अजमेर. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शहर में सुरक्षा व्यवस्था के माकूल इंतजाम किए जा रहे हैं. इसके साथ ही शहर के मुख्य मार्गो पर नाकेबंदी भी की जा रही है. इस कड़ी में जीआरपी एसपी के निर्देश पर रेलवे स्टेशन पर तलाशी अभियान चलाया गया. इस तलाशी अभियान में सीआरपीएफ व आरपीएफ दोनों ने ही संयुक्त रूप से कार्रवाई की है.
आरपीएफ अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर स्टेशन पर सर्च अभियान किया गया है, क्योंकि चुनावी समय में फास्ट पैसेंजर व बांद्रा की चेकिंग की जा रही है. वहीं संदिग्ध व्यक्तियों सहित उनके सामानों की चेकिंग की गई डॉग स्क्वायड के साथ रेलवे स्टेशन पर सभी जगह तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
चुनावी समय में पैसों का ट्रांजैक्शन अधिक होता है. इसी के चलते तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.जिसमें आरपीएफ व जीआरपी कि मंगलवार को संयुक्त कार्रवाई की. वहीं तलाशी अभियान में पुलिस को किसी तरह की संदिग्ध वस्तु प्राप्त नहीं हुई है. यह अभियान चुनाव तक इसी प्रकार से जारी रहेगा.