ETV Bharat / state

सहायक आचार्य, पुस्तकालय अध्यक्ष और PTI के लिए एग्जाम आज, परीक्षा के दौरान इंटरनेट सेवा रहेगी बंद - नेटबंदी

राजस्थान में भजनलाल सरकार के कार्यकाल में आरपीएससी की पहली परीक्षा आज आयोजित होगी. सहायक आचार्य, पुस्तकालय अध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक परीक्षा 2023 (कॉलेज शिक्षा विभाग) परीक्षा का आयोजन प्रदेश के 7 जिला मुख्यालयों पर दोपहर 12 से 2 बजे तक किया जाएगा. परीक्षा में नकल की रोकथाम के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं. परीक्षा में गोपनीयता बनाए रखने के लिए इंटरनेट सेवा बंद रहेगी.

602 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन
602 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 6, 2024, 5:19 PM IST

Updated : Jan 7, 2024, 6:13 AM IST

अजमेर जिले में 78 परीक्षा केंद्र, प्राइवेट संस्थानों में विशेष सतर्कता

अजमेर/बीकानेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सहायक आचार्य, पुस्तकालय अध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक (कॉलेज शिक्षा विभाग) परीक्षा 2023 के तहत राजस्थान का सामान्य ज्ञान प्रश्न पत्र की परीक्षा का आयोजन आज 7 जिला मुख्यालय पर दोपहर 12 से 2 बजे तक किया जाएगा. राजस्थान लोक सेवा आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि भरतपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर, कोटा, जोधपुर और उदयपुर जिला मुख्यालय पर 602 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है.

परीक्षा के लिए 1 लाख 98 हजार अभ्यर्थी पंजीकृत किए गए हैं. अभ्यर्थियों के परीक्षा जिला आवंटन किए जा चुके हैं. साथ ही प्रवेश पत्र भी जारी किए जा चुके हैं, जिन परीक्षार्थियों ने प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं किए हैं वह तुरंत प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें. उन्होंने बताया कि प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक के माध्यम से आवेदन पत्र क्रमांक व जन्मतिथि प्रविष्टि करने पर डाउनलोड किया जा सकेगा. इसके अलावा आइसो पोर्टल पर लॉगिन कर सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल लिंक से भी प्रवेश पत्रों को डाउनलोड किया जा सकता है.

पढ़ें: राजस्थान लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षाओं के लिए जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में नियंत्रण कक्ष स्थापित

केंद्रों पर रहेंगे सुरक्षा के कड़े इंतजाम : आईजी लता मनोज कुमार ने बताया कि परीक्षा में नकल रोकने और अनुचित साधनों की रोकथाम के लिए व्यापक स्तर पर व्यवस्थाएं की गई हैं. नकल रोकने और अनुचित साधनों की रोकथाम के लिए पुलिस की ओर से की जाने वाली चेकिंग के लिए पुलिस की टीम में रहेंगी, उन सभी को चेकिंग के बारे में विस्तृत जानकारी और प्रशिक्षण दिया गया है.उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है की परीक्षा बिना किसी विघ्न के सफलता के साथ संपन्न हो.

अजमेर जिले में 78 परीक्षा केंद्र, प्राइवेट संस्थानों में विशेष सतर्कता: संभागीय आयुक्त का प्रभार देख रही जिला कलेक्टर भारती दीक्षित ने बताया कि कल 11 से 2 बजे से तक परीक्षा के दौरान इंटरनेट बंद रहेगा. परीक्षा केंद्र पर नियुक्त सभी कार्मिकों का प्रशिक्षण करवाया जा चुका है. उन्होंने कहा कि पुलिस, प्रशासनिक, शिक्षा विभाग सभी के कार्मिकों का प्रशिक्षण हुआ है. आरपीएससी और सरकार की ओर से जो दिशा निर्देश मिले हैं उन्हें भी कार्मिकों को बताया गया है. उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को किसी भी तरह की घड़ी को परीक्षा केंद्र में नहीं ले जा पाएंगे. परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले फ्रिस्किंग ( गहन जांच ) होगी. अजमेर जिले में 78 परीक्षा केंद्र है. सभी परीक्षा केंद्रों पर केंद्र अधीक्षक और वीक्षकों को नियुक्त किया गया है. खास करके प्राइवेट संस्थानों में विशेष सतर्कता रखी गई है. प्राइवेट संस्थानों में सरकारी कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है. छह परीक्षा केंद्रों पर एक फ्लाइंग स्क्वायड लगाया गया है. अधिकारियों और कार्मिकों को अच्छी तरह से ट्रेनिंग दी गई है. उन्होंने बताया कि प्राइवेट संस्थानों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों में 75 प्रतिशत कार्मिक सरकारी होंगे.

