ETV Bharat / state

IT का दुरुपयोग कर बीजेपी सत्ता में आ सकती है तो सदुपयोग कर राजस्थान में सरकार रिपीट क्यों नहीं हो सकती : लोकेश शर्मा

सीएम अशोक गहलोत के विशेष अधिकारी (OSD) लोकेश शर्मा ने कहा कि आईटी के माध्यम से युवाओं को गुमराह कर देश में सरकार बन सकती तो इस आईटी का सदुपयोग कर राजस्थान में सरकार रिपीट क्यों नहीं हो सकती. शर्मा अजमेर में किंग एडवर्ड मेमोरियल के सभागार में युवा संवाद कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित कर रहे थे.

CM OSD Lokesh Sharma
सीएम ओएसडी लोकेश शर्मा
author img

By

Published : Jul 19, 2023, 8:11 PM IST

लोकेश शर्मा ने क्या कहा...

अजमेर. राजस्थान की सियासत युवाओं के इर्द-गिर्द भी घूम रही है. एक ओर बीजेपी की ओर से पेपर लीक प्रकरण और युवा बेरोजगारों को भत्ता नहीं देने के मामले में सरकार पर हमले बोले जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर गहलोत सरकार भी युवाओं को साधने की कोशिश कर रही है. भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने में लगने वाले शुल्क को वन टाइम करने की सरकार ने घोषणा की. वहीं, सीएम गहलोत के ओएसडी जिले और विधानसभा में जाकर युवाओं से संवाद कर रहे हैं.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विशेष अधिकारी लोकेश शर्मा बुधवार को अजमेर के दौरे पर रहे. अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में लोकेश शर्मा ने जियारत की. उसके बाद स्टेशन रोड स्थित किंग एडवर्ड मेमोरियल के सभागार में युवा संवाद कार्यक्रम में शिरकत की. युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि युवा संवाद कार्यक्रम के तहत मेरा प्रयास है कि राजस्थान की हर विधानसभा में जाऊं इस प्रयास में अजमेर 23वां जिला है. इससे पहले 93में विधानसभा में युवा संवाद कार्यक्रम किया जा चुका है. शर्मा ने कहा कि इस युवा संवाद का उद्देश्य युवाओं के सहयोग से हर हाल में वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार की वापसी कराना है. यह केवल युवा साथियों के दम पर संभव हो पाएगा.

पढ़ें : Lokesh Sharma Bikaner Visit : बार-बार बीकानेर दौरे पर आ रहे मुख्यमंत्री के OSD, क्या लड़ना चाहते हैं चुनाव ?

उन्होंने कहा कि युवाओं के कंधे ही हैं जिन पर मुख्यमंत्री की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का जिम्मा है. यही वह युवा साथी हैं जिनमें प्रदेश के हर घर तक पहुंचने की क्षमता है. युवा ठान ले तो प्रदेश में कांग्रेस सरकार की वापसी कराने में वह सक्षम है. युवाओं को संबोधित करते हुए सीएम ओएसडी लोकेश शर्मा ने आह्वान किया कि युवा आज से ही कमर कस लें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाएंगे. कांग्रेस सरकार के कामकाज और जन कल्याणकारी योजना ही है जिनके दम पर आगामी चुनाव में कांग्रेस का हर कार्यकर्ता जनता के बीच में जाएगा. सीएम ओएसडी लोकेश शर्मा के अजमेर पहुंचने पर एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.

गहलोत सरकार की योजनाओं का किया गुणगान : सीएम ओएसडी लोकेश शर्मा ने राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की चर्चा युवा संवाद में की और उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का लाभ गारंटी के साथ सरकार आम जन तक पहुंचा रही है. उन्होंने कहा कि देश भर में सबसे ज्यादा सामाजिक सुरक्षा संबंधी योजनाएं राजस्थान में है. यहां आमजन को महसूस होता है कि सरकार उनके पीछे खड़ी है. सरकार उनकी जिम्मेदारी ले लेगी. शर्मा ने कहा कि देश में ऐसा कोई राज्य नहीं है, जहां गारंटी के साथ कर रहा तो दी जा रही है. एकमात्र राजस्थान प्रदेश है जहां के सीएम अशोक गहलोत ने जनता को गारंटी के साथ राहत दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि 24 अप्रैल से प्रदेश भर में महंगाई राहत शिविर लगाए गए. इन कैंप में एक करोड़ 70 लाख से अधिक परिवार और साढ़े सात करोड़ से ज्यादा गारंटी कार्ड लोगों को वितरित किए जा चुके हैं.

