अजमेर . जिले के किशनगढ़ इलाके के मदनगंज थाना क्षेत्र के सिंधी कॉलोनी में देर शाम स्कूटी और बाइक पर सवार होकर आए असामाजिक तत्वों ने एक घर के बाहर हवाई फायरिंग कर दी. जिसके बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा हो गया.
पढ़ें अजमेर : ब्यावर में रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च, जानें क्यों
क्षेत्र वासियों का आरोप है कि 'कश्मीर हमारा है' जैसी नारेबाजी कर फायरिंग कर दी. घटना की सूचना मिलने पर मदनगंज थाना पुलिस मय जाब्ता के घटनास्थल पर पहुंची और पास की ही दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा में वारदात को खंगाला. जिसमें चार युवक हाथ में हथियारनुमा वस्तु लेकर फायरिंग करते नजर आए. मामले ने कुछ ही देर में तूल पकड़ लिया. जिसके बाद मौके पर भाजपा और आरएसएस से जुड़े नेता पहुंच गए और घटना की जमकर निंदा की.
पढ़ें. अजमेर में व्यापारी से हुई 4 लाख 60 हजार की लूट
पुलिस ने एहतियात के तौर पर घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है. पुलिस क्षेत्रवासियों की रिपोर्ट के आधार पर सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. हालांकि पुलिस ने कश्मीर हमारा है जैसे नारेबाजी की बात की पुष्टि नहीं की है. एहतियातन के चलते क्षेत्र में भारी पुलिस बल की तैनाती गई है.