ETV Bharat / state

अजमेर में श्रद्धा मर्डर जैसी क्रूरता : 7 बार चाकू से वार में नहीं टूटी जेनिफर की सांसें तो बड़े चाकू से रेत दिया गला - अजमेर में श्रद्धा मर्डर जैसी क्रूरता

दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस की चर्चा पूरे देश में है. इस क्रूरतम हत्याकांड के बारे में (Jenifer Murder case in Ajmer) जिसने भी सुना बस दंग रह गया. पुलिस श्रद्धा मर्डर केस की जांच कर रही है. इस बीच अजमेर में भी जेनिफर हत्याकांड में श्रद्धा मर्डर जैसी क्रूरता सामने आई है. पति मुकेश ने पत्नी जेनिफर की हत्या काफी क्रूर तरीके से की है. उसने पहले पत्नी पर 7 बार चाकू से वार किए, इसके बाद भी जब जेनिफर की सांसें नहीं टूटी तो उसने मीट काटने वाले चाकू से गला रेत दिया.

Jenifer Murder case in Ajmer
Jenifer Murder case in Ajmer
author img

By

Published : Nov 24, 2022, 4:33 PM IST

Updated : Nov 24, 2022, 5:00 PM IST

अजमेर. दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस की चर्चा पूरे देश में बनी है. इस क्रूरतम हत्याकांड की जांच जारी है. इस बीच अजमेर में भी जेनिफर हत्याकांड में आफताब जैसा वहशीपन सामने आया है. अजमेर में शादी के 25 दिन के बाद पति मुकेश ने पत्नी जेनिफर को मौत के घाट उतार दिया. जेनिफर की हत्या मुकेश ने जिस क्रूर तरीके से की है, उसके बारे में जानकर हर कोई हैरान है. जेनिफर की हत्या के लिए पति मुकेश ने पहले घरेलू चाकू से 7 बार वार किए. लेकिन इसके बाद भी जब जेनिफर की सांसें नहीं टूटी तो मीट काटने के लिए तेज धारदार चाकू से उसने पत्नी का गला रेत दिया.

हत्या के बाद घिनौने वारदात को छिपाने के लिए मुकेश ने पत्नी जेनिफर के शव को बोरे (Jenifer Murder case in Ajmer) में डालकर जंगल में ले जाकर ठिकाने लगा दिया. लेकिन पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद मुकेश की निशानदेही पर पुलिस ने बुधवार रात पत्नी जेनिफर का शव बरामद कर लिया है. गुरुवार को क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने जेनिफर के शव का पोस्टमार्टम करवाया है.

पढ़ें. अजमेर में भी श्रद्धा जैसा हत्याकांड, क्रिश्चियन पत्नी की हत्या कर शव को बोरे में भरकर जंगल में फेंक आया पति

सीओ नॉर्थ छवि शर्मा ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर जेनिफर के पति मुकेश सिंधी को अजमेर बस स्टैंड चौराहे के समीप से बुधवार को गिरफ्तार किया गया था. आरोपी मुकेश सिंधी ने जेनिफर के शव के बारे में पूछताछ में बताया. आरोपी की निशानदेही पुलिस ने बूढ़ा पुष्कर रोड पर जंगल से शव बरामद किया है. उन्होंने बताया कि जेनिफर के शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड की टीम से करवाया गया है. सीओ ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि 29 अक्टूबर को शादी के बाद से वह जेनिफर के साथ नए मकान में चौरसियावास रोड स्थित द्वारका नगर गली नंबर 4 में रह रहा था.

इस बेरहमी से मारा जेनिफर कोः पुलिस पूछताछ में मुकेश ने बताया कि बुधवार को सुबह उसका (Husband Stabbed wife 8 times until death) जेनिफर के साथ झगड़ा हुआ. उसके बाद वह दूध लेने के लिए बाहर गया और वापस लौटने के बाद फिर से जेनिफर के साथ उसका झगड़ा हो गया. जेनिफर और मुकेश मकान की दूसरी मंजिल पर रहते थे. लेकिन दोनों के बीच झगड़ा मकान के पहले तल पर हुआ.

Jenifer Murder case in Ajmer
25 दिन पहले हुई थी शादी

पढ़ें. पति ने ही हत्या कर कुएं में फेंका था पत्नी का शव, महंगे शौक और रोज की डिमांड से था परेशान

आरोपी मुकेश ने बताया कि पहले सब्जी काटने वाले चाकू से उसने सात वार जेनिफर के पेट और पसलियों पर किए. लेकिन जेनिफर की सांसें नहीं टूटी. इसके बाद आरोपी मुकेश सिंधी ने मीट काटने के चाकू से एक ही बार में गला रेत डाला. जेनिफर की हत्या के बाद आरोपी मुकेश ने जेनिफर के शव को बोर में डालकर स्कूटी पर लादकर बूढ़ा पुष्कर रोड स्थित जंगल में छोड़ आया था. पुलिस ने शव बरामद कर लिया है. पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.

