ETV Bharat / state

अजमेर दरगाह में खुली दानपेटियां, नोट-सिक्कों की गिनती जारी - अजमेर दरगाह दीवान

ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में रखी गई पेटियां खोली गईं.परिसर में दरगाह दीवान और खादिमों की भी दान पेटियां रखी हैं, जिसमें आने वाला पैसा दरगाह दीवान और खादिमों के हिस्से में आता है. दानपेटियों से निकाली गई राशि की गिनती का काम पूरा होने के बाद इसे कमेटी के बैंक खाते में जमा कराया जाएगा.

अजमेर दरगाह, ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह, जायरीन, Donations box  in Ajmer Dargah,अजमेर खबर
दरगाह में खोली गई दानपेटियां
author img

By

Published : Jan 10, 2020, 9:26 AM IST

अजमेर.शुक्रवार को ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में रखी हुई दान पेटियां खोली गईं.दरगाह कमेटी के स्वामित्व वाली दानपेटियों में नोट और सिक्कों की गिनती का काम शुरू किया गया, जिसमें जायरीन द्वारा बतौर नजराना डाले गए रुपए की गिनती की गई है. राशि लाखों में होने का अनुमान है.

दरगाह में खोली गई दानपेटियां

दरगाह कमेटी की 18 दानपेटियों में दूरदराज से आए लोग रोजाना नोट और सिक्के डालते हैं. हर 2 महीने बाद कमेटी की ओर से दानपेटियों में डाली गई राशि की गिनती कराई जाती है. इसके तहत सभी दानपेटियां खोल दी गयी हैं. दरगाह कमेटी के अधिकारियों और कर्मचारी द्वारा इसकी गिनती शुरू कर दी गयी.

पढ़ें: नवजात बच्चों की मौत मामले में बड़ी साजिश हुई है, समय आने पर सब सामने आएगाः सीएम गहलोत

यह राशि दरगाह के भवनों, जायरीन और यात्रियों की सुविधाओं के लिए विकास कार्यों के लिए खर्च होती है.

अदालत के दखल के बाद खुली थी दानपेटियां

2 साल पहले दरगाह कमेटी को पेटियां खोलने के लिए हाईकोर्ट नेआदेश दिए थे.फिर तत्कालीन नाजिम लेफ्टिनेंट कर्नल मंसूर खान की मौजूदगी में राशि की गिनती कराई गई थी,जिसमें नोटबंदी के दौरान बंद हुए 500 और 1000 के नोट भी मिले थे. दानपेटियों से निकाली गई राशि की गिनती का काम पूरा होने के बाद कमेटी के बैंक खाते में इसे जमा कर दिया जाएगा.

अजमेर.शुक्रवार को ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में रखी हुई दान पेटियां खोली गईं.दरगाह कमेटी के स्वामित्व वाली दानपेटियों में नोट और सिक्कों की गिनती का काम शुरू किया गया, जिसमें जायरीन द्वारा बतौर नजराना डाले गए रुपए की गिनती की गई है. राशि लाखों में होने का अनुमान है.

दरगाह में खोली गई दानपेटियां

दरगाह कमेटी की 18 दानपेटियों में दूरदराज से आए लोग रोजाना नोट और सिक्के डालते हैं. हर 2 महीने बाद कमेटी की ओर से दानपेटियों में डाली गई राशि की गिनती कराई जाती है. इसके तहत सभी दानपेटियां खोल दी गयी हैं. दरगाह कमेटी के अधिकारियों और कर्मचारी द्वारा इसकी गिनती शुरू कर दी गयी.

पढ़ें: नवजात बच्चों की मौत मामले में बड़ी साजिश हुई है, समय आने पर सब सामने आएगाः सीएम गहलोत

यह राशि दरगाह के भवनों, जायरीन और यात्रियों की सुविधाओं के लिए विकास कार्यों के लिए खर्च होती है.

अदालत के दखल के बाद खुली थी दानपेटियां

2 साल पहले दरगाह कमेटी को पेटियां खोलने के लिए हाईकोर्ट नेआदेश दिए थे.फिर तत्कालीन नाजिम लेफ्टिनेंट कर्नल मंसूर खान की मौजूदगी में राशि की गिनती कराई गई थी,जिसमें नोटबंदी के दौरान बंद हुए 500 और 1000 के नोट भी मिले थे. दानपेटियों से निकाली गई राशि की गिनती का काम पूरा होने के बाद कमेटी के बैंक खाते में इसे जमा कर दिया जाएगा.

Intro:अजमेर/अजमेर ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में रखी दान पेटियां खोली गई दरगाह कमेटी के स्वामित्व वाली दानपेटिया में नोट और सिक्कों की गिनती का काम शुरू किया गया जिसमें जायरीन द्वारा बतौर नजराना डाले गए रुपए की गिनती की गई है राशि लाखों में होने का अनुमान है ख्वाजा साहब की दरगाह में दानपेटी रखी हुई है दरगाह कमेटी की 18 दानपेटीयो में दूर- दराज कर लोग नजराना नोट और सिक्के डालते हैं जहां पर प्रत्येक 2 महीने बाद कमेटी द्वारा राशि की गिनती कराई जाती है इसके तहत सभी दानपेटिया खोल दी गयी है दरगाह कमेटी के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा इसकी गिनती शुरू कर दी गयी



दीवान खादिम की भी है पेटिया

परिसर में दरगाह दीवान और खादीमो की भी दान पेटीया रखी है जिसमें आने वाला नजराना दरगाह दीवान और खादिमो के हिस्से में आता है


कमेटी के खाते में जमा होगी राशि

नाजिम शकील अहमद ने जानकारी देते बताया की दानपेटीयो से निकली राशि की गिनती का काम पूरा होने के बाद से कमेटी के बैंक खाते में इसे जमा करवाया जाएगा यह राशि दरगाह के भवनों जायरीन और यात्रियों की सुविधाओं के लिए विकास कार्यों के लिए खर्च होती है



अदालत के दखल के बाद खुली थी दानपेटियां

2 साल पहले दरगाह कमेटी को पेटिया खोलने के लिए हाईकोर्ट ने आदेश दिए थे तत्कालीन नाजिम लेफ्टिनेंट कर्नल मंसूर खान की मौजूदगी में राशि की गिनती कराई गई थी जिसमें नोटबंदी के दौरान बंद हुए 500 और 1000 के नोट भी में मिले थे



बाईट-शकील अहमद नाजिमBody:अजमेरConclusion:अजमेर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.