ब्यावर (अजमेर). जिले में ब्यावर के निकट जावाजा क्षेत्र स्थित सुरड़िया ग्राम पंचायत के मजरा रेवलिया के जंगल में स्थित एक खदान में भरे पानी में एक मादा पैंथर का शव मिला. जिसका मंगलवार सुबह देलवाड़ा रोड़ स्थित नर्सरी में तीन सदस्यी मेडिकल बोर्ड टीम की ओर से पोस्टमार्टम कर दाह संस्कार किया गया.
वहीं, मंगलवार को वन विभाग के निर्देश पर गठित तीन सदस्यी चिकित्सकों की मेडिकल बोर्ड की टीम ने मृत मादा का पोस्टमार्टम किया. इस दौरान डॉ. जावेद हुसैन, डॉ. साबिर सिंह और डॉ. विश्वास कुमार ने विसरा लेकर जांच के लिए अजमेर स्थित प्रयोगशाला भिजवाया. प्रयोगशाला से पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पैंथर की मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा. हालांकि प्रथम दृष्टया मादा पैंथर की मौत शिकार के दौरान खदान में गिरकर डूबने से ही मानी जा रही है. मेडिकल बोर्ड टीम के सदस्यों ने मृत मादा पैंथर की उम्र डेढ़ साल से उपर बताई है.
मादा पैंथर की मौत की जानकारी के बाद मंगलवार सुबह सहायक वन अधिकारी अजमेर नरेन्द्र सिंह शेखावत भी ब्यावर पहुंचे. शेखावत की मौजूदगी में गिरदावर पांचू सिंह, रेंजर भैरू सिंह भाटी आदि की उपस्थिति में हुए पोस्टमार्टम के बाद पैंथर के शव का अंतिम संस्कार किया गया.
पढ़ें- अजमेर: 65वीं राजस्थान राज्य टेबिल टेनिस प्रतियोगिता-2020 में यूथ आयु वर्ग के हुए रोचक मुकाबले..
रेंजर भैरू सिंह भाटी को ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि रेवलिया के समीप स्थित एक खदान में भरे पानी में पैंथर डूबा हुआ है. सूचना के बाद वो टीम के मौके पर पहुंचे. खदान करीब 80 फीट गहरी होने के कारण पैंथर के शव को निकालने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. करीब दो ढाई घंटे की मशक्कत के बाद पैंथर के शव को बाहर निकाला जा सका. शव के सड़ने और गंध आने के कारण शव के पास जाना भी मुश्किल हो रहा था.