अजमेर. सिविल लाइन थाने में तैनात कांस्टेबल अरविंद की कार गेगल के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल कांस्टेबल को अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत काफी नाजुक बताई है.
अजमेर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह ने बताया कि अरविंद सिविल लाइन थाने में तैनात है. उसने बताया कि उसके घर से अचानक फोन आया की उसके पिता को पैरालाइज का अटैक आया है. इस पर उसने कंट्रोल को सूचना दी और अपनी कार लेकर घर के लिए रवाना हो गया.
उसके बाद उसकी कार गेगल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दौरान कांस्टेबल को जेएलएन अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई है. सरिता सिंह ने बताया कि यह हादसा किस तरीके से हुआ यह अरविंद ही बता पाएगा. हालांकि उसके परिजनों ने गेगल थाने में मामला दर्ज करवा दिया है.