अजमेर. पूरी दुनिया को झकझोर कर रख देने वाले कोरोना वायरस से हर कोई अपने स्तर पर लड़ाई लड़ रहा है. सरकार से लेकर प्रशासन तक सब कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. इसी कड़ी में अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी ने कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए नगर निगम को 40 सैनिटाइजर छिड़काव मशीन सौंपी हैं. मशीनों के अजमेर पहुंचने पर उन्होंने इसको चेक करते हुए, अपने कंधे पर लगाकर अपने क्षेत्र में छिड़काव भी किया.
कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को लेकर अजमेर उत्तर से विधायक और पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी ने 40 सैनिटाइजर स्प्रे मशीन शहर के विभिन्न वार्डों और गांव में देने का निर्णय लिया है. इस सैनिटाइजर मशीन को लेकर विधायक वासुदेव देवनानी ने खुद अपने क्षेत्र में छिड़काव किया और लोगों को संदेश दिया कि, वो इस खतरनाक संक्रमण से घबराए नहीं. इस बीमारी का बचाव करने के लिए सरकार, प्रशासन और जनप्रतिनिधि मेहनत कर रहे हैं. जनता अपने घर पर रहकर तमाम सुरक्षा पहलुओं को लेकर सतर्क रहें.
पढ़ें- क्वारंटाइन में रखे गए जमाती संदिग्धों ने की नर्सों के साथ छेड़छाड़, केस दर्ज
उन्होंने कहा कि, नगर निगम और प्रशासन अपने स्तर पर विभिन्न वार्डों में हाइड्रोक्लोराइड केमिकल का छिड़काव करा रहा है. इस बढ़ते खतरे में सभी सुरक्षित रहे, इसके लिए एहतियातन सभी वार्डों में अलग से एक-एक सैनिटाइजर मशीन दी जाएगी. जिससे कि गली गली और हर सड़क पर सैनिटाइजर किया जा सके.