अजमेर. क्रिश्चियन गंज क्षेत्र इलाके के घर में मंगलवार सुबह अचानक गैस रिसाव होने के कारण धमाका हो गया. धमाके से घर के सभी खिड़की दरवाजे टूट गए. वहीं घर में सो रही एक युवती भी झुलस गई. युवती को अजमेर के जवान लाल नेहरू अस्पताल के बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया है, जहां से उसे जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया है. जहां उसका उपचार जारी है.
मकान मालिक सुशील ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ समय पहले ही उन्होंने नया मकान बनवाया था. घर में पूरी रात गैस रिसाव होने के कारण अचानक सुबह जब सुशील की पुत्री ने दरवाजा खोला तो तेज धमाका हो गया. धमाके की गूंज से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सुशील ने बताया कि उनकी पुत्री धमाके में गंभीर रूप से झुलस गई है.
पढ़ेंः BJP के सरकार गिराने के प्रयास हुए विफल, इसलिए ED-CBI-IT का जिन्न निकाला बाहर: सुरजेवाला
वहीं, जानकारी मिलते ही क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस के एएसआई कुंभाराम भी मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने मौका मुआयना करते हुए पड़ताल शुरू कर दी है. इसके साथ ही झुलसी हुई युवती को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल से रेफर करते हुए जयपुर के लिए रवाना कर दिया गया है. बता दें कि युवती की हालत नाजुक बनी हुई है. जानकारी के अनुसार गरिमा लगभग 60 फीसदी झुलस चुकी है. जयपुर में गरिमा का उपचार जारी है.