अजमेर. सेवादल का राष्ट्रीय अधिवेशन 15 से 17 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा. सेवादल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के साथ ही कांग्रेस के कई आला नेता और कार्यकर्ता इसमें मौजूद रहेंगे. इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर रविवार को सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष हेम सिंह ने इनडोर स्टेडियम में बैठक के दौरान जिला कार्यकारिणी के कार्यक्रम को लेकर समीक्षा की.
हेम सिंह ने बताया कि आने वाले समय में संगठन और जन सहभागिता, संगठन विस्तार और राष्ट्रीय मुद्दों में सेवादल की भूमिका को लेकर चर्चा की जाएगी. इस कार्यक्रम को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित कई आला नेताओं से संवाद किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:घनश्याम तिवाड़ी के बाद अब अगला कौन? राहुल गांधी के इस करीबी नेता का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में
बता दें, पिछली बार भी ये आयोजन कायड़ विश्राम स्थली में किया गया था जहां पर कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी शिरकत की थी. इस बार कोरोना के चलते विशेष सावधानी बरतने के प्रयासों पर जोर देने की चर्चा भी मीटिंग में की गई. कोरोना वायरस को लेकर भी इस बार विशेष सतर्कता बरती जाएगी.