ETV Bharat / state

श्रीनिवास बीवी के पुष्कर दौरे के दौरान आपस में भिड़े कांग्रेसी, दो गुटों में जमकर चले लात-घूंसे - rajasthan political news

प्रदेश कांग्रेस में चल रही आपसी खींचतान के बीच अब ब्लॉक स्तर पर कांग्रेस की आपसी फाड़ राष्ट्रीय नेताओं के सामने जग जाहिर हो रही है. राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी दो दिन के राजस्थान दौरे पर हैं. रविवार को श्रीनिवास बीवी (Srinivas BV visit to Pushkar) जगत पिता ब्रह्मा मंदिर के दौरे पर आए. इस दौरान कांग्रेस के दो गुट आपस में भिड़ गए.

Srinivas BV visit to Pushkar  श्रीनिवास बीवी
श्रीनिवास बीवी के स्वागत के दौरान मारपीट
author img

By

Published : Aug 15, 2021, 7:34 PM IST

Updated : Aug 15, 2021, 8:01 PM IST

पुष्कर (अजमेर). तीर्थ नगरी पुष्कर में दो गुटों में विभाजित हो रखी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की खींचतान लड़ाई मारपीट तक पहुंच गई. युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी के स्वागत को लेकर ब्रह्मा मंदिर (Brahma Temple Pushkar) के बाहर कांग्रेस के दो गुट आपस में भिड़ (fight between congressmen) गए. इस दौरान दोनों गुटों में जमकर मारपीट हुई. वहां पर मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने दोनों गुटों को समझा-बुझाकर शांत किया.

इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस एसडीएम सुखाराम पिंडेल और तहसीलदार अरविंद कविया मौके पर पहुंच गए. ब्रह्मा मंदिर के बाहर पूर्व पालिका अध्यक्ष दामोदर शर्मा के नेतृत्व में और पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री नसीम अख्तर के नेतृत्व में कार्यकर्ता अलग-अलग स्थानों पर खड़े थे. इसी दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष के पहले स्वागत को लेकर दोनों गुट आपस में भिड़ गए.

श्रीनिवास बीवी के स्वागत के दौरान मारपीट

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पहुंचने के बाद भी दोनों गुटों में आपस में मारपीट लातें और घूंसे चलते रहे. जिसके चलते उनकी गाड़ियों को आगे ही रोक दिया गया. फिर लड़ाई बंद होने के बाद दोनों गुटों ने अलग-अलग यूवा कांग्रेस अध्यक्ष का स्वागत कर एक दूसरे की शिकायत की.

यह भी पढ़ें. तेजस्वी सूर्या ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा-किसानों को लेकर भ्रम फैला रहे हैं कुछ लोग

इस दौरान लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और माहौल बिगड़ता देख युवा कांग्रेस के अध्यक्ष को ब्रह्म घाट पर सरोवर की पूजा-अर्चना करने के बाद परिक्रमा मार्ग से ही रवाना कर दिया. जिसके बाद में प्रेमप्रकाश आश्रम में यूथ कांग्रेस के सम्मेलन में शामिल हुए जहां कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया.

पत्रकरों से बातचीत के दौरान श्रीनिवास बीवी ने केंद्र सरकार पर कोरोना काल के दौरान प्रभावी कदम नहीं उठाने का आरोप लगाते हुए केंद्र की भाजपा सरकार को घेरा. इस दौरान कांग्रेस के अजमेर से सासंद प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे.

पुष्कर (अजमेर). तीर्थ नगरी पुष्कर में दो गुटों में विभाजित हो रखी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की खींचतान लड़ाई मारपीट तक पहुंच गई. युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी के स्वागत को लेकर ब्रह्मा मंदिर (Brahma Temple Pushkar) के बाहर कांग्रेस के दो गुट आपस में भिड़ (fight between congressmen) गए. इस दौरान दोनों गुटों में जमकर मारपीट हुई. वहां पर मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने दोनों गुटों को समझा-बुझाकर शांत किया.

इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस एसडीएम सुखाराम पिंडेल और तहसीलदार अरविंद कविया मौके पर पहुंच गए. ब्रह्मा मंदिर के बाहर पूर्व पालिका अध्यक्ष दामोदर शर्मा के नेतृत्व में और पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री नसीम अख्तर के नेतृत्व में कार्यकर्ता अलग-अलग स्थानों पर खड़े थे. इसी दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष के पहले स्वागत को लेकर दोनों गुट आपस में भिड़ गए.

श्रीनिवास बीवी के स्वागत के दौरान मारपीट

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पहुंचने के बाद भी दोनों गुटों में आपस में मारपीट लातें और घूंसे चलते रहे. जिसके चलते उनकी गाड़ियों को आगे ही रोक दिया गया. फिर लड़ाई बंद होने के बाद दोनों गुटों ने अलग-अलग यूवा कांग्रेस अध्यक्ष का स्वागत कर एक दूसरे की शिकायत की.

यह भी पढ़ें. तेजस्वी सूर्या ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा-किसानों को लेकर भ्रम फैला रहे हैं कुछ लोग

इस दौरान लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और माहौल बिगड़ता देख युवा कांग्रेस के अध्यक्ष को ब्रह्म घाट पर सरोवर की पूजा-अर्चना करने के बाद परिक्रमा मार्ग से ही रवाना कर दिया. जिसके बाद में प्रेमप्रकाश आश्रम में यूथ कांग्रेस के सम्मेलन में शामिल हुए जहां कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया.

पत्रकरों से बातचीत के दौरान श्रीनिवास बीवी ने केंद्र सरकार पर कोरोना काल के दौरान प्रभावी कदम नहीं उठाने का आरोप लगाते हुए केंद्र की भाजपा सरकार को घेरा. इस दौरान कांग्रेस के अजमेर से सासंद प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Last Updated : Aug 15, 2021, 8:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.