अजमेर. रेलवे स्टेशन पर पार्किंग के इंतजाम को लेकर बुधवार को नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे यूनियन के कर्मचारियों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. वहीं, प्रदर्शन के साथ रेलवे प्रशासन और जिला प्रशासन से इस मामले को लेकर ध्यान देने की मांग की है. रेलवे स्टेशन पर बने स्टाफ के पार्किंग के जगह पर गंदगी और मवेशियों का जमावड़ा रहता है.
प्रदर्शन कर रहे रेलवे कर्मचारियों ने बताया कि स्टेशन के पास जो पार्किंग बनाई गई है, वहां बाहर के लोग आकर अपने वाहन खड़े करते हैं, जिससे कर्मचारी को इससे भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही स्टेशन कर्मचारियों को पार्किंग के आसपास साफ-सफाई के लिए भी परेशान होना पड़ता है.
ये पढ़ें: केंद्रीय दल ने अतिवृष्टि से प्रभावित इलाकों का किया दौरा...ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग
रेलवे कर्मचारी ने डीआरएम और जिला प्रशासन को उनकी मांग जल्द पूरी करने के लिए कहा है. साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. वहीं, मंडल सचिव अरुण गुप्ता ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर पार्किंग को लेकर अव्यवस्था फैली हुई है. माल गोदाम की तरफ रेल कर्मचारियों के लिए बने पार्किंग स्थल पर गंदगी का फैली रहती है, साथ ही आसपास मवेशी विचरण करते रहते हैं. जिससे रेलवे कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.