ETV Bharat / state

Fire Incident In Ajmer: रीको इंडस्ट्री एरिया की दो फैक्ट्रियों में लगी भीषण आग, करोड़ों का सामान जलकर राख - Rajasthan hindi news

अजमेर जिले में बिजयनगर शहर के रीको इंडस्ट्री एरिया की दो फैक्ट्रियों में भीषण आग लग (Fierce fire broke out in two factories) गई. आग लगने से कॉटन वेस्ट फैक्ट्री व कॉटन जिनिंग प्रेसिंग फैक्ट्री में रुई की गांठे व बिनौला सहित प्लांट मशीनरी जलकर राख हो गई.

Fierce fire broke out in two factories
रीको इंडस्ट्री एरिया की दो फैक्ट्रियों में लगी भीषण आग
author img

By

Published : Apr 29, 2022, 6:14 PM IST

Updated : Apr 29, 2022, 11:16 PM IST

अजमेर. जिले के बिजयनगर शहर के रीको इंडस्ट्री एरिया की दो फैक्ट्रियों भीषण आग लग (Fierce fire broke out in two factories) गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. कॉटन वेस्ट फैक्ट्री व कॉटन जिनिंग प्रेसिंग फैक्ट्री में भीषण आग लगने से कॉटन वेस्ट व रुई की गांठे व बिनौला सहित प्लांट मशीनरी जलकर राख हो गई. इस आगजनी में करोड़ रुपए के समान का नुकसान हुआ है.

बिजयनगर रीको इंडस्ट्री एरिया में अज्ञात कारणों के चलते राजेश लोढ़ा की कमल इंडस्ट्रीज फैक्ट्री कॉटन रूई वेस्ट फैक्ट्री और समर्थ कावड़िया की कावडिया ट्रेडिंग कंपनी कॉटन जिनिंग फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग की सूचना मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. सूचना पर नगरपालिका बिजयनगर, गुलाबपुरा खारीग्राम मिल व हिंदुस्तान जिंक आगूचां की दमकलों गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही है.

रीको इंडस्ट्री एरिया की दो फैक्ट्रियों में लगी भीषण आग

पढ़े:उदयपुर में चलती कार में अचानक लगी भीषण आग, देखें VIDEO..

कमल इडंस्ट्रीज में वेस्ट में आग लगने से सोलर प्लांट पूरी तरह जलकर खाक हो गया. कमल इडंस्ट्रीज में पिछले वर्षों में भी आग लगने से भारी नुक़सान हुआ था. बिजयनगर में विगत एक सप्ताह में ये आगजनी की दूसरी बड़ी घटना है. जिसको लेकर आम जनों में रोष है और बिजयनगर में फायर स्टेशन स्थापित करने की मांग की है. देर रात तक दमकल की सात गाड़ियां दोनों फैक्ट्रियों में लगी भीषण आग को काबू करने के प्रयास में लगी रहीं.

अजमेर. जिले के बिजयनगर शहर के रीको इंडस्ट्री एरिया की दो फैक्ट्रियों भीषण आग लग (Fierce fire broke out in two factories) गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. कॉटन वेस्ट फैक्ट्री व कॉटन जिनिंग प्रेसिंग फैक्ट्री में भीषण आग लगने से कॉटन वेस्ट व रुई की गांठे व बिनौला सहित प्लांट मशीनरी जलकर राख हो गई. इस आगजनी में करोड़ रुपए के समान का नुकसान हुआ है.

बिजयनगर रीको इंडस्ट्री एरिया में अज्ञात कारणों के चलते राजेश लोढ़ा की कमल इंडस्ट्रीज फैक्ट्री कॉटन रूई वेस्ट फैक्ट्री और समर्थ कावड़िया की कावडिया ट्रेडिंग कंपनी कॉटन जिनिंग फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग की सूचना मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. सूचना पर नगरपालिका बिजयनगर, गुलाबपुरा खारीग्राम मिल व हिंदुस्तान जिंक आगूचां की दमकलों गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही है.

रीको इंडस्ट्री एरिया की दो फैक्ट्रियों में लगी भीषण आग

पढ़े:उदयपुर में चलती कार में अचानक लगी भीषण आग, देखें VIDEO..

कमल इडंस्ट्रीज में वेस्ट में आग लगने से सोलर प्लांट पूरी तरह जलकर खाक हो गया. कमल इडंस्ट्रीज में पिछले वर्षों में भी आग लगने से भारी नुक़सान हुआ था. बिजयनगर में विगत एक सप्ताह में ये आगजनी की दूसरी बड़ी घटना है. जिसको लेकर आम जनों में रोष है और बिजयनगर में फायर स्टेशन स्थापित करने की मांग की है. देर रात तक दमकल की सात गाड़ियां दोनों फैक्ट्रियों में लगी भीषण आग को काबू करने के प्रयास में लगी रहीं.

Last Updated : Apr 29, 2022, 11:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.