ETV Bharat / state

अजमेर में खदान ढहने से मजदूर दबा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

अजमेर में शुक्रवार को खदान ढहने से एक मजदूर मलबे के नीचे दब गया, वहीं दूसरा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल का इलाज जेएलएन अस्पताल में जारी है.

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
author img

By

Published : May 24, 2019, 10:20 PM IST

अजमेर. अराई पंचायत समिति के मुण्डोती टाण्डियान गांव में खदान ढहने से एक मजदूर घायल हो गया, जबकि दूसरा मलबे के नीचे दब गया है. घायल मजदूर को मलबे से निकालकर जेएलएन अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उसका इलाज जारी है.

सूचना पर बोराडा थानाधिकारी शंकर लाल मीणा और किशनगढ़ विधायक सुरेश टांक मौके पर पहुंचे. इसके बाद सिविल डिफेंस, एनडीआरएफ की टीमें में भी मौके पर पहुंच गईं. संयुक्त रूप से टीमों ने रेस्क्यू चलाकर एक श्रमिक को मलबे से बाहर निकाल लिया, जबकि दूसरा मजदूर मलबे के नीचे दबा हुआ है. मलबे के नीचे दबे श्रमिक को निकालने के प्रयास जारी हैं.

खदान ढहने से एक मजदूर दबा 1 घायल

किशनगढ़ विधायक सुरेश टांक का आरोप है कि प्रशासन को सूचना होने के बाद भी बचाव कार्य के लिए कोई संसाधन उपलब्ध नहीं करवाए हैं. लिहाजा उनके स्तर पर ही किशनगढ़ और अजमेर से क्रेने मंगाई गई हैं. उन्होंने बताया कि मलबा बहुत ज्यादा है, पत्थर के बड़े-बड़े ब्लॉक्स मलबे में हैं. उन्हें मैनुअली उठाना मुमकिन नहीं है. इसलिए रेस्क्यू में अभी 4 से 5 घंटे का वक्त और लगेगा. विधायक सुरेश टांक के दखल के बाद प्रशासन भी अब रेस्क्यू कार्य को लेकर सचेत हो गया है.

हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए हैं. हालांकि मौके पर शांति व्यवस्था के लिए बोराडा थाना पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया है. मलबे से मजदूर को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. गांव में लीज शुदा खदान में कार्य करने के दौरान यह हादसा हुआ है.

अजमेर. अराई पंचायत समिति के मुण्डोती टाण्डियान गांव में खदान ढहने से एक मजदूर घायल हो गया, जबकि दूसरा मलबे के नीचे दब गया है. घायल मजदूर को मलबे से निकालकर जेएलएन अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उसका इलाज जारी है.

सूचना पर बोराडा थानाधिकारी शंकर लाल मीणा और किशनगढ़ विधायक सुरेश टांक मौके पर पहुंचे. इसके बाद सिविल डिफेंस, एनडीआरएफ की टीमें में भी मौके पर पहुंच गईं. संयुक्त रूप से टीमों ने रेस्क्यू चलाकर एक श्रमिक को मलबे से बाहर निकाल लिया, जबकि दूसरा मजदूर मलबे के नीचे दबा हुआ है. मलबे के नीचे दबे श्रमिक को निकालने के प्रयास जारी हैं.

खदान ढहने से एक मजदूर दबा 1 घायल

किशनगढ़ विधायक सुरेश टांक का आरोप है कि प्रशासन को सूचना होने के बाद भी बचाव कार्य के लिए कोई संसाधन उपलब्ध नहीं करवाए हैं. लिहाजा उनके स्तर पर ही किशनगढ़ और अजमेर से क्रेने मंगाई गई हैं. उन्होंने बताया कि मलबा बहुत ज्यादा है, पत्थर के बड़े-बड़े ब्लॉक्स मलबे में हैं. उन्हें मैनुअली उठाना मुमकिन नहीं है. इसलिए रेस्क्यू में अभी 4 से 5 घंटे का वक्त और लगेगा. विधायक सुरेश टांक के दखल के बाद प्रशासन भी अब रेस्क्यू कार्य को लेकर सचेत हो गया है.

हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए हैं. हालांकि मौके पर शांति व्यवस्था के लिए बोराडा थाना पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया है. मलबे से मजदूर को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. गांव में लीज शुदा खदान में कार्य करने के दौरान यह हादसा हुआ है.

rj_ajm_priyank_hadsa_02_7201708

खान ढहने से 2 श्रमिक मलबे में दबे, एक को निकाला दूसरे को निकालने के लिए रेस्क्यू जारी 

अजमेर जिले की अराई पंचायत समिति के मुण्डोती टाण्डियान गांव में खदान ढहने से एक श्रमिक जख्मी हुए है। जबकि दो श्रमिको के और मलबे के नीचे दबने की आशंका जताई जा रही है। घायल श्रमिक को मलबे से निकालकर जेएलएन अस्पताल पहुचाया गया है। 
 
मुण्डोती टाण्डियान गांव में खदान हादसे की सूचना पर बोराडा थानाधिकारी शंकर लाल मीणा एवं किशनगढ़ विधायक सुरेश टांक मौके पर पहुच गए। इसके बाद सिविल डिफेंस, एसडीआरएफ की टीमें में भी मौके पर पहुंच गई। संयुक्त रूप से टीमों ने रेस्क्यू चलाकर एक श्रमिक को मलबे से बाहर निकाल लिया जबकि दूसरा श्रमिक मलबे के नीचे दबा हुआ है। मलबे के नीचे दबे श्रमिक निकाले जाने के प्रयास जारी हैं। किशनगढ़ विधायक सुरेश टाक आरोप है कि प्रशासन को सूचना होने के बाद भी बचाव कार्य के लिए कोई संसाधन प्रशासन में उपलब्ध नहीं करवाए हैं लिहाजा उनके स्तर पर ही किशनगढ़ और अजमेर से क्रेने मंगाई गई है। उन्होंने बताया कि मलबा बहुत ज्यादा है पत्थर के बड़े-बड़े ब्लॉक्स मलबे में है। उन्हें मैनुअली उठाना मुमकिन नहीं है इसलिए रेस्क्यू में अभी 4 से 5 घंटे का वक्त और लगेगा। विधायक सुरेश टांक के दखल के बाद प्रशासन भी अब रेस्क्यू कार्य को लेकर सचेत हो गया है। 
बाइट- सुरेश टांक- विधायक किशनगढ़

हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए हैं हालांकि मौके पर शांति व्यवस्था के लिए बोराडा थाना पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया है। मलबे से फिलहाल श्रमिक को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू जारी है। जानकारी के अनुसार गांव में लीजशुदा खदान में कार्य करने के दौरान यह हादसा हुआ है। 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.