किशनगढ़ (अजमेर). मार्बल सिटी किशनगढ़ के जयपुर रोड़ स्थित कृषि उपज मंडी में बुधवार को उस समय बवाल खड़ा हो गया. जब मूंग के मूल्य को लेकर किसान और व्यापारी दोनों आमने-सामने हो गए. गुस्साए किसानों ने व्यापारी के साथ मारपीट के बाद दुकानों में तोड़फोड़ की, जिसके बाद मौके पर माहौल गरमा गया. सूचना मिलने पर मदनगंज और गांधी नगर थाना पुलिस कृषि उपज मंडी पहुंची और समझाइश की कोशिश की. लेकिन मामला बढ़ता देख किशनगढ़ उपखंड अधिकारी श्यामा राठौड़ भी मौके पर पहुंची और व्यापारियों और किसानों को बैठाकर समझाइश की, लेकिन समझाइश से बात नहीं बनी. जिसके चलते व्यापारी एक दिन तुलाई बन्द कर विरोध करेंगे.
गौरतलब है कि कृषि उपज मंडी में व्यापारियों के दो गुटों के चलते कई बार इस तरह के हालात हो जाते हैं. जहां व्यापारियों का एक गुट दूसरे व्यापारियों से अनाज का अलग मूल्य देता है. बता दें कि किसानों द्वारा की गई मारपीट से आहत व्यापारियों ने तुलाई से इनकार कर दिया. वहीं श्यामा राठौड़ ने बताया कि मूंग के भाव को लेकर व्यापारियों और किसानों में विवाद हो गया था. जिसके बाद व्यापारियों और किसानों से बातचीत की है. जिसमें एक दिन ऑक्शन नहीं होने का फैसला लिया गया है. आगे इस तरह की घटना ना हो इसके लिये मंडी प्रशासन को और व्यापार मण्डल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें : नगरीय निकाय चुनाव: आज खुलेगा आरक्षण लॉटरी का पिटारा, तय होगा कौन सा वार्ड किसके लिए रिजर्व
इस दौरान एसडीएम श्यामा राठौड़ ने व्यापारियों से एक होकर काम करने की अपील भी की. फिलहाल बीच का रास्ता निकाल वीडियोग्राफी करवा विवाद को शांत करने की कोशिश की गई है. वहीं इस घटना पर भाजपा के युवा नेता विकास चौधरी ने कहा कि व्यापारियों से और किसानों से चर्चा की गई है. किसानों को पहले ही मौसम की मार मिली है. किसानों के साथ अहित न हो इसको लेकर चर्चा कर समझाइश की है. फिलहाल एक दिन मंडी में ऑक्शन नहीं होगा. विवाद को सुलझाने की कोशिश जारी है.