अजमेर. ईटीवी भारत की टीम ने श्रीनगर ग्राम पंचायत का जायजा लिया. जहां श्रीनगर थाना पुलिस न केवल हाइवे की निगरानी कर रही है. बल्कि हाइवे के दोनों ओर बसें श्रीनगर गांव की हर गली कूचों पर भी ड्रोन से नजरें जमाये हुए है.
कोरोना महामारी के चलते किये गए लॉकडाउन को कई लोग गंभीरता से नहीं लेते हैं. ऐसे लोग बेपरवाह होकर लॉकडाउन का उल्लंघन करते हैं. खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में यह लापरवाही ज्यादा देखने को मिलती है. ग्रामीण क्षेत्र काफी विस्तृत है. वहीं हर गली कूचे पर निगरानी पुलिस के लिए भी सम्भव नहीं है. थानों में नफरी कम और गांवों की संख्या अधिक है.
यह भी पढ़ेंः अजमेरः लॉकडाउन के बीच कुछ क्षेत्रों को राहत, कलेक्टर ने वीसी कर दी जानकारी
ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में ड्रोन की मदद से लॉकडाउन में बेपरवाह लोगों पर नजर रखना पुलिस के लिए कारगर साबित हो रहा है. ईटीवी भारत ने श्रीनगर ग्राम पंचायत का जायजा लिया. श्रीनगर पंचायत समिती में 40 से अधिक ग्राम पंचायत है. वहीं श्रीनगर ग्राम पंचायत की आबादी भी 15 हजार से अधिक है.
श्रीनगर गांव हाइवे के दोनों और बसा हुआ है. ऐसे में लॉकडाउन के दौरान गांव की हर गली के निगरानी रखना पुलिस के लिए चुनौती है. इस चुनौती से पार पाने के लिए श्रीनगर थाने के एसएचओ प्रभु दयाल ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर अंकुश लगाने के लिए ड्रोन से निगरानी करना शुरू कर दिया.
एसएसओ प्रभु दयाल बताते हैं कि श्रीनगर बड़ा गांव है हाइवे के दोनों ओर बसा हुआ है. ऐसे में ड्रोन से हाइवे के साथ दोनों और गांव की निगरानी हो रही है. बता दें कि ग्रामीण क्षेत्रो में लॉकडाउन की पालना करवाना ड्रोन ने पुलिस के लिए आसान बना दिया है. लॉकडाउन को गंभीरता से नहीं लेने वाले लोग अब पुलिस के ड्रोन को देख घरों में रहने लगे हैं.