ETV Bharat / state

पूर्व सांसद प्रभा ठाकुर का पूर्व विधायक नसीम अख्तर विवाद पर बयान, कहा जांच कराए सरकार - Ajmer Naseem Akhtar disputes news update

पुष्कर की पूर्व विधायक नसीम अख्तर विवाद के मामले में पूर्व सांसद प्रभा ठाकुर का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. वहीं, नसीम अख्तर के समर्थन में महिलाओं ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन भी किया है.

अजमेर पूर्व सांसद प्रभा ठाकुर
अजमेर पूर्व सांसद प्रभा ठाकुर
author img

By

Published : Jun 22, 2023, 8:37 AM IST

Updated : Jun 22, 2023, 11:09 PM IST

पूर्व सांसद प्रभा ठाकुर

अजमेर. अजमेर से पूर्व सांसद और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रभा ठाकुर ने नसीम अख्तर, उनके पति इंसाफ अली और पुत्र अरशद समेत 20 कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज मुकदमे में निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है. उन्होंने कहा कि जनता में कांग्रेस की छवि स्वच्छ जाए इसके लिए आवश्यक है कि जांच से दूध का दूध पानी का पानी होना चाहिए. इधर बुधवार को पूर्व मंत्री एवं पीसीसी उपाध्यक्ष नसीम अख्तर के पक्ष में सैकड़ों महिलाओं ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया.

अजमेर से पूर्व सांसद और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रभा ठाकुर ने पूर्व मंत्री और पीसीसी उपाध्यक्ष नसीम अख्तर उनके पति इंसाफ अली पुत्र अरशद और 20 कार्यकर्ताओं के खिलाफ अजमेर के सिविल लाइंस थाने में दर्ज मुकदमे में निष्पक्ष जांच की मांग की है. कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रभा ठाकुर ने अपना बयान जारी करते हुए कहा कि पुष्कर की पूर्व विधायक नसीम अख्तर को लेकर जो विवाद चल रहा है यह गंभीर विषय है. नसीम अख्तर पर वरिष्ठ नेताओं ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं और मामले की जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि यह है साहस की बात है अन्यथा किसी भी राजनीतिक दल में मामले को छुपाया जाता है. यह कांग्रेस के नेताओं का ही साहस और विचारधारा है. कांग्रेस के नेताओं में पारदर्शिता रहनी चाहिए.

नसीम अख्तर के पति और देवर पर भ्रष्टाचार का आरोप है. यह जांच का विषय है. सरकार और पार्टी को इन आरोपों को गंभीरता से लेते हुए विचार करना चाहिए. जनता के बीच कांग्रेस की छवि साफ और स्वच्छ बनी रहे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रभा ठाकुर ने कहा कि नसीम अख्तर ने पहला चुनाव लड़ा तब मैं उनके साथ पुष्कर क्षेत्र में गई थी तब जनता के साथ उनका जुड़ाव देखा था. उसके बाद पुष्कर क्षेत्र में नसीम अख्तर को जानकारी नहीं होगी लेकिन मुझे इस बारे में जानकारी है जब मैं वहां गई तो मुझे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बताया कि नसीम अख्तर के पति और उनके देवर का व्यवहार लोगों के साथ ठीक नहीं है वह गुस्से से लोगों से बात करते हैं.

पढ़ें नसीम अख्तर का राठौड़ पर वार : आज मैं, मेरा परिवार और कार्यकर्ता देंगे गिरफ्तारी

कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आरोप भी लगाए कि वह हर मामले में लेनदेन करते हैं. मैं समझ नहीं पाई कि उन आरोपों में कितनी सच्चाई है लेकिन अब कांग्रेस के नेताओं ने मांग उठाई है. पार्टी के सामने विधानसभा चुनाव भी है. पार्टी की विचारधारा को लेकर सोनिया गांधी हमेशा कहती रही है कि सार्वजनिक जीवन में स्वच्छता और स्पष्टता होनी चाहिए. नसीम अख्तर के मामले में जांच हो जाए तो जनता के सामने सच्चाई सामने आनी चाहिए. मैंने कहा कि 7 दिन में नसीम अख्तर के खिलाफ मुकदमा वापस नहीं लिया गया तो यह ट्रेलर है फिर पूरा अजमेर जाम होगा.

नसीम अख्तर के समर्थन में सैकड़ों महिलाओं का प्रदर्शन : पूर्व मंत्री और पीसीसी उपाध्यक्ष नसीम अख्तर के समर्थन में बुधवार को बड़ी संख्या में महिलाओं ने जिला मुख्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया. महिलाओं का आरोप है कि नसीम अख्तर के खिलाफ बदले की भावना से झूठा मुकदमा दर्ज करवाया गया है. महिलाओं के प्रदर्शन में खास बात यह रही कि महिलाएं अपने साथ प्रियंका गांधी का पोस्टर बैनर भी साथ लेकर पहुंची. जिन पर लिखा था लड़की हूं लड़ सकती हूं. प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने सीएम अशोक गहलोत के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर नसीम अख्तर और उनके परिवार एवं समर्थकों के खिलाफ दर्ज मुकदमे को वापस लेने की मांग की है. साथ ही विकास अधिकारी विजय सिंह के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग उठाई है.

पूर्व सांसद प्रभा ठाकुर

अजमेर. अजमेर से पूर्व सांसद और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रभा ठाकुर ने नसीम अख्तर, उनके पति इंसाफ अली और पुत्र अरशद समेत 20 कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज मुकदमे में निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है. उन्होंने कहा कि जनता में कांग्रेस की छवि स्वच्छ जाए इसके लिए आवश्यक है कि जांच से दूध का दूध पानी का पानी होना चाहिए. इधर बुधवार को पूर्व मंत्री एवं पीसीसी उपाध्यक्ष नसीम अख्तर के पक्ष में सैकड़ों महिलाओं ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया.

अजमेर से पूर्व सांसद और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रभा ठाकुर ने पूर्व मंत्री और पीसीसी उपाध्यक्ष नसीम अख्तर उनके पति इंसाफ अली पुत्र अरशद और 20 कार्यकर्ताओं के खिलाफ अजमेर के सिविल लाइंस थाने में दर्ज मुकदमे में निष्पक्ष जांच की मांग की है. कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रभा ठाकुर ने अपना बयान जारी करते हुए कहा कि पुष्कर की पूर्व विधायक नसीम अख्तर को लेकर जो विवाद चल रहा है यह गंभीर विषय है. नसीम अख्तर पर वरिष्ठ नेताओं ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं और मामले की जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि यह है साहस की बात है अन्यथा किसी भी राजनीतिक दल में मामले को छुपाया जाता है. यह कांग्रेस के नेताओं का ही साहस और विचारधारा है. कांग्रेस के नेताओं में पारदर्शिता रहनी चाहिए.

नसीम अख्तर के पति और देवर पर भ्रष्टाचार का आरोप है. यह जांच का विषय है. सरकार और पार्टी को इन आरोपों को गंभीरता से लेते हुए विचार करना चाहिए. जनता के बीच कांग्रेस की छवि साफ और स्वच्छ बनी रहे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रभा ठाकुर ने कहा कि नसीम अख्तर ने पहला चुनाव लड़ा तब मैं उनके साथ पुष्कर क्षेत्र में गई थी तब जनता के साथ उनका जुड़ाव देखा था. उसके बाद पुष्कर क्षेत्र में नसीम अख्तर को जानकारी नहीं होगी लेकिन मुझे इस बारे में जानकारी है जब मैं वहां गई तो मुझे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बताया कि नसीम अख्तर के पति और उनके देवर का व्यवहार लोगों के साथ ठीक नहीं है वह गुस्से से लोगों से बात करते हैं.

पढ़ें नसीम अख्तर का राठौड़ पर वार : आज मैं, मेरा परिवार और कार्यकर्ता देंगे गिरफ्तारी

कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आरोप भी लगाए कि वह हर मामले में लेनदेन करते हैं. मैं समझ नहीं पाई कि उन आरोपों में कितनी सच्चाई है लेकिन अब कांग्रेस के नेताओं ने मांग उठाई है. पार्टी के सामने विधानसभा चुनाव भी है. पार्टी की विचारधारा को लेकर सोनिया गांधी हमेशा कहती रही है कि सार्वजनिक जीवन में स्वच्छता और स्पष्टता होनी चाहिए. नसीम अख्तर के मामले में जांच हो जाए तो जनता के सामने सच्चाई सामने आनी चाहिए. मैंने कहा कि 7 दिन में नसीम अख्तर के खिलाफ मुकदमा वापस नहीं लिया गया तो यह ट्रेलर है फिर पूरा अजमेर जाम होगा.

नसीम अख्तर के समर्थन में सैकड़ों महिलाओं का प्रदर्शन : पूर्व मंत्री और पीसीसी उपाध्यक्ष नसीम अख्तर के समर्थन में बुधवार को बड़ी संख्या में महिलाओं ने जिला मुख्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया. महिलाओं का आरोप है कि नसीम अख्तर के खिलाफ बदले की भावना से झूठा मुकदमा दर्ज करवाया गया है. महिलाओं के प्रदर्शन में खास बात यह रही कि महिलाएं अपने साथ प्रियंका गांधी का पोस्टर बैनर भी साथ लेकर पहुंची. जिन पर लिखा था लड़की हूं लड़ सकती हूं. प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने सीएम अशोक गहलोत के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर नसीम अख्तर और उनके परिवार एवं समर्थकों के खिलाफ दर्ज मुकदमे को वापस लेने की मांग की है. साथ ही विकास अधिकारी विजय सिंह के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग उठाई है.

Last Updated : Jun 22, 2023, 11:09 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.