ETV Bharat / state

वन टाइम रजिस्ट्रेशन में संशोधन: 5 से 14 नवंबर तक अभ्यर्थी इन प्रविष्टियों में कर सकते हैं संशोधन - राजस्थान लोक सेवा आयोग

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राज्य की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए किए गए वन टाइम रजिस्ट्रेशन में संशोधन का एक और मौका दिया (Correction in one time registration form) है. अभ्यर्थी 5 से 14 नवंबर तक अपने रजिस्ट्रेशन में नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि और जेंडर डिटेल को अपडेट कर सकते हैं. इसके लिए 500 रुपए शुल्क चुकाना होगा.

Correction in one time registration form begins from Nov 5 till 14th November
वन टाइम रजिस्ट्रेशन में संशोधन: 5 से 14 नवंबर तक अभ्यर्थी इन प्रविष्टियों में कर सकते हैं संशोधन
author img

By

Published : Nov 2, 2022, 8:06 PM IST

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से वन टाइम रजिस्ट्रेशन में एक बार फिर से संशोधन का अवसर दिया गया है. 5 से 14 नवंबर तक अभ्यर्थी नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि और जेंडर में संशोधन कर (Dates for correction in one time registration) पाएंगे.

आयोग सचिव एचएल अटल ने बताया कि आयोग की ओर से पूर्व में 24 जून से 24 जुलाई 2022 तक वन टाइम रजिस्ट्रेशन की मुख्य प्रविष्टियों में संशोधन का निशुल्क अवसर दिया गया था. इसके बाद भी वन टाइम रजिस्ट्रेशन की मुख्य प्रविष्टियों में संशोधन के अभ्यावेदन आयोग को मिल रहे हैं. इसको देखते हुए आयोग की ओर से वन टाइम रजिस्ट्रेशन में अभियर्थी का नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि और जेंडर में संशोधन का सशुल्क अवसर दिया जा रहा है.

पढ़ें: RPSC: वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा 2022 के अभ्यर्थियों को प्रविष्टियों में ऑनलाइन संशोधन का अवसर

आगामी माह प्रस्तावित परीक्षाओं के आवेदन पत्रों में ही होगा संशोधन: उन्होंने बताया कि मूल दस्तावेजों के अनुसार वन टाइम रजिस्ट्रेशन की इन प्रविष्टियों को सिंक्रोनाइज करने के लिए ईमित्र या ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से 500 रुपए शुल्क देना होगा. वन टाइम रजिस्ट्रेशन में अभ्यर्थियों की ओर से संशोधित की जाने वाली प्रविष्टियों में आगामी माह से प्रस्तावित परीक्षाओं के आवेदन पत्रों में ही संशोधन होगा. पूर्व में आयोजित की जा चुकी परीक्षाओं के आवेदन पत्रों में कोई संशोधन नहीं होगा.

पढ़ें: स्कूलों में अर्धवार्षिक और वरिष्ठ अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा की तारीखों में टकराव, शिक्षकों ने की ये मांग

प्रविष्टियां सिंक्रोनाइज करने का यह अंतिम अवसर: उन्होंने बताया कि आयोग की ओर से जनवरी 2022 से वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया लागू की गई थी. वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में जनाधार, आधार कार्ड के विकल्प का चुनाव करने पर सिस्टम की ओर से जनाधार या आधार कार्ड में दर्ज विवरण को स्वतः दर्ज किया जाता है. इस जानकारी के आधार पर ही वन टाइम रजिस्ट्रेशन का यूनिक नंबर जनरेट होता है. वन टाइम रजिस्ट्रेशन की मुख्य प्रविष्टियों को दस्तावेजों में अंकित विवरण के समरूप प्रविष्टियां सिंक्रोनाइज करने का यह अंतिम अवसर है. इसके बाद इन प्रविष्टियों में किसी प्रकार का कोई संशोधन संभव नहीं होगा.

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से वन टाइम रजिस्ट्रेशन में एक बार फिर से संशोधन का अवसर दिया गया है. 5 से 14 नवंबर तक अभ्यर्थी नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि और जेंडर में संशोधन कर (Dates for correction in one time registration) पाएंगे.

आयोग सचिव एचएल अटल ने बताया कि आयोग की ओर से पूर्व में 24 जून से 24 जुलाई 2022 तक वन टाइम रजिस्ट्रेशन की मुख्य प्रविष्टियों में संशोधन का निशुल्क अवसर दिया गया था. इसके बाद भी वन टाइम रजिस्ट्रेशन की मुख्य प्रविष्टियों में संशोधन के अभ्यावेदन आयोग को मिल रहे हैं. इसको देखते हुए आयोग की ओर से वन टाइम रजिस्ट्रेशन में अभियर्थी का नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि और जेंडर में संशोधन का सशुल्क अवसर दिया जा रहा है.

पढ़ें: RPSC: वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा 2022 के अभ्यर्थियों को प्रविष्टियों में ऑनलाइन संशोधन का अवसर

आगामी माह प्रस्तावित परीक्षाओं के आवेदन पत्रों में ही होगा संशोधन: उन्होंने बताया कि मूल दस्तावेजों के अनुसार वन टाइम रजिस्ट्रेशन की इन प्रविष्टियों को सिंक्रोनाइज करने के लिए ईमित्र या ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से 500 रुपए शुल्क देना होगा. वन टाइम रजिस्ट्रेशन में अभ्यर्थियों की ओर से संशोधित की जाने वाली प्रविष्टियों में आगामी माह से प्रस्तावित परीक्षाओं के आवेदन पत्रों में ही संशोधन होगा. पूर्व में आयोजित की जा चुकी परीक्षाओं के आवेदन पत्रों में कोई संशोधन नहीं होगा.

पढ़ें: स्कूलों में अर्धवार्षिक और वरिष्ठ अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा की तारीखों में टकराव, शिक्षकों ने की ये मांग

प्रविष्टियां सिंक्रोनाइज करने का यह अंतिम अवसर: उन्होंने बताया कि आयोग की ओर से जनवरी 2022 से वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया लागू की गई थी. वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में जनाधार, आधार कार्ड के विकल्प का चुनाव करने पर सिस्टम की ओर से जनाधार या आधार कार्ड में दर्ज विवरण को स्वतः दर्ज किया जाता है. इस जानकारी के आधार पर ही वन टाइम रजिस्ट्रेशन का यूनिक नंबर जनरेट होता है. वन टाइम रजिस्ट्रेशन की मुख्य प्रविष्टियों को दस्तावेजों में अंकित विवरण के समरूप प्रविष्टियां सिंक्रोनाइज करने का यह अंतिम अवसर है. इसके बाद इन प्रविष्टियों में किसी प्रकार का कोई संशोधन संभव नहीं होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.