नीयत समय से एक घंटा पहले पहुंचे परीक्षा केंद्र : आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने के नीयत समय से एक घंटा पहले यानी 11 बजे परीक्षा केंद्र पर आवश्यक रूप से पहुंचना होगा. अभ्यर्थियों को अपने साथ मूल आधार कार्ड लेकर भी उपस्थित होना होगा. मूल फोटो युक्त पहचान पत्र के बिना परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं मिलेगा.

जांच के बाद ही मिलेगा केंद्र में प्रवेश : उन्होंने बताया कि परीक्षा की गोपनीयता, निष्पक्षता और सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर जांच के बाद ही अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा. परीक्षा से जुड़े कार्मिकों को भी केंद्र में मोबाइल या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक गजट के साथ प्रवेश नहीं मिलेगा. परीक्षा आयोजन की वीडियोग्राफी के लिए प्रति परीक्षा केंद्र में दो वीडियोग्राफरों की नियुक्ति होगी. वीडियो ग्राफ्ररों की ओर से प्रत्येक परीक्षा कक्षा में अपने रोल नंबर पर बैठे हुए प्रत्येक अभ्यर्थी की वीडियो ग्राफी की जाएगी साथ ही परीक्षा के प्रत्येक प्रमुख चरण की भी वीडियोग्राफी होगी.

सतर्कता दल में पुलिस और प्रशासन के रहेंगे अधिकारी : प्रत्येक 6 परीक्षा केदों के लिए एक सतर्कता दल का गठन जिला कलेक्टर की ओर से किया गया है. तीन सदस्यों के दल में राजस्थान प्रशासनिक सेवा, राजस्थान पुलिस सेवा के अधिकारी और एक जिला शिक्षा अधिकारी स्तर के शिक्षाविद को नियुक्त किया गया है. संबंधित जिले में परीक्षा केंद्र की संपूर्ण पुलिस व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा सामग्री और परीक्षा के बाद जिला मुख्यालय से आयोग कार्यालय तक परीक्षा सामग्री का परिवहन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में होगा. परीक्षा के दौरान पुलिस बल की ओर से आसपास के क्षेत्र की निगरानी और आवश्यकता पड़ने पर कंप्यूटर लैपटॉप और संचार उपकरणों की जांच भी होगी.

पढ़ें: भरतपुर में 66 केंद्रों पर आयोजित होगी पुस्तकालयाध्यक्ष, PTI और सहायक आचार्य परीक्षा

नकल रोकने के लिए यह भी किया इंतजाम : परीक्षा केंद्रों पर प्रत्येक 24 अभ्यर्थियों पर दो वीक्षक को नियुक्त किया गया है. राजकीय परीक्षा केंद्र पर 50 प्रतिशत वीक्षक अन्य राजकीय संस्थाओं से और निजी परीक्षा केंद्रों पर प्रत्येक परीक्षा कक्ष में एक राजकीय वीक्षक की अनिवार्यता के साथ 75 प्रतिशत राजकीय वीक्षक कलेक्टर और समन्वयक के स्तर पर नियुक्त किए गए हैं. इसके लिए शिक्षकों का कंप्यूटरकृत रेंडमाइजेशन करते हुए आवंटन कर नियुक्त किए गए हैं.

परीक्षा के दौरान इंटरनेट सेवा रहेगी बंद : RPSC द्वारा आयोजित परीक्षाओं की गोपनीयता बनाए रखने के लिए कई जिलों में रविवार को दोपहर 11 बजे से 2 बजे तक इन्टरनेट बंद रहेगा. कल भरतपुर,बीकानेर में भी आरपीएससी की ओर से आयोजित होने वाली परीक्षा के चलते नेट बंद रहेगा. वहीं, जोधपुर में भी परीक्षा को देखते हुए कल सुबह 10 से लेकर 3:00 बजे तक नेटबंदी का फैसला किया गया है. राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर , लाइब्रेरियन और शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक परीक्षा 2023 की गोपनीयता बनाए रखने और परीक्षा को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा पूर्ण सतर्कता बरती जा रही है. परीक्षा में गोपनीयता बनाए रखने के उद्देश्य से अजमेर संभाग के जिला मुख्यालय अजमेर में कल 11 से 2 बजे तक इंटरनेट बंद रहेगा. 2G,3G,4G,5G इंटरनेट सेवा बंद रहेगी, बल्कि एसएमएस, एमएमएस, व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर अन्य सोशल मीडिया सेवा अस्थाई रूप से निलंबित रहेगी.

