ETV Bharat / state

हाथ में पिस्टल लेकर चौपाटी पर निकली छात्रा का वीडियो वायरल, लड़की गिरफ्तार - Ajmer crime news

अजमेर में एक छात्रा ने आनासागर चौपाटी पर हथियार के साथ वीडियो शूट कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जिसके बाद हरकत में आई क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने वीडियो की जांच की. पुलिस ने छात्रा को गिरफ्तार कर लिया है. युवती को एडीएम सिटी कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया.

Girl With Pistol
पिस्तौल के साथ आनासागर चौपाटी पर दिखी छात्रा
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 6, 2024, 11:26 AM IST

Updated : Jan 6, 2024, 7:23 PM IST

क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी रविंद्र खींची

अजमेर. सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ रील बनाकर भौकाली करना कभी-कभी महंगा पड़ जाता है. हथियार के साथ रील बनाने का ताजा मामला अजमेर के आना सागर चौपाटी का है, जहां एक छात्रा ने पिस्तौल के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. हरकत में आई अजमेर की क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने वीडियो की जांच की. जांच के बाद छात्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है. युवती को एडीएम सिटी कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया.

छात्रा ने 28 दिसंबर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पिस्टल के साथ 4 से 5 पोस्ट डाली थी. पुलिस ने आरोपी युवती से वह पिस्टल भी बरामद कर ली है, जिसका उपयोग युवती ने वीडियो में किया है. पुलिस पड़ताल में सामने आया है कि वीडियो में युवती जिस पिस्टल को लेकर घूम रही है, वह नकली है. क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी रविंद्र खींची ने बताया कि मामले में उच्च अधिकारियों से मार्गदर्शन मिलने के बाद आरोपी युवती को शांति भंग की धारा 151 में गिरफ्तार कर लिया है.

हाथ में पिस्टल लेकर चौपाटी पर निकली छात्रा का वीडियो वायरल

एडीएम कोर्ट में किया पेशः पुलिस ने आरोपी युवती को अतिरिक्त कलेक्टर सिटी की कोर्ट में पेश किया है. एडिशनल एसपी सिटी मोहम्मद खान ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है. पड़ताल में सामने आया है कि युवती ने पिस्टल ऑनलाइन खरीदी थी. इसके बाद नकली पिस्तौल के साथ युवती ने वीडियो बनाया था. उन्होंने बताया कि कई युवा इस तरह की हरकत करते हैं, जो गलत है. उन्होंने बताया कि कानून ने अपना काम किया है, युवती से समझाइश भी की गई है. युवती के इंस्टाग्राम अकाउंट से सारी पोस्ट हटा दी गई है. उन्होंने बताया कि युवती के पिता को भी बात करने के लिए पर्सनल बुलाया गया है. एडीएम सिटी परशुराम के अवकाश पर होने के बाद एसडीएम शिवाक्षी ने प्रकरण को सुना और गिरफ्तार युवती को हिदायत देते हुए 20 हजार के जमानती मुचलके पर जमानत पर उसे रिहा कर दिया. युवती को कोर्ट में जब पेश किया गया, तब माता-पिता नहीं आए. हालांकि, उसके चाचा चाचा और बहन वहां मौजूद रहे. जमानत पर रिहाई के बाद युवती अपने चाचा- चाची के साथ रवाना हो गई.

इसे भी पढ़ें : युवक ने इंस्टाग्राम पर डाली नई गाड़ी की रील, फिरौती के लिए बदमाशों ने किया किडनैप

यह था मामलाः क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र में आनासागर चौपाटी से 28 दिसंबर को इंस्टा अकाउंट पर यह वीडियो अपलोड किया गया था. ऐसे तीन से चार वीडियो युवती ने हथियार के साथ अपलोड किए थे. वीडियो में युवती के हाथ में पिस्टल नजर आ रही थी. इस वीडियो के पीछे जो वॉइस ओवर लगाया गया है उसमें हरयाणवी बोली के साथ गालियां भी थी. इंस्टा पर डाली गई इस पोस्ट के बाद क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस हरकत में आ गई. क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी रविंद्र खींची ने बताया कि हथियारों के साथ वीडियो एवं फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करना गैरकानूनी है. युवती को शांति भंग की धारा में गिरफ्तार किया गया.

