुक्त निदेशक सिंह ने अस्पताल प्रभारी को बायोमेट्रिक मशीन लगाने के निर्देश दिए.
![ajmer news, rajasthan news, अजमेर न्यूज, राजस्थान न्यूज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10075981_939_10075981_1609435351986.png)
इसके अलावा पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर ने ब्यावर मार्ग स्थित नगरपालिका क्षेत्र में डिस्पेंसरी स्थपित की जाए. गुर्जर ने कहा अस्पताल के मेडीकेयर रिलीफ फंड में करोड़ो रुपए जमा है. उसका अस्पताल के विकास में सद उपयोग किया जाए. गुर्जर ने अस्पताल में ICU वार्ड बनाने व 4 माह से अधूरे पड़े ऑक्सीजन सयंत्र को शुरू करने की मांग की.
साथ ही समाज सेवी अजय गर्ग ने संयुक्त निदेशक से मांग की अजमेर मेडिकल कॉलेज में पीजी और इंटर चिकित्सकों को नसीराबाद अस्पताल में लगाया जाए. साथ ही करीब तीन साल से बंद पड़े नेत्र विभाग में चिकित्सक की नियुक्ति कर बंद पड़े ऑपरेशन थियेटर को शुरू किया जाए. गर्ग ने बताया की जनसेवकों के की ओर से अस्पताल में बनाए गए कॉटेज वार्ड जो कि वर्तमान में मरीजों को उपलब्ध नहीं कराए जाते हैं. जिससे मरीजों को परेशानी होती है.
पढ़ें: 2020 जाते-जाते सहकारिता विभाग में 36 अधिकारियों के तबादले
सयुक्त निदेशक ने शीघ्र अस्पताल में दो कॉटेज वार्डों की व्यवस्था करने के अस्पताल प्रभारी डॉक्टर विनय कपूर को निर्देश दिए हैं. सयुक्त निदेशक ने ओपीडी में लगे डॉक्टरों की सूची बोर्ड पर नियमित रूप से डॉक्टरों के मोबाइल नंबर और उनकी उपस्थिति अंकित करने के कड़े निर्देश दिए.
संयुक्त निदेशक ने कहा कि ओपीडी में मरीजों को परेशानी ना हो उसके लिए एक हेल्प डेस्क की व्यवस्था की जाएगी. इसके साथ ही दो डॉक्टरों को ऑन काल की व्यवस्था करने के अस्पताल प्रभारी को निर्देश दिए. सयुक्त निदेशक ने नेत्र विभाग को शीघ्र शुरू करवाने का आश्वासन दिया. साथ ही निदेशक ने अस्पताल में व्याप्त अन्य अव्यस्थाओं से शीघ कस्बेवासियों को राहत दिलाने का आश्वासन दिया.