अजमेर. जिले के आगरा गेट पर चल रहे एलिवेटेड रोड के कार्यों के कारण काफी रास्ते को ब्लॉक कर रखा है. जिसके कारण चूड़ी बाजार, आगरा गेट, कचहरी रोड, तोपदड़ा, गांधी भवन, रेलवे स्टेशन और मार्टिण्डल ब्रिज तक जाम का असर बना रहता है.
ऐसा ही जाम रविवार को देखने को मिला. जहां रेलवे स्टेशन से कचहरी रोड तक वाहनों की लंबी कतारें लग गई. यह जाम लगभग 2 घंटे तक रही जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. स्मार्ट सिटी अजमेर में जाम लगना आम बात हो चुका है. जब तक एलिवेटेड रोड का काम पूरा नहीं हो जाता है तब तक लोगों को इस परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
स्थानीय निवासी विनोद ने जानकारी देते हुए कहा कि बस स्टैंड गेस्ट को छोड़ना था. लेकिन उसमें भी काफी समय लगा. जाम के समय कोई भी पुलिस अधिकारी वहां मौजूद नहीं था. अगर जाम के समय ट्रैफिक पुलिस कर्मी भी समय पर आते तो जाम ज्यादा समय तक नहीं लगता.