ETV Bharat / state

गहलोत सरकार के चार साल: मंत्रियों ने गिनाई गहलोत सरकार की उपलब्धियां...बोले-सभी जिलों में हुआ बेहतर काम

गहलोत सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर अजमेर के (completion of four years of Gehlot government) राजकीय संग्रहालय में प्रदर्शनी लगाई गई. प्रदर्शनी का उदघाटन मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने किया. इस दौरान उन्होंने गहलोत सरकारी उपलब्धियां गिनाई. इसी प्रकार श्रीगंगानगर में मंत्री गोविंद राम मेघवाल और नागौर में मंत्री राजेंद्र यादव ने सरकार के कार्यों का किया बखान.

Exhibition organized in Ajmer,  completion of four years of Gehlot government
गहलोत सरकार के चार साल.
author img

By

Published : Dec 23, 2022, 4:21 PM IST

Updated : Dec 24, 2022, 12:06 AM IST

अजमेर. गहलोत सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर मंत्री विभिन्न जिलों में जाकर सरकार की (Exhibition organized in Ajmer) उपलब्धियों को गिना रहे हैं. इसी के तहत अजमेर प्रभारी और मंत्री महेंद्र जीत सिंह मालवीय ने शुक्रवार को राजकीय संग्रहालय में सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में लगाई प्रदर्शनी का उदघाटन करते हुए अवलोकन किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री ने सरकार के 4 साल के कामकाज का बखान किया.

मीडिया से बातचीत में प्रभारी मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने कहा कि गहलोत सरकार के 4 साल का जश्न हम सब मिलकर मना रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन सभी 33 जिलों में प्रशासन ने बेहतर तरीके से किया है. मालवीय ने चिरंजीवी योजना का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार की यह योजना आम और खास के लिए काफी महत्वपूर्ण है. इस योजना ने लोगों का डर खत्म कर दिया. उन्होंने कहा कि इस योजना के कारण लोग अब पैसे की तंगी की वजह से इलाज कराने में अब नहीं झिझकते. इस दौरान मसूदा विधायक राकेश पारीक, पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री नसीम अख्तर समेत कई कांग्रेसी नेता मौजूद रहे. मंत्री मालवीय ने सावित्री राजकीय कन्या महाविद्यालय में छात्राओं को स्कूटी वितरण भी की.

ईआरसीपी के जल्द निकलेंगे टेंडरः उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ईआरसीपी ( ईस्टर्न कैनाल परियोजना ) के लिए 9 हजार 600 करोड़ रुपए पिछले बजट में दिए थे. उन्होंने बताया कि 13 जिलों की प्यास बुझाने के लिए गहलोत सरकार ने इस परियोजना को शुरू किया है, इसके टेंडर जल्द लगने वाले हैं. इस परियोजना से अजमेर जिले को भी लाभ पहुंचेगा.

पढ़ेंः गहलोत सरकार की चौथी वर्षगांठ पर राज्य स्तरीय प्रदर्शनी, सीएम बोले- केंद्र देश में सोशल सिक्योरिटी लागू करे

ओल्ड पेंशन स्कीम को किया लागूः मंत्री मालवीय ने कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम राजस्थान में लागू की गई है. गहलोत सरकार ने कर्मचारियों को यह सम्मान दिया है, जिससे बिना असुरक्षा की भावना से कर्मचारी अपना काम कर सकें. उन्होंने कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम से कर्मचारियों का भविष्य सुनिश्चित किया है. प्रभारी मंत्री ने कहा कि गहलोत सरकार ने पिछले 4 साल में 1 लाख 36 हजार युवाओं को नौकरियां दी हैं. जबकि 1 लाख नौकरियां देना अभी शेष है. उसकी प्रक्रिया पाइप लाइन में है.

इन योजनाओं ने भी पहुंचाया आमजन को लाभः उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ओलंपिक खेल कूद प्रतियोगिता के अंतर्गत शहर और गांव के लोगों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला. पालनहार योजना ने अनाथ बच्चों को संबल दिया. राजीव गांधी स्कॉलरशिप से बच्चों को विदेशों में पढ़ने का मौका मिला. सरकारी अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोले गए. किसानों को 50 यूनिट बिजली सरकार ने फ्री की है, वहीं 50 यूनिट के ऊपर भी कोई उपयोग कर रहा है उसको भी अनुदान दिया गया है. उन्होंने बताया कि जिला दुग्ध सहकारी समितियों को एक लेटर दूध पर 5 रुपए का अनुदान राज्य सरकार की ओर से दिया जा रहा है. इससे पशुपालकों को लाभ मिल रहा है. मंत्री मालवीय ने कहा कि सरकार ने अपनी बेहतरीन योजनाओं के माध्यम से प्रदेश में 4 वर्ष पूर्ण किए हैं.

पढ़ेंः 4 Years Of Gehlot Government: 1.36 लाख को मिला रोजगार, पेपर लीक का भी गहरा दाग

गंगानगर में मंत्री गोविंदराम मेघवाल ने किया प्रदर्शनी का उदघाटनः राजस्थान सरकार के 4 वर्ष पूरे होने के अवसर पर श्रीगंगानगर सूचना केन्द्र में भी प्रदर्शनी लगाई गई. प्रभारी मंत्री गोविंदराम मेघवाल ने प्रदर्शनी का उदघाटन किया. इस दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि 4 सालों में राजस्थान में जितना विकास हुआ है, वह काबिले तारीफ है. उन्होंने राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से किए गए कोरोना मैनेजमेंट के साथ-साथ मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना सहित सरकार की अन्य योजनाओं को गिनाया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में 4 साल के दौरान प्रदेश के हर तबके तक राहत पहुंची है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.