क्राइम संबंधी टीवी शो देखता था आरोपी : सीओ ने बताया कि आरोपी मुकेश सिंधी क्राइम संबंधी टीवी शो (Woman Murdered over Dowry in Ajmer) देखा करता था. उससे प्रभावित होकर ही उसने जेनिफर पर चाकू से कई वार किए थे. जेनिफर की हत्या के बारे में पूछताछ में उसने बताया कि झगड़े के दौरान उसे गुस्सा आ गया था और उसने जेनिफर का कत्ल कर दिया.

हत्या के बाद वापस घर लौटा था आरोपी : जेनिफर के शव को ठिकाने लगाने के बाद मुकेश सिंधी वापस अपने घर लौटा था. लेकिन गली में आते ही उसे पुलिस के आने की भनक लग गई और वह भाग छुटा. बता दें कि जेनिफर के शव को बोरे में डालकर स्कूटी पर ले जाते हुए उसे पड़ोसियों ने देखा था. पड़ोसियों को बोरे से जेनिफर के बाल और हाथ दिखाई दिए थे. लेकिन किसी ने उसे रोकने की कोशिश नहीं की. आरोपी मुकेश सिंधी आश्वस्त था कि उसे जेनिफर के शव को ले जाते हुए किसी ने नहीं देखा. यही वजह थी कि शव को ठिकाने लगाने के बाद वह अपने घर भी आया था.

पढ़ें. Murder in Sirohi : पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी मार की हत्या...

जेनिफर की मां बोली मुकेश को फांसी होनी चाहिए : जेनिफर की मां रोजलिन ने बताया कि (Husband killed wife after 26 days of marriage) सुबह उसने अपनी बेटी जेनिफर को फोन किया था, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया. उसके बाद बेटी के पति मुकेश सिंधी को फोन किया लेकिन उसने भी फोन नहीं उठाया. तब जेनिफर के भाई रोनी दास को बहन का हाल पूछने के लिए घर भेजा था. लेकिन पड़ोसियों ने बताया कि मुकेश सिंधी ने जेनिफर की हत्या कर उसके शव को बोरे में डाल स्कूटी पर कहीं ले गया है.

मुकेश की अच्छाइयां सुनकर की थी शादीः रोजलीन ने बताया कि जेनिफर 12वीं तक पढ़ी हुई थी. उसकी शादी के लिए मैरिज ब्यूरो के कुछ लोग अक्सर घर आया करते थे. मैरिज ब्यूरो वालों ने ही सुरेश सिंधी के बारे में बताया था और उसकी काफी प्रशंसा की थी. उन्होंने बताया कि जेनिफर आगे पढ़ना चाहती थी. इसलिए उसने एक बार तो शादी के लिए इनकार कर दिया. लेकिन मुकेश सिंधी के बारे में जब उसकी अच्छाइयां सुनी तो वह शादी के लिए राजी हो गई. बातचीत में मुकेश अच्छा इंसान लगा, इसलिए परिजन और जेनिफर शादी के लिए राजी हो गए.

पढ़ें. पत्नी की हत्या के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार, पिता ने ही दर्ज करवाया था पुत्र के खिलाफ मामला

जेनिफर की मां रोजलीन ने बताया कि वह हाथी भाटा पावर हाउस में काम करती है. लोन लेकर उसने जेनिफर और मुकेश की शादी की (Woman Murdered over Dowry in Ajmer) थी. शादी के बाद से ही मुकेश की मां जेनिफर को परेशान कर रही थी. वहीं मुकेश भी जेनिफर से शादी का आधा खर्च मांग रहा था. उन्होंने बताया कि सोचा भी नहीं था कि मुकेश सिंधी ऐसा कर सकता था.

