अजमेर. जिले के किशनगढ़ में शुक्रवार देर शाम होटल मालिक पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है. घटना किशनगढ़ की गांधीनगर थाना क्षेत्र के रिलायंस पेट्रोल पंप के पास की है. होटल मालिक के कंधे पर गोली लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका-मुआयना किया है. साथ ही एक आरोपी को डिटेन भी किया है.
थाना प्रभारी शंभू सिंह शेखावत ने बताया कि रिलायंस पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार को एक होटल पर 3 युवक खाना खाने पहुंचे थे. तीनों साइजिंग फैक्ट्री में श्रमिक हैं, जो शराब पीकर होटल पर झगड़ा कर रहे थे. होटल पर कार्य करने वाले वेटर ने जब उन्हें मना किया तो वे उससे भी झगड़ा करने लगे. इस दौरान होटल मालिक राजारेडी निवासी मनोज मेघवंशी मौके पर पहुंचे और उन्हें वहां से जाने का कहने लगे. इसपर युवकों ने मनोज पर फायरिंग कर दी, जिससे उसके कंधे पर गोली लग गई. घटना के बाद तीनों युवक मौके से फरार हो गए.
पढ़ें. Jaipur Firing: बाइक पर आए बदमाशों ने व्यापारी को गोली मारी, पैर में लगी 3 गोलियां
घायल अवस्था में होटल मालिक को किशनगढ़ के राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया. यहां पर चिकित्सकों ने माइनर ऑपरेशन कर होटल मालिक के कंधे से गोली निकाली. चिकित्सकों ने बताया कि मनोज की हालत अब खतरे से बाहर है. सूचना मिलते ही गांधीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. सीओ सिटी मनीष शर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना किया. सीओ सिटी मनीष शर्मा के सुपरविजन में पुलिस ने नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. देर रात गांधीनगर थाना पुलिस ने पुराना बस स्टैंड सुभाष कॉलोनी निवासी 24 वर्षीय जितेंद्र प्रजापत को डिटेन किया है. पुलिस ने बताया कि देसी कट्टे से होटल मालिक पर फायरिंग की गई है. अन्य दो युवकों की तलाश की जा रही है.