क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी रविंद्र खींची

अजमेर. सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ रील बनाकर भौकाली करना कभी-कभी महंगा पड़ जाता है. हथियार के साथ रील बनाने का ताजा मामला अजमेर के आना सागर चौपाटी का है, जहां एक छात्रा ने पिस्तौल के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. हरकत में आई अजमेर की क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने वीडियो की जांच की. जांच के बाद छात्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है. युवती को एडीएम सिटी कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया.

छात्रा ने 28 दिसंबर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पिस्टल के साथ 4 से 5 पोस्ट डाली थी. पुलिस ने आरोपी युवती से वह पिस्टल भी बरामद कर ली है, जिसका उपयोग युवती ने वीडियो में किया है. पुलिस पड़ताल में सामने आया है कि वीडियो में युवती जिस पिस्टल को लेकर घूम रही है, वह नकली है. क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी रविंद्र खींची ने बताया कि मामले में उच्च अधिकारियों से मार्गदर्शन मिलने के बाद आरोपी युवती को शांति भंग की धारा 151 में गिरफ्तार कर लिया है.

हाथ में पिस्टल लेकर चौपाटी पर निकली छात्रा का वीडियो वायरल

एडीएम कोर्ट में किया पेशः पुलिस ने आरोपी युवती को अतिरिक्त कलेक्टर सिटी की कोर्ट में पेश किया है. एडिशनल एसपी सिटी मोहम्मद खान ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है. पड़ताल में सामने आया है कि युवती ने पिस्टल ऑनलाइन खरीदी थी. इसके बाद नकली पिस्तौल के साथ युवती ने वीडियो बनाया था. उन्होंने बताया कि कई युवा इस तरह की हरकत करते हैं, जो गलत है. उन्होंने बताया कि कानून ने अपना काम किया है, युवती से समझाइश भी की गई है. युवती के इंस्टाग्राम अकाउंट से सारी पोस्ट हटा दी गई है. उन्होंने बताया कि युवती के पिता को भी बात करने के लिए पर्सनल बुलाया गया है. एडीएम सिटी परशुराम के अवकाश पर होने के बाद एसडीएम शिवाक्षी ने प्रकरण को सुना और गिरफ्तार युवती को हिदायत देते हुए 20 हजार के जमानती मुचलके पर जमानत पर उसे रिहा कर दिया. युवती को कोर्ट में जब पेश किया गया, तब माता-पिता नहीं आए. हालांकि, उसके चाचा चाचा और बहन वहां मौजूद रहे. जमानत पर रिहाई के बाद युवती अपने चाचा- चाची के साथ रवाना हो गई.

इसे भी पढ़ें : युवक ने इंस्टाग्राम पर डाली नई गाड़ी की रील, फिरौती के लिए बदमाशों ने किया किडनैप

यह था मामलाः क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र में आनासागर चौपाटी से 28 दिसंबर को इंस्टा अकाउंट पर यह वीडियो अपलोड किया गया था. ऐसे तीन से चार वीडियो युवती ने हथियार के साथ अपलोड किए थे. वीडियो में युवती के हाथ में पिस्टल नजर आ रही थी. इस वीडियो के पीछे जो वॉइस ओवर लगाया गया है उसमें हरयाणवी बोली के साथ गालियां भी थी. इंस्टा पर डाली गई इस पोस्ट के बाद क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस हरकत में आ गई. क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी रविंद्र खींची ने बताया कि हथियारों के साथ वीडियो एवं फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करना गैरकानूनी है. युवती को शांति भंग की धारा में गिरफ्तार किया गया.

Last Updated : Jan 6, 2024, 7:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.