प्रभारी मंत्री यादव बोले बजट में युवाओं पर होगा फोकसः नागौर पहुंचे प्रभारी मंत्री राजेंद्र यादव ने राज्य सरकार के कार्यकाल के 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित टाउन हॉल में जिला स्तरीय प्रदर्शनी एवं जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार आने वाले बजट में युवाओं पर फोकस करेगी. युवाओं से जुड़ी योजनाओं को आगे बढ़ाया जाएगा. उन्होंने गहलोत सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी.

अजमेर. गहलोत सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर मंत्री विभिन्न जिलों में जाकर सरकार की (Exhibition organized in Ajmer) उपलब्धियों को गिना रहे हैं. इसी के तहत अजमेर प्रभारी और मंत्री महेंद्र जीत सिंह मालवीय ने शुक्रवार को राजकीय संग्रहालय में सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में लगाई प्रदर्शनी का उदघाटन करते हुए अवलोकन किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री ने सरकार के 4 साल के कामकाज का बखान किया.

मीडिया से बातचीत में प्रभारी मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने कहा कि गहलोत सरकार के 4 साल का जश्न हम सब मिलकर मना रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन सभी 33 जिलों में प्रशासन ने बेहतर तरीके से किया है. मालवीय ने चिरंजीवी योजना का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार की यह योजना आम और खास के लिए काफी महत्वपूर्ण है. इस योजना ने लोगों का डर खत्म कर दिया. उन्होंने कहा कि इस योजना के कारण लोग अब पैसे की तंगी की वजह से इलाज कराने में अब नहीं झिझकते. इस दौरान मसूदा विधायक राकेश पारीक, पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री नसीम अख्तर समेत कई कांग्रेसी नेता मौजूद रहे. मंत्री मालवीय ने सावित्री राजकीय कन्या महाविद्यालय में छात्राओं को स्कूटी वितरण भी की.

ईआरसीपी के जल्द निकलेंगे टेंडरः उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ईआरसीपी ( ईस्टर्न कैनाल परियोजना ) के लिए 9 हजार 600 करोड़ रुपए पिछले बजट में दिए थे. उन्होंने बताया कि 13 जिलों की प्यास बुझाने के लिए गहलोत सरकार ने इस परियोजना को शुरू किया है, इसके टेंडर जल्द लगने वाले हैं. इस परियोजना से अजमेर जिले को भी लाभ पहुंचेगा.

पढ़ेंः गहलोत सरकार की चौथी वर्षगांठ पर राज्य स्तरीय प्रदर्शनी, सीएम बोले- केंद्र देश में सोशल सिक्योरिटी लागू करे

ओल्ड पेंशन स्कीम को किया लागूः मंत्री मालवीय ने कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम राजस्थान में लागू की गई है. गहलोत सरकार ने कर्मचारियों को यह सम्मान दिया है, जिससे बिना असुरक्षा की भावना से कर्मचारी अपना काम कर सकें. उन्होंने कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम से कर्मचारियों का भविष्य सुनिश्चित किया है. प्रभारी मंत्री ने कहा कि गहलोत सरकार ने पिछले 4 साल में 1 लाख 36 हजार युवाओं को नौकरियां दी हैं. जबकि 1 लाख नौकरियां देना अभी शेष है. उसकी प्रक्रिया पाइप लाइन में है.

इन योजनाओं ने भी पहुंचाया आमजन को लाभः उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ओलंपिक खेल कूद प्रतियोगिता के अंतर्गत शहर और गांव के लोगों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला. पालनहार योजना ने अनाथ बच्चों को संबल दिया. राजीव गांधी स्कॉलरशिप से बच्चों को विदेशों में पढ़ने का मौका मिला. सरकारी अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोले गए. किसानों को 50 यूनिट बिजली सरकार ने फ्री की है, वहीं 50 यूनिट के ऊपर भी कोई उपयोग कर रहा है उसको भी अनुदान दिया गया है. उन्होंने बताया कि जिला दुग्ध सहकारी समितियों को एक लेटर दूध पर 5 रुपए का अनुदान राज्य सरकार की ओर से दिया जा रहा है. इससे पशुपालकों को लाभ मिल रहा है. मंत्री मालवीय ने कहा कि सरकार ने अपनी बेहतरीन योजनाओं के माध्यम से प्रदेश में 4 वर्ष पूर्ण किए हैं.

पढ़ेंः 4 Years Of Gehlot Government: 1.36 लाख को मिला रोजगार, पेपर लीक का भी गहरा दाग

गंगानगर में मंत्री गोविंदराम मेघवाल ने किया प्रदर्शनी का उदघाटनः राजस्थान सरकार के 4 वर्ष पूरे होने के अवसर पर श्रीगंगानगर सूचना केन्द्र में भी प्रदर्शनी लगाई गई. प्रभारी मंत्री गोविंदराम मेघवाल ने प्रदर्शनी का उदघाटन किया. इस दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि 4 सालों में राजस्थान में जितना विकास हुआ है, वह काबिले तारीफ है. उन्होंने राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से किए गए कोरोना मैनेजमेंट के साथ-साथ मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना सहित सरकार की अन्य योजनाओं को गिनाया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में 4 साल के दौरान प्रदेश के हर तबके तक राहत पहुंची है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.

प्रभारी मंत्री यादव बोले बजट में युवाओं पर होगा फोकसः नागौर पहुंचे प्रभारी मंत्री राजेंद्र यादव ने राज्य सरकार के कार्यकाल के 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित टाउन हॉल में जिला स्तरीय प्रदर्शनी एवं जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार आने वाले बजट में युवाओं पर फोकस करेगी. युवाओं से जुड़ी योजनाओं को आगे बढ़ाया जाएगा. उन्होंने गहलोत सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी.

Last Updated : Dec 24, 2022, 12:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.