बीकानेर में भी प्रशासन सतर्क : राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा सहायक आचार्य, पुस्तकालयाध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक प्रतियोगी परीक्षा 2023 (कालेज शिक्षा विभाग) के परीक्षा के चलते नकल को रोकने के लिए बीकानेर में भी रविवार को सुबह आठ बजे से दो बजे इंटरनेट बंद रहेगा. जिले में 55 परीक्षा केंद्रों पर 18 हजार 504 अभ्यर्थी पंजीकृत है. संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया ने इसके आदेश जारी किए. उधर परीक्षा की तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद ने बताया कि परीक्षा पारदर्शी और विश्वसनीय पूर्ण तरीके से आयोजित करने के लिए समस्त तैयारियां पूरी कर ली गई है.

अजमेर जिले में 78 परीक्षा केंद्र, प्राइवेट संस्थानों में विशेष सतर्कता

अजमेर/बीकानेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सहायक आचार्य, पुस्तकालय अध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक (कॉलेज शिक्षा विभाग) परीक्षा 2023 के तहत राजस्थान का सामान्य ज्ञान प्रश्न पत्र की परीक्षा का आयोजन आज 7 जिला मुख्यालय पर दोपहर 12 से 2 बजे तक किया जाएगा. राजस्थान लोक सेवा आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि भरतपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर, कोटा, जोधपुर और उदयपुर जिला मुख्यालय पर 602 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है.

परीक्षा के लिए 1 लाख 98 हजार अभ्यर्थी पंजीकृत किए गए हैं. अभ्यर्थियों के परीक्षा जिला आवंटन किए जा चुके हैं. साथ ही प्रवेश पत्र भी जारी किए जा चुके हैं, जिन परीक्षार्थियों ने प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं किए हैं वह तुरंत प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें. उन्होंने बताया कि प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक के माध्यम से आवेदन पत्र क्रमांक व जन्मतिथि प्रविष्टि करने पर डाउनलोड किया जा सकेगा. इसके अलावा आइसो पोर्टल पर लॉगिन कर सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल लिंक से भी प्रवेश पत्रों को डाउनलोड किया जा सकता है.

पढ़ें: राजस्थान लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षाओं के लिए जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में नियंत्रण कक्ष स्थापित

केंद्रों पर रहेंगे सुरक्षा के कड़े इंतजाम : आईजी लता मनोज कुमार ने बताया कि परीक्षा में नकल रोकने और अनुचित साधनों की रोकथाम के लिए व्यापक स्तर पर व्यवस्थाएं की गई हैं. नकल रोकने और अनुचित साधनों की रोकथाम के लिए पुलिस की ओर से की जाने वाली चेकिंग के लिए पुलिस की टीम में रहेंगी, उन सभी को चेकिंग के बारे में विस्तृत जानकारी और प्रशिक्षण दिया गया है.उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है की परीक्षा बिना किसी विघ्न के सफलता के साथ संपन्न हो.

अजमेर जिले में 78 परीक्षा केंद्र, प्राइवेट संस्थानों में विशेष सतर्कता: संभागीय आयुक्त का प्रभार देख रही जिला कलेक्टर भारती दीक्षित ने बताया कि कल 11 से 2 बजे से तक परीक्षा के दौरान इंटरनेट बंद रहेगा. परीक्षा केंद्र पर नियुक्त सभी कार्मिकों का प्रशिक्षण करवाया जा चुका है. उन्होंने कहा कि पुलिस, प्रशासनिक, शिक्षा विभाग सभी के कार्मिकों का प्रशिक्षण हुआ है. आरपीएससी और सरकार की ओर से जो दिशा निर्देश मिले हैं उन्हें भी कार्मिकों को बताया गया है. उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को किसी भी तरह की घड़ी को परीक्षा केंद्र में नहीं ले जा पाएंगे. परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले फ्रिस्किंग ( गहन जांच ) होगी. अजमेर जिले में 78 परीक्षा केंद्र है. सभी परीक्षा केंद्रों पर केंद्र अधीक्षक और वीक्षकों को नियुक्त किया गया है. खास करके प्राइवेट संस्थानों में विशेष सतर्कता रखी गई है. प्राइवेट संस्थानों में सरकारी कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है. छह परीक्षा केंद्रों पर एक फ्लाइंग स्क्वायड लगाया गया है. अधिकारियों और कार्मिकों को अच्छी तरह से ट्रेनिंग दी गई है. उन्होंने बताया कि प्राइवेट संस्थानों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों में 75 प्रतिशत कार्मिक सरकारी होंगे.

नीयत समय से एक घंटा पहले पहुंचे परीक्षा केंद्र : आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने के नीयत समय से एक घंटा पहले यानी 11 बजे परीक्षा केंद्र पर आवश्यक रूप से पहुंचना होगा. अभ्यर्थियों को अपने साथ मूल आधार कार्ड लेकर भी उपस्थित होना होगा. मूल फोटो युक्त पहचान पत्र के बिना परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं मिलेगा.