हत्या में एक से अधिक व्यक्ति होने का जताया शकः रोजलिन ने आशंका जताई है कि मुकेश सिंधी ड्रग्स लेता था. जेनिफर की हत्या में भी एक से अधिक व्यक्ति के शामिल होने का उन्होंने शक जताया है. पुलिस को शव मिलने के बाद भी रोजलीन कई घंटों तक अपनी बेटी का चेहरा नहीं देख पाई. पथराई आंखों से वह मोर्चरी के बाहर बैठी रही. बातचीत में जेनिफर की मां रोजलीन ने कहा कि मुकेश को फांसी होनी चाहिए और उसके परिवार को जेल होनी चाहिए. बातचीत में रोजलीन ने बताया कि मुकेश सिंधी के चार भाई और चार बहने हैं. उसका एक मकान नाला बाजार में भी है. वही उसकी मां जनता कॉलोनी स्थित हाउसिंग बोर्ड के क्वार्टर में रहती है. उन्होंने बताया कि जैनिफर दास क्रिश्चन है और मुकेश सिंधी है. दोनों परिवार की सहमति से जेनिफर और मुकेश की अरेंज मैरिज हुई थी.

अजमेर. दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस की चर्चा पूरे देश में बनी है. इस क्रूरतम हत्याकांड की जांच जारी है. इस बीच अजमेर में भी जेनिफर हत्याकांड में आफताब जैसा वहशीपन सामने आया है. अजमेर में शादी के 25 दिन के बाद पति मुकेश ने पत्नी जेनिफर को मौत के घाट उतार दिया. जेनिफर की हत्या मुकेश ने जिस क्रूर तरीके से की है, उसके बारे में जानकर हर कोई हैरान है. जेनिफर की हत्या के लिए पति मुकेश ने पहले घरेलू चाकू से 7 बार वार किए. लेकिन इसके बाद भी जब जेनिफर की सांसें नहीं टूटी तो मीट काटने के लिए तेज धारदार चाकू से उसने पत्नी का गला रेत दिया.

हत्या के बाद घिनौने वारदात को छिपाने के लिए मुकेश ने पत्नी जेनिफर के शव को बोरे (Jenifer Murder case in Ajmer) में डालकर जंगल में ले जाकर ठिकाने लगा दिया. लेकिन पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद मुकेश की निशानदेही पर पुलिस ने बुधवार रात पत्नी जेनिफर का शव बरामद कर लिया है. गुरुवार को क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने जेनिफर के शव का पोस्टमार्टम करवाया है.

पढ़ें. अजमेर में भी श्रद्धा जैसा हत्याकांड, क्रिश्चियन पत्नी की हत्या कर शव को बोरे में भरकर जंगल में फेंक आया पति

सीओ नॉर्थ छवि शर्मा ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर जेनिफर के पति मुकेश सिंधी को अजमेर बस स्टैंड चौराहे के समीप से बुधवार को गिरफ्तार किया गया था. आरोपी मुकेश सिंधी ने जेनिफर के शव के बारे में पूछताछ में बताया. आरोपी की निशानदेही पुलिस ने बूढ़ा पुष्कर रोड पर जंगल से शव बरामद किया है. उन्होंने बताया कि जेनिफर के शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड की टीम से करवाया गया है. सीओ ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि 29 अक्टूबर को शादी के बाद से वह जेनिफर के साथ नए मकान में चौरसियावास रोड स्थित द्वारका नगर गली नंबर 4 में रह रहा था.

इस बेरहमी से मारा जेनिफर कोः पुलिस पूछताछ में मुकेश ने बताया कि बुधवार को सुबह उसका (Husband Stabbed wife 8 times until death) जेनिफर के साथ झगड़ा हुआ. उसके बाद वह दूध लेने के लिए बाहर गया और वापस लौटने के बाद फिर से जेनिफर के साथ उसका झगड़ा हो गया. जेनिफर और मुकेश मकान की दूसरी मंजिल पर रहते थे. लेकिन दोनों के बीच झगड़ा मकान के पहले तल पर हुआ.

Jenifer Murder case in Ajmer
25 दिन पहले हुई थी शादी

पढ़ें. पति ने ही हत्या कर कुएं में फेंका था पत्नी का शव, महंगे शौक और रोज की डिमांड से था परेशान

आरोपी मुकेश ने बताया कि पहले सब्जी काटने वाले चाकू से उसने सात वार जेनिफर के पेट और पसलियों पर किए. लेकिन जेनिफर की सांसें नहीं टूटी. इसके बाद आरोपी मुकेश सिंधी ने मीट काटने के चाकू से एक ही बार में गला रेत डाला. जेनिफर की हत्या के बाद आरोपी मुकेश ने जेनिफर के शव को बोर में डालकर स्कूटी पर लादकर बूढ़ा पुष्कर रोड स्थित जंगल में छोड़ आया था. पुलिस ने शव बरामद कर लिया है. पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.

क्राइम संबंधी टीवी शो देखता था आरोपी : सीओ ने बताया कि आरोपी मुकेश सिंधी क्राइम संबंधी टीवी शो (Woman Murdered over Dowry in Ajmer) देखा करता था. उससे प्रभावित होकर ही उसने जेनिफर पर चाकू से कई वार किए थे. जेनिफर की हत्या के बारे में पूछताछ में उसने बताया कि झगड़े के दौरान उसे गुस्सा आ गया था और उसने जेनिफर का कत्ल कर दिया.

