नसीराबाद(अजमेर). देश व प्रदेश सहित क्षेत्र में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में फिर कस्बे की जनसेवा समिति आगे आई है. जिसमें उन्होंने अन्य मौसमी बीमारियों की तरह कोरोना महामारी से बचाव के लिए आर्युवेदिक काढ़े का नि:शुल्क वितरण किया गया. बता दें कि कस्बे के गांधी चौक के निकट स्थित पदमचंद धर्मचंद आर्युर्वेद चिकित्सालय व जनसेवा समिति के सयुक्त तत्वाधान में कोरोना महामारी से बचाव को लेकर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने को लेकर काढ़ा वितरण किया जा रहा है.
![अजमेर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, ajmer news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/06:48:41:1597756721_r-rj-ajm-nasirabad-01-kadha-photo-rjc10078_18082020183109_1808f_1597755669_338.jpg)
जनसेवा समिति के अध्यक्ष प्रवीण चंद गदिया ने बताया कि, गत 14 अगस्त से काढ़ा पिलाया जा रहा है, जिसका मंगलवार को समापन किया गया है. समिति के सदस्यों की ओर से कस्बे के गोदाम मंडी, सेवा मंडी, नागोरी मोहल्ला, कहार मोहल्ला, लोधा मोहल्ला, फुलागंज मोहल्ला, जाट मोहल्ला सहित अन्य इलाको में घर घर जाकर काढ़ा वितरण किया गया.
पढ़ें: अलवर: पानी की समस्या के चलते जलदाय विभाग के कार्यालय पहुंचे कई वार्डों के लोग
अजमेर में PM नरेंद्र मोदी के खिलाफ धरने पर बैठे बसपा कार्यकर्ता..
पीएम के खिलाफ धरने पर बैठे बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता का धरना शुरू होते ही खत्म हो गया. गणपत लाल गोरा मंगलवार को जिला मुख्यालय पर धरने पर बैठे थे. इसी बीच पुलिस मौके पर पहुंची और गोरा को वहां से हटा दिया. वे अपनी कई मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे थे. गणपत लाल ने इसका कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 साल पहले जो देश की जनता से वायदे किए थे, उन्हें उनके द्वारा निभाया नहीं जा रहे. वह सभी को धोखे में रख रहे हैं.