ETV Bharat / state

ब्यावर में पत्थरों से कुचला मिला अधेड़ का शव...जांच में जुटी पुलिस

अजमेर के ब्यावर में शुक्रवार सुबह जगंल के रास्ते पर 52 वर्षीय अधेड़ का शव मिला. घटना की जानकारी लगते ही आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से मृतक के बारे में जानकारी ली. जिसके बाद मृतक की पहचान सांकेत नगर हाउसिंग बोर्ड सेक्टर चार निवासी रमेश के रूप में हुई.

ब्यावर में मिला अधेड़ का शव, Dead body found in Beawar
ब्यावर में मिला अधेड़ का शव
author img

By

Published : Jan 15, 2021, 5:46 PM IST

ब्यावर (अजमेर). क्षेत्र के टाटगढ़ रोड आशापुरा माता मंदिर स्थित जगंल के रास्ते में अधेड़ पुरूष का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह जगंल के रास्ते पर 52 वर्षीय अधेड़ का शव मिला.

ब्यावर में मिला अधेड़ का शव

क्षेत्रवासियों की सूचना पर सिटी थानाधिकारी संजय शर्मा, प्रशिक्षु आरपीएस रमेश शर्मा, एएसआई सुरेन्द्र सिंह मय जाब्ते मौके पर पहुंचे. उधर शव मिलने की सूचना के बाद मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से मृतक के बारे में जानकारी ली. जिसके बाद मृतक की पहचान सांकेत नगर हाउसिंग बोर्ड सेक्टर चार निवासी रमेश के रूप में हुई.

मौके पर पहुंचे मृतक के पुत्र सुनील कुमार विधानी ने शव की शिनाख्त की. मौका परिस्थिति के अनुसार मृतक का सिर पत्थरों से कुचला हुआ था. शव की पहचान उसके कपड़ों के आधार पर हुई. सिटी थाने के एएसआई सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया और मौका हालात के अनुसार किसी अज्ञात ने इसकी हत्या कर पहचान मिटाने के लिए उसके सिर को पत्थरों से कुचल दिया.

पुलिस ने मृतक की पहचान होने के बाद शव को कब्जे में लेकर राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. जहां परिजनों की उपस्थिति में पंचनामा तैयार कर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा. सिटी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें- भाजपा ने युवाओं को दरकिनार किया, इसलिए जनता ने नकारा दिया: विधायक रामलाल मीणा

एफएसएल टीम के सदस्यों ने मौके पर पहुंचकर आसपास से साक्ष्य एकत्रित किए. जानकारी मिली है कि मृतक शारारिक रूप से विकलांग था. जिसके कारण उसे चलने फिरने में परेशानी होती थी. मृतक एक लकड़ी के सहारे इधर-इधर घूमता था. मृतक की लकड़ी की स्टीक घटनास्थल से करीब एक सौ मीटर की दूरी मिली है.

ब्यावर (अजमेर). क्षेत्र के टाटगढ़ रोड आशापुरा माता मंदिर स्थित जगंल के रास्ते में अधेड़ पुरूष का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह जगंल के रास्ते पर 52 वर्षीय अधेड़ का शव मिला.

ब्यावर में मिला अधेड़ का शव

क्षेत्रवासियों की सूचना पर सिटी थानाधिकारी संजय शर्मा, प्रशिक्षु आरपीएस रमेश शर्मा, एएसआई सुरेन्द्र सिंह मय जाब्ते मौके पर पहुंचे. उधर शव मिलने की सूचना के बाद मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से मृतक के बारे में जानकारी ली. जिसके बाद मृतक की पहचान सांकेत नगर हाउसिंग बोर्ड सेक्टर चार निवासी रमेश के रूप में हुई.

मौके पर पहुंचे मृतक के पुत्र सुनील कुमार विधानी ने शव की शिनाख्त की. मौका परिस्थिति के अनुसार मृतक का सिर पत्थरों से कुचला हुआ था. शव की पहचान उसके कपड़ों के आधार पर हुई. सिटी थाने के एएसआई सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया और मौका हालात के अनुसार किसी अज्ञात ने इसकी हत्या कर पहचान मिटाने के लिए उसके सिर को पत्थरों से कुचल दिया.

पुलिस ने मृतक की पहचान होने के बाद शव को कब्जे में लेकर राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. जहां परिजनों की उपस्थिति में पंचनामा तैयार कर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा. सिटी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें- भाजपा ने युवाओं को दरकिनार किया, इसलिए जनता ने नकारा दिया: विधायक रामलाल मीणा

एफएसएल टीम के सदस्यों ने मौके पर पहुंचकर आसपास से साक्ष्य एकत्रित किए. जानकारी मिली है कि मृतक शारारिक रूप से विकलांग था. जिसके कारण उसे चलने फिरने में परेशानी होती थी. मृतक एक लकड़ी के सहारे इधर-इधर घूमता था. मृतक की लकड़ी की स्टीक घटनास्थल से करीब एक सौ मीटर की दूरी मिली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.