गहलोत जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं : सीएम ओएसडी लोकेश शर्मा ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत जो भी कहते हैं वह करके दिखाते हैं. गहलोत ने कहा था कि 500 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाउंगा वह करके दिखाया. पिछले दिनों जयपुर में 14 लाख लोगों के खाते में 60 करोड़ रुपये राशि भेजी गई. यह रकम गैस सिलेंडर की सब्सिडी के रूप में पात्र व्यक्तियों के खाते में भेजे गए.

लोकेश शर्मा ने क्या कहा...

अजमेर. राजस्थान की सियासत युवाओं के इर्द-गिर्द भी घूम रही है. एक ओर बीजेपी की ओर से पेपर लीक प्रकरण और युवा बेरोजगारों को भत्ता नहीं देने के मामले में सरकार पर हमले बोले जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर गहलोत सरकार भी युवाओं को साधने की कोशिश कर रही है. भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने में लगने वाले शुल्क को वन टाइम करने की सरकार ने घोषणा की. वहीं, सीएम गहलोत के ओएसडी जिले और विधानसभा में जाकर युवाओं से संवाद कर रहे हैं.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विशेष अधिकारी लोकेश शर्मा बुधवार को अजमेर के दौरे पर रहे. अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में लोकेश शर्मा ने जियारत की. उसके बाद स्टेशन रोड स्थित किंग एडवर्ड मेमोरियल के सभागार में युवा संवाद कार्यक्रम में शिरकत की. युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि युवा संवाद कार्यक्रम के तहत मेरा प्रयास है कि राजस्थान की हर विधानसभा में जाऊं इस प्रयास में अजमेर 23वां जिला है. इससे पहले 93में विधानसभा में युवा संवाद कार्यक्रम किया जा चुका है. शर्मा ने कहा कि इस युवा संवाद का उद्देश्य युवाओं के सहयोग से हर हाल में वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार की वापसी कराना है. यह केवल युवा साथियों के दम पर संभव हो पाएगा.

पढ़ें : Lokesh Sharma Bikaner Visit : बार-बार बीकानेर दौरे पर आ रहे मुख्यमंत्री के OSD, क्या लड़ना चाहते हैं चुनाव ?

उन्होंने कहा कि युवाओं के कंधे ही हैं जिन पर मुख्यमंत्री की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का जिम्मा है. यही वह युवा साथी हैं जिनमें प्रदेश के हर घर तक पहुंचने की क्षमता है. युवा ठान ले तो प्रदेश में कांग्रेस सरकार की वापसी कराने में वह सक्षम है. युवाओं को संबोधित करते हुए सीएम ओएसडी लोकेश शर्मा ने आह्वान किया कि युवा आज से ही कमर कस लें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाएंगे. कांग्रेस सरकार के कामकाज और जन कल्याणकारी योजना ही है जिनके दम पर आगामी चुनाव में कांग्रेस का हर कार्यकर्ता जनता के बीच में जाएगा. सीएम ओएसडी लोकेश शर्मा के अजमेर पहुंचने पर एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.

गहलोत सरकार की योजनाओं का किया गुणगान : सीएम ओएसडी लोकेश शर्मा ने राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की चर्चा युवा संवाद में की और उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का लाभ गारंटी के साथ सरकार आम जन तक पहुंचा रही है. उन्होंने कहा कि देश भर में सबसे ज्यादा सामाजिक सुरक्षा संबंधी योजनाएं राजस्थान में है. यहां आमजन को महसूस होता है कि सरकार उनके पीछे खड़ी है. सरकार उनकी जिम्मेदारी ले लेगी. शर्मा ने कहा कि देश में ऐसा कोई राज्य नहीं है, जहां गारंटी के साथ कर रहा तो दी जा रही है. एकमात्र राजस्थान प्रदेश है जहां के सीएम अशोक गहलोत ने जनता को गारंटी के साथ राहत दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि 24 अप्रैल से प्रदेश भर में महंगाई राहत शिविर लगाए गए. इन कैंप में एक करोड़ 70 लाख से अधिक परिवार और साढ़े सात करोड़ से ज्यादा गारंटी कार्ड लोगों को वितरित किए जा चुके हैं.

गहलोत जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं : सीएम ओएसडी लोकेश शर्मा ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत जो भी कहते हैं वह करके दिखाते हैं. गहलोत ने कहा था कि 500 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाउंगा वह करके दिखाया. पिछले दिनों जयपुर में 14 लाख लोगों के खाते में 60 करोड़ रुपये राशि भेजी गई. यह रकम गैस सिलेंडर की सब्सिडी के रूप में पात्र व्यक्तियों के खाते में भेजे गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.