नसीराबाद (अजमेर). जयपुर में भर्ती नसीराबाद कस्बे के ब्यावर मार्ग स्थित हाऊसिंग बोर्ड कालोनी निवासी बड़ा भाई तहसीलदार के कार्यालय में जयपुर जाने के लिए पास जारी करवाने के लिए सुबह 9 बजे से खड़ा रहा. आखिरकार उसने जिला नियन्त्रण कक्ष में गुहार लगाई. मगर कोई भी सार्थक नतीजा नहीं निकला.
ऐसे में ईटीवी भारत से संपर्क करने के बाद और एसडीएम राकेश गुप्ता की दखल के 5 घंटे बाद तहसीलदार ने पास जारी किया. नसीराबाद कस्बे के ब्यावर मार्ग स्थित हाऊसिंग बोर्ड कालोनी निवासी राजेश मंगल के छोटे भाई संदीप मंगल का जयपुर स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. वह वहां भर्ती होने तथा रात्रि में उसकी हालत नाजुक होने की सूचना मिलते ही शुक्रवार सुबह 9 बजे राजेश मंगल तहसील कार्यालय गए.
यह भी पढ़ेंः Corona संकट की घड़ी में संविदा नर्सिंग कर्मियों का विरोध प्रदर्शन, सरकार पर पक्षपात का आरोप
मगर तहसीलदार बुद्धि प्रकाश मीणा को अस्पताल के कागजात दिखाने के साथ ही जयपुर जाने के लिए पास जारी करने की गुहार लगाई. मगर तहसीलदार बुद्धि प्रकाश मीणा का दिल नहीं पसीजा और उन्होंने हठधर्मिता अपनाते हुए पास जारी करने से इंकार कर दिया. उसके बाद मंगल ने अजमेर स्थित जिला नियन्त्रण कक्ष में फोन के माध्यम से यथास्थिति से अवगत करवाकर पास जारी करवाने की गुहार लगाई. ऐसे में तहसीलदार को फोन लगाने पर भी उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.
जब वे लोग तहसील कार्यालय पहुंचे तो वहां तहसीलदार के मौजूद नहीं होने पर उनके तहसील परिसर में स्थित निवास पर होने की जानकारी मिलने पर वहां जाने पर भी मीणा ने कोई संतोष जनक जवाब नहीं दिया. इस दौरान नियन्त्रण कक्ष में मंगल को एसडीएम से सम्पर्क करने के लिए कहा तो एसडीएम से सम्पर्क करने पर उन्होंने तहसीलदार को पास जारी करने के निर्देश के बाद भी तहसीलदार ने मामला लटकाए रखने पर टीम तहसीलदार के पास पहुंची.
यह भी पढ़ेंः असहाय को 'जनता रसोई' का सहारा, भोजन वितरण के दौरान रखी जा रही Social Distancing
उन्होंने पास तो जारी किया, मगर उसमें शुक्रवार रात 10 बजे तक का समय डालने पर राजेश मंगल ने कहा कि वह रात 10 बजे तक कैसे आ सकेंगे. क्योंकि भाई की हालत नाजुक है. मगर तहसीलदार कोई भी बात सुनने को तैयार नहीं होने पर जब उन्होंने एसडीएम राकेश गुप्ता को अवगत कराया तो उन्होंने मामले की नाजुकता को देख उसका पास मरीज के डिस्चार्ज होने तक जारी रहने की अनुमति दी.
वहीं दूसरी ओर कस्बे के वार्ड संख्या 4 के पार्षद एडवोकेट अजय बोहरा ने भी तहसीलदार द्वारा पास जारी करने के मामले में नाराजगी जाहिर करते हुए बताया कि उनके वार्डवासी की पत्नी निकटवर्ती ग्राम रामसर में है. उसकी तबियत खराब है तथा उसको नसीराबाद अस्पताल लाने के लिये तहसीलदार ने 2 घंटे का पास जारी करने से भी इंकार कर दिया.
यह भी पढ़ेंः LOCKDOWN: अजमेर में मुनाफाखोरी के खिलाफ रसद विभाग की कार्रवाई
तहसीलदार बुद्धि प्रकाश मीणा द्वारा पास जारी करने में हठधर्मिता अपनाने की जानकारी मिलने पर पूर्व विधायक महेंद्र सिंह सिंह गुर्जर ने एसडीएम राकेश गुप्ता के ऑफिस पहुंच शिकायत की, जिनको मरीज के लिए परिजनों को पास की आवश्यकता होने पर उन्हें शीघ्र जारी किये जाये, जिससे की परेशानी का सामना न करना पड़े. सरकार के निर्देशों की पालना हो सके.