ब्यावर (अजमेर). क्षेत्र में एनसीसी कैडेट्स के लिए बुधवार को ए सर्टिफिकेट परीक्षा का आयोजन किया गया. उदयपुर से आए प्रशिक्षक सार्जंट शिव सिंह झाला के सानिध्य में शहर के राजकीय पटेल उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित परीक्षा में 37 कैडेट्स ने भाग लिया.
संस्था प्रधान राजेन्द्र जिंदल की निगरानी में कुल पांच सौ अंकों के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया. जिसमें 385 अंक लिखित के और 115 अंक प्रायोगिक परीक्षा के है. सार्जेंट शिव सिंह झाला ने बताया कि उक्त परीक्षा में अजमेर के तीन, ब्यावर का एक, उदयपुर के तीन स्कूल, माउंट आबू और गोगुन्दा स्कूल के एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया.
पढ़ेंः भीलवाड़ा : पंचायत चुनाव को लेकर उत्साह, 'हर आम आदमी का काम कर सके उसे ही चुनेंगे मुखिया'
सार्जंट झाला ने बताया कि वर्तमान में एनसीसी देश के लिए महत्वपूर्ण बन गया है. झाला ने बताया कि युवा के सर्वांगीण विकास के लिए भी एनसीसी आवश्यक है. एनसीसी के माध्यम से विद्यार्थी अपना चरित्र निर्माण करते हुए देश की एकता, अखंडता और अनुशासन को बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते है.