हत्या के बाद वापस घर लौटा था आरोपी : जेनिफर के शव को ठिकाने लगाने के बाद मुकेश सिंधी वापस अपने घर लौटा था. लेकिन गली में आते ही उसे पुलिस के आने की भनक लग गई और वह भाग छुटा. बता दें कि जेनिफर के शव को बोरे में डालकर स्कूटी पर ले जाते हुए उसे पड़ोसियों ने देखा था. पड़ोसियों को बोरे से जेनिफर के बाल और हाथ दिखाई दिए थे. लेकिन किसी ने उसे रोकने की कोशिश नहीं की. आरोपी मुकेश सिंधी आश्वस्त था कि उसे जेनिफर के शव को ले जाते हुए किसी ने नहीं देखा. यही वजह थी कि शव को ठिकाने लगाने के बाद वह अपने घर भी आया था.

पढ़ें. Murder in Sirohi : पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी मार की हत्या...

जेनिफर की मां बोली मुकेश को फांसी होनी चाहिए : जेनिफर की मां रोजलिन ने बताया कि (Husband killed wife after 26 days of marriage) सुबह उसने अपनी बेटी जेनिफर को फोन किया था, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया. उसके बाद बेटी के पति मुकेश सिंधी को फोन किया लेकिन उसने भी फोन नहीं उठाया. तब जेनिफर के भाई रोनी दास को बहन का हाल पूछने के लिए घर भेजा था. लेकिन पड़ोसियों ने बताया कि मुकेश सिंधी ने जेनिफर की हत्या कर उसके शव को बोरे में डाल स्कूटी पर कहीं ले गया है.

मुकेश की अच्छाइयां सुनकर की थी शादीः रोजलीन ने बताया कि जेनिफर 12वीं तक पढ़ी हुई थी. उसकी शादी के लिए मैरिज ब्यूरो के कुछ लोग अक्सर घर आया करते थे. मैरिज ब्यूरो वालों ने ही सुरेश सिंधी के बारे में बताया था और उसकी काफी प्रशंसा की थी. उन्होंने बताया कि जेनिफर आगे पढ़ना चाहती थी. इसलिए उसने एक बार तो शादी के लिए इनकार कर दिया. लेकिन मुकेश सिंधी के बारे में जब उसकी अच्छाइयां सुनी तो वह शादी के लिए राजी हो गई. बातचीत में मुकेश अच्छा इंसान लगा, इसलिए परिजन और जेनिफर शादी के लिए राजी हो गए.

पढ़ें. पत्नी की हत्या के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार, पिता ने ही दर्ज करवाया था पुत्र के खिलाफ मामला

जेनिफर की मां रोजलीन ने बताया कि वह हाथी भाटा पावर हाउस में काम करती है. लोन लेकर उसने जेनिफर और मुकेश की शादी की (Woman Murdered over Dowry in Ajmer) थी. शादी के बाद से ही मुकेश की मां जेनिफर को परेशान कर रही थी. वहीं मुकेश भी जेनिफर से शादी का आधा खर्च मांग रहा था. उन्होंने बताया कि सोचा भी नहीं था कि मुकेश सिंधी ऐसा कर सकता था.

हत्या में एक से अधिक व्यक्ति होने का जताया शकः रोजलिन ने आशंका जताई है कि मुकेश सिंधी ड्रग्स लेता था. जेनिफर की हत्या में भी एक से अधिक व्यक्ति के शामिल होने का उन्होंने शक जताया है. पुलिस को शव मिलने के बाद भी रोजलीन कई घंटों तक अपनी बेटी का चेहरा नहीं देख पाई. पथराई आंखों से वह मोर्चरी के बाहर बैठी रही. बातचीत में जेनिफर की मां रोजलीन ने कहा कि मुकेश को फांसी होनी चाहिए और उसके परिवार को जेल होनी चाहिए. बातचीत में रोजलीन ने बताया कि मुकेश सिंधी के चार भाई और चार बहने हैं. उसका एक मकान नाला बाजार में भी है. वही उसकी मां जनता कॉलोनी स्थित हाउसिंग बोर्ड के क्वार्टर में रहती है. उन्होंने बताया कि जैनिफर दास क्रिश्चन है और मुकेश सिंधी है. दोनों परिवार की सहमति से जेनिफर और मुकेश की अरेंज मैरिज हुई थी.

Last Updated : Nov 24, 2022, 5:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.