जांच के बाद ही मिलेगा केंद्र में प्रवेश : उन्होंने बताया कि परीक्षा की गोपनीयता, निष्पक्षता और सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर जांच के बाद ही अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा. परीक्षा से जुड़े कार्मिकों को भी केंद्र में मोबाइल या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक गजट के साथ प्रवेश नहीं मिलेगा. परीक्षा आयोजन की वीडियोग्राफी के लिए प्रति परीक्षा केंद्र में दो वीडियोग्राफरों की नियुक्ति होगी. वीडियो ग्राफ्ररों की ओर से प्रत्येक परीक्षा कक्षा में अपने रोल नंबर पर बैठे हुए प्रत्येक अभ्यर्थी की वीडियो ग्राफी की जाएगी साथ ही परीक्षा के प्रत्येक प्रमुख चरण की भी वीडियोग्राफी होगी.

सतर्कता दल में पुलिस और प्रशासन के रहेंगे अधिकारी : प्रत्येक 6 परीक्षा केदों के लिए एक सतर्कता दल का गठन जिला कलेक्टर की ओर से किया गया है. तीन सदस्यों के दल में राजस्थान प्रशासनिक सेवा, राजस्थान पुलिस सेवा के अधिकारी और एक जिला शिक्षा अधिकारी स्तर के शिक्षाविद को नियुक्त किया गया है. संबंधित जिले में परीक्षा केंद्र की संपूर्ण पुलिस व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा सामग्री और परीक्षा के बाद जिला मुख्यालय से आयोग कार्यालय तक परीक्षा सामग्री का परिवहन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में होगा. परीक्षा के दौरान पुलिस बल की ओर से आसपास के क्षेत्र की निगरानी और आवश्यकता पड़ने पर कंप्यूटर लैपटॉप और संचार उपकरणों की जांच भी होगी.

पढ़ें: भरतपुर में 66 केंद्रों पर आयोजित होगी पुस्तकालयाध्यक्ष, PTI और सहायक आचार्य परीक्षा

नकल रोकने के लिए यह भी किया इंतजाम : परीक्षा केंद्रों पर प्रत्येक 24 अभ्यर्थियों पर दो वीक्षक को नियुक्त किया गया है. राजकीय परीक्षा केंद्र पर 50 प्रतिशत वीक्षक अन्य राजकीय संस्थाओं से और निजी परीक्षा केंद्रों पर प्रत्येक परीक्षा कक्ष में एक राजकीय वीक्षक की अनिवार्यता के साथ 75 प्रतिशत राजकीय वीक्षक कलेक्टर और समन्वयक के स्तर पर नियुक्त किए गए हैं. इसके लिए शिक्षकों का कंप्यूटरकृत रेंडमाइजेशन करते हुए आवंटन कर नियुक्त किए गए हैं.

परीक्षा के दौरान इंटरनेट सेवा रहेगी बंद : RPSC द्वारा आयोजित परीक्षाओं की गोपनीयता बनाए रखने के लिए कई जिलों में रविवार को दोपहर 11 बजे से 2 बजे तक इन्टरनेट बंद रहेगा. कल भरतपुर,बीकानेर में भी आरपीएससी की ओर से आयोजित होने वाली परीक्षा के चलते नेट बंद रहेगा. वहीं, जोधपुर में भी परीक्षा को देखते हुए कल सुबह 10 से लेकर 3:00 बजे तक नेटबंदी का फैसला किया गया है. राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर , लाइब्रेरियन और शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक परीक्षा 2023 की गोपनीयता बनाए रखने और परीक्षा को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा पूर्ण सतर्कता बरती जा रही है. परीक्षा में गोपनीयता बनाए रखने के उद्देश्य से अजमेर संभाग के जिला मुख्यालय अजमेर में कल 11 से 2 बजे तक इंटरनेट बंद रहेगा. 2G,3G,4G,5G इंटरनेट सेवा बंद रहेगी, बल्कि एसएमएस, एमएमएस, व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर अन्य सोशल मीडिया सेवा अस्थाई रूप से निलंबित रहेगी.

बीकानेर में भी प्रशासन सतर्क : राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा सहायक आचार्य, पुस्तकालयाध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक प्रतियोगी परीक्षा 2023 (कालेज शिक्षा विभाग) के परीक्षा के चलते नकल को रोकने के लिए बीकानेर में भी रविवार को सुबह आठ बजे से दो बजे इंटरनेट बंद रहेगा. जिले में 55 परीक्षा केंद्रों पर 18 हजार 504 अभ्यर्थी पंजीकृत है. संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया ने इसके आदेश जारी किए. उधर परीक्षा की तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद ने बताया कि परीक्षा पारदर्शी और विश्वसनीय पूर्ण तरीके से आयोजित करने के लिए समस्त तैयारियां पूरी कर ली गई है.

Last Updated : Jan 7, 2024, 6:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.