अजमेर. सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में मतगणना पेटियां जिला मुख्यालय जी भवन से महाविद्यालय में सुरक्षा जाब्ते के बीच पहुंच चुकी है. जहां पेटियों को लाल बहादुर शास्त्री भवन में रखवाया गया है. महाविद्यालय प्राचार्य एम एल अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 11 बजे मतगणना को शुरू कर दिया जाएगा. जहां अध्यक्ष पद के लिए लाल बहादुर शास्त्री भवन में मतगणना होगी. वहीं संयुक्त सचिव उपाध्यक्ष पद के लिए लाल बहादुर शास्त्री भवन से प्रथम तल के कमरों में मतगणना की जाएगी.
इस मतगणना को देखते हुए प्राचार्य द्वारा 48 महाविद्यालय के कर्मचारियों को लगाया गया है. जो कि मतगणना स्थल पर खासतौर से ध्यान रखेंगे कि मतगणना के समय किसी प्रकार से व्यवधान पैदा ना हो. उसके साथ ही प्राचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि मतगणना स्थल के अंदर सिर्फ प्रत्याशी मौजूद रहेंगे. उसके अलावा किसी भी छात्र नेता को अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें. राजसमंद में मंगलवार रात से बारिश का दौर जारी, फसलों को होगा फायदा
कॉलेज प्राचार्य ने बताया कि मतगणना को देखते हुए महाविद्यालय में बुधवार को अवकाश रखा गया है. जिसके चलते मतगणना के समय किसी तरह का व्यवधान न पड़े.सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में सुरक्षा जाप्ता भी तैनात कर दिया गया है. वहीं मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह, प्रशिक्षु आईपीएस हर्षवर्धन अग्रवाल, क्लॉक टावर थाना प्रभारी सूर्यभान सिंह सहित पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए हैं. वहीं मतगणना को लेकर खास ध्यान रखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें. छात्र संघ चुनाव 2019: आज होगा भावी छात्र नेताओं के किस्मत का फैसला
वहीं सरिता सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जाप्ता महाविद्यालय में तैनात कर दिया गया है. हालांकि मतगणना के दिन महाविद्यालय के बाहर यातायात बाधित ना हो, उसके लिए व्यवस्था की गई है. अगर छात्र नेताओं द्वारा या छात्रों द्वारा किसी तरह का व्यवधान पैदा किया जाता है तो उसके हिसाब से कार्य किया जाएगा.