अजमेर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मरीजों को लेकर बुधवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बैठक ली. अधिकांश ने लॉकडाउन लगाने की बजाय कोरोना गाइडलाइन की पालना में सख्ती करवाने की राय दी. वहीं धार्मिक स्थलों से जुड़े लोगों ने भी गाइडलाइन के तहत धार्मिक स्थल में प्रवेश देने का सुझाव दिया.
विश्व प्रसिद्ध तीर्थ नगरी पुष्कर के पुरोहित ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री गहलोत को धार्मिक स्थलों को खोल कर रखने और यहां आने वाले लोगों को सख्ती से गाइडलाइन की पालना करवाने की बात कही.
ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: जयपुर के कांवटिया अस्पताल के कोल्ड स्टोरेज से को-वैक्सीन की 320 डोज चोरी
वहीं दरगाह दीवान के प्रतिनिधि सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने कहा कि दरगाह को बंद करने की बजाय सोशल डिस्टेंसिंग और बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जाए. जबकि अन्य संगठन के पदाधिकारियों ने भी आमजन को जागरूक करके सख्ती करने का सुझाव दिया.