बिजयनगर (अजमेर ). राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिजयनगर में रविवार को 64वीं जिला स्तरीय माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय 17 और 19 वर्ष आयु वर्ग, चार दिवसीय छात्र वालीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मसूदा विधायक राकेश पारीक ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. यह कार्यक्रम 1 सितंबर से 4 सितंबर तक चलेगा. कार्यक्रम को संबोधित करते हुये विधायक पारीक ने कहा कि खिलाड़ी खेल को खेल की भावना से खेले हार जीत तो चलती रहती है.
शाला प्रधानाचार्य राजकुमार चतुर्वेदी ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिजयनगर में आयोजित प्रतियोगिता 1 सितंबर से सितंबर तक चलेगी. प्रतियोगिता में आस पास की कुल 71 टीमे भाग ले रही है, जिसमें कुल 850 प्रतिभागी खेलेंगे. वहीं इस अवसर पर विधालय प्रधानाचार्य के आठ मांगो पर विधायक राकेश पारीक ने मौखिक स्वीकृति प्रदान की.
ये पढ़ें: अजमेर में 40 पेटी शराब और 10 हजार रुपये ले भागे चोर, जांच में जुटी पुलिस
इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष सहदेव सिंह कुशवाह, मसूदा ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष इकबाल मंसूरी, पूर्व पार्षद सुरेश यादव, पूर्व पार्षद गोपाल स्वरूप कुमावत और ऋषि जांगिड़, पार्षद बृजेश तिवाडी, नौशाद मोहम्मद, तरुण कच्छावा, नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी मुकेश शर्मा सहित विधालय शारिरिक शिक्षक दशरथ पुरी गोस्वामी, कन्हैयालाल व्यास, जयसिंह अरोडा, भवानी सिंह आदि उपस्थित रहें.