अजमेर. बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन यानी बिग-बी के देश और दुनिया में बड़ी संख्या में प्रशंसक हैं. बुधवार को बिग-बी के 81वें जन्मदिन के मौके पर अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की मजार पर मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश कर उनकी लंबी उम्र और सेहत की दुआ की गई. साथ ही आम जायरीन में मिठाई बांटकर बिग बी का जन्मदिन मनाया गया.
सैयद कुतुबुद्दीन सकी ने बताया कि अमिताभ बच्चन अजमेर दरगाह दो बार आ चुके हैं. 12 वर्ष पहले 'बूढ़ा होगा तेरा बाप' फिल्म के रिलीज होने से पहले बिग बी अजमेर दरगाह में जियारत के लिए आए थे. उन क्षणों को याद करते हुए सकी बताते हैं कि अमिताभ बच्चन जब दरगाह आए थे तब उनके प्रशंसकों से दरगाह खचाखच भर गई थी. भीड़ होने के बावजूद बिग बी विचलित नहीं हुए और उन्होंने सुकून से जियारत की. लौटते समय प्रशंसकों को भी हाथ हिलाकर अभिवादन किया.
बिग-बी की ख्वाजा गरीब नवाज में है गहरी आस्था : सैयद कुतुबुद्दीन सकी ने बताया कि व्यस्तता के कारण अमिताभ बच्चन दरगाह नहीं आ पाते हैं, लेकिन वह अपनी हाजरी लगाने के लिए जरूर कहते हैं. परिवार में मांगलिक कार्य हो या कोई संकट की घड़ी हो बिग बी हमेशा अपने और परिवार के अलावा, उनके चाहने वालों के लिए दुआ करने के लिए जरूर कहते हैं. इसी क्रम में दरगाह में खादिम सैयद कुतुबुद्दीन सकी ने आस्ताने शरीफ में